bhajan Lyrics Bhakti- bhakti.lyrics-in-hindi.com
मेरी मैया अम्बे तुमको आसान नही है पाना,
मेरी मैया अम्बे तुमको आसान नही है पाना,
आसान भी इतना है…
आसान भी इतना है के बस पर्दा हटाना,
मेरी मैया अम्बे तुमको आसान नही है पाना।।
ये भेद भी जो कुछ है अपना ही बनाया है,
ये पर्दा भी जो कुछ है अपना ही सजाया है,
अपने ही मन से मैने…
अपने ही मन से मैने जब दूर तुम्हे पाना,
मेरी मैया अम्बे तुमको आसान नही है पाना।।
सब रंग बदलते है सब रूप बदलते है,
ये तन भी बदलता है ये मन भी बदलता है,
पर तुम नही बदलती…
पर तुम नही बदलती आना ना कहीं जाना
मेरी मैया अम्बे तुमको आसान नही है पाना।।
ये भक्त चलते-चलते तेरे दर पे आ गया है,
ये राही चलते-चलते तेरे दर पे आ गया है,
ये द्वार आखरी है..
ये द्वार आखरी है, है आखरी ठिकाना,
मेरी मैया अम्बे तुमको आसान नही है पाना।।
मेरी मैया अम्बे तुमको आसान नही है पाना,
मेरी मैया अम्बे तुमको आसान नही है पाना,
आसान भी इतना है…
आसान भी इतना है के बस पर्दा हटाना,
मेरी मैया अम्बे तुमको आसान नही है पाना।।
Latest bhajans and lyrics in hindi songs and lyric s
Durga Ji Bhajan Lyrics
- मैया तू माता मैं बेटी तेरी
- बेटी जन्मी तो खुल गए भाग
- मेरी आस तूँ है माँ विश्वास तूँ है माँ
- जय भवानी बोल तू जय भवानी बोल
- सहारा है रामजी है तेरा तुम जैसा नहीं दूजा
Pingback: bhakti bhajans lyrics in hindi | lyrics in hindi for bhakti bhajans – bhakti.lyrics-in-hindi.com
Pingback: Raat Maiya ji mere sapne main aayee – bhakti.lyrics-in-hindi.com