bhajan Lyrics Bhakti- bhakti.lyrics-in-hindi.com
आ जाओ और कृपा पा लो हफ्ते में दो बार
मेरे बजरंगी के द्वार मेरे बजरंगी के द्वार
शनिवार को कष्ट कटे मंगल हो मंगलवार
मेरे बजरंगी के द्वार मेरे बजरंगी के द्वार
झूठे रिश्ते झूठे नाते झूठी दुनियादारी
सुख के साथी सब हैं दुःख में ना कोई भागीदारी
ऐसे वक़्त में मिल जाता है जीवन को आधार
मेरे बजरंगी के द्वार मेरे बजरंगी के द्वार
माया आणि जानी है तेरे साथ में कुछ ना जाए
बजरंगी जो कृपा करें तेरी कश्ती पार लगाएं
छोड़ दे साड़ी चिंता प्यारे चिंता है बेकार
मेरे बजरंगी के द्वार मेरे बजरंगी के द्वार
नाम है प्यारा बजरंगी का जनम सुधारे तेरा
सुबह शाम तू रट ले प्यारे जब जब दुःख ने घेरा
मीतू ने जो सपने देखे हो गए वो साकार
मेरे बजरंगी के द्वार मेरे बजरंगी के द्वार
Latest bhajans and lyrics in hindi songs and lyrics collections
Hanuman ji Bhajan Lyrics
- हर घडी राम गुण गाऊं
- बालाजी म्हारे आंगणिये पधारो
- देखो जी हनुमान आया
- वो हनुमान है वो हनुमान है
- बजरंगी नाचे बालाजी नाचे
- मैं हक़ से कहती हूँ बाबा मेरा है
- बालाजी तुम आ जाना
- वीर बलवान का मेरे हनुमान का रुतबा निराला है
- Balaji Darshan Do Mere Bhag Jaga Do Hanuman Bhajan
- Pooja Paavan Kiya Karo Bhajan Kirtan Kiya Karo Hanuman Bhajan
Pingback: balaji bhajan lyrics in hindi – bhakti.lyrics-in-hindi.com