जय श्री राम जय श्री राम
जब तक सूरज सूरज चाँद रहेगा
मेरे राम तेरा नाम तेरा नाम रहेगा
राम जय राम जय जय राम
जय श्री राम जय श्री राम
जिस धरती पे हमने जनम लिया
वो राम की विरासत है
राम ही करता है इस जग के
राम से ही सनातन है
राम से ही सनातन है
तेरे नाम के सहारे होगा बेडा पार
जब तक सूरज सूरज चाँद रहेगा
मेरे राम तेरा नाम तेरा नाम रहेगा
जब तक सूरज सूरज चाँद रहेगा
श्री राम श्री राम राम राम राम
हर घर के आँगन में भक्तो भगवा ध्वज लहराएगा
राम नाम गूँज से विश्व मगन हो जाएगा
तेरे नाम के सहारे कट जाते दुःख तमाम
जब तक सूरज सूरज चाँद रहेगा
मेरे राम तेरा नाम तेरा नाम रहेगा
जब तक सूरज सूरज चाँद रहेगा
Ram Bhajan Lyrics
- मेरे राम तेरा नाम तेरा नाम रहेगा
- दीप जलेंगे घर घर में अब गाएंगे सब भारती
- सब मिलकर बोलो राम राम
- आज राम मेरे घर आए
- वनवास मेरे प्राण का प्यारा चला गया
- 14 वर्षो बाद अवध में जब लोटे श्रीरामजी
- अयोध्या में राम लाला की पावन जन्म भूमि पर
- राम राम बोल सब अयोध्या में जायेंगे
- राम आये हैं मेरे भगवन आये हैं
- Purane Ram Bhajan Lyrics In Hindi
- मंदिर का निर्माण जमाना देख रहा