bhajan Lyrics Bhakti- bhakti.lyrics-in-hindi.com
जय श्री राम जय श्री राम
जब तक सूरज सूरज चाँद रहेगा
मेरे राम तेरा नाम तेरा नाम रहेगा
राम जय राम जय जय राम
जय श्री राम जय श्री राम
जिस धरती पे हमने जनम लिया
वो राम की विरासत है
राम ही करता है इस जग के
राम से ही सनातन है
राम से ही सनातन है
तेरे नाम के सहारे होगा बेडा पार
जब तक सूरज सूरज चाँद रहेगा
मेरे राम तेरा नाम तेरा नाम रहेगा
जब तक सूरज सूरज चाँद रहेगा
श्री राम श्री राम राम राम राम
हर घर के आँगन में भक्तो भगवा ध्वज लहराएगा
राम नाम गूँज से विश्व मगन हो जाएगा
तेरे नाम के सहारे कट जाते दुःख तमाम
जब तक सूरज सूरज चाँद रहेगा
मेरे राम तेरा नाम तेरा नाम रहेगा
जब तक सूरज सूरज चाँद रहेगा
Ram Bhajan Lyrics
- मेरे राम तेरा नाम तेरा नाम रहेगा
- दीप जलेंगे घर घर में अब गाएंगे सब भारती
- सब मिलकर बोलो राम राम
- आज राम मेरे घर आए
- वनवास मेरे प्राण का प्यारा चला गया
- 14 वर्षो बाद अवध में जब लोटे श्रीरामजी
- अयोध्या में राम लाला की पावन जन्म भूमि पर
- राम राम बोल सब अयोध्या में जायेंगे
- राम आये हैं मेरे भगवन आये हैं
- Purane Ram Bhajan Lyrics In Hindi
- मंदिर का निर्माण जमाना देख रहा