bhajan Lyrics Bhakti- bhakti.lyrics-in-hindi.com
सब पूछते है संग क्या तेरे तकदीर चलती है
मैं कहता हु मेरे संग माँ की तस्वीर चलती है
पहले हो माँ की पूजा फिर काम हो कोई दूजा
बाई ऐसी भी क्या भगती लोगो ने मुझसे पुछा
भगतो के चारो और इक लकीर चलती है
मैं कहता हु मेरे संग माँ की तस्वीर चलती है
वो नवरातो का मेला जग आये माँ का हेला
भगती में झूम ते गाते चलता भगतो का रेला
माँ का जय कार लगाते भगतो की भीड़ चलती है
मैं कहता हु मेरे संग माँ की तस्वीर चलती है
सोरव मधुकर क्या रिश्ता हम भगतो का क्या नाता
हम एक ही माँ के बेटे अपनी है पहाड़ी माता
इक दूजे को जोड़े जैसे जंजीर चलती है
मैं कहता हु मेरे संग माँ की तस्वीर चलती है
Latest bhajans and lyrics in hindi songs and lyrics collections
Durga Ji Bhajan Lyrics
- मैं कहता हु मेरे संग माँ की तस्वीर चलती है
- माँ तेरे मंदिरा ते अज लगिया रोनका भारी
- दुर्गे माता आंबे माता तेरी जय जय कार माता
- नाचे नाचे रे माँ का शेर कमाल
- मैया जरुर चली आना मैया खाना खा के जाना
- निक्की जही मन ले तू गल माये मेरिये
- मैया का मंदिर सुहाना लगता है
- दरबार सज गया जय जय माँ
- मैं हूँ मैया का सरवेंट
- durga maa bhajan lyrics in hindi
- कभी माँ के द्वारे पे आकर तो देखो
- चलो रे भगतो माँ के मंदिर जायेगे
- जय काली काली माँ जय जय काली माँ
- ओ मैया मैंने ज्योत जगाई तेरे नाम की
- ज्वाला माँ तेरा द्वारा लागे है हमको प्यारा
- तेरे चरणों की धूल मेरा चन्दन है
- मुझे कोई फ़िक्र नहीं अब है शेरोवाली साथ मेरे
- मैया जगदम्बा माँ कष्ट निपावे
- आई है मैया कालका
Pingback: Nache Sher Maa – bhakti.lyrics-in-hindi.com