मैं तो जपु सदा तेरा नाम सतगुरु दया करो
दया करो कृपा करो
दया करो मेहर करो
मैं तो जपु सदा तेरा नाम सतगुरु दया करो।।
द्वार पे आये भक्त तुम्हारे,
अपनी दया के खोलो द्वारे,
मेरे पूरण हो सब काम सतगुरु दया करो
मैं तो जपु सदा तेरा नाम सतगुरु दया करो।।
भजन कीर्तन गाऊ तुमहरा
निश दिन दर्शन पाऊ तुम्हारा,
मेरे रोम रोम में राम सतगुरु दया करो
मैं तो जपु सदा तेरा नाम सतगुरु दया करो।।
मन मन्दिर में ज्योत जगा दो
मुझको अपना दास बना लो
तेरी चरणों में चारो धाम सतगुरु दया करो
मैं तो जपु सदा तेरा नाम सतगुरु दया करो।।
मैं तो जपु सदा तेरा नाम सतगुरु दया करो
दया करो कृपा करो
दया करो मेहर करो
मैं तो जपु सदा तेरा नाम सतगुरु दया करो।।
- अपने गुरु से क्या मांगू
- सतगुरु तुम्हारी यादें पल पल रुला रही है
- ज्योति से ज्योति जगाओ सद्गुरू
- गुरुजी तुमन बहुत ही निहाल कियो
- तेरा करती रहूं मैं सुबह शाम शुकराना
- ऐसी गुराँ ने पिलाई मैनु होश न रही
- तुमसे ही मिली खुशिया तुम से जिंदगानी है
- मेरे मन दे मंदिर विच वसेया मेरा गुरु रविदास प्यारा
- शुकराना गुरु जी तेरा शुकराना
- आया है आया नव वर्ष आया भक्तों को दाता ने दर्शन दिखाया
- विद्या को जो दान दे ऐसा मानव है भगवान
Pingback: bhajans and lyrics in hindi Pure hindi fonts – bhakti.lyrics-in-hindi.com