मैं नन्दलाल ना भुलाउंगी राणा मारो या छोड़ो,
मारो या छोड़ो राणा मारो या छोड़ो,
मैं नन्दलाल ना भुलाउंगी राणा मारो या छोड़ो,
मारो या छोड़ो राणा मारो या छोड़ो,
श्याम का नाम ना भुलाउँगी,
राणा मारो या छोड़ो।।
पहला प्याला जहर का जो आया,
पहला प्याला जहर का जो आया,
अमृत समझ मैंने कंठ लगाया,
अमृत समझ मैंने कंठ लगाया और
कैसे यूँ ही मर जाउंगी राणा मारो या छोड़ो,
कैसे यूँ ही मर जाउंगी राणा मारो या छोड़ो,
मारो या छोड़ो, राणा मारो या छोड़ो,
मैं नन्दलाल ना भुलाउँगी,
राणा मारो या छोड़ो।। हे हरी
दूजा पिटारा जो नागो का आया,
दूजा पिटारा जो नागो का आया,
शालिग्राम जी का दर्शन पाया,
शालिग्राम जी का दर्शन पाया,
ऐसी झांकी कहाँ पाऊँगी और
राणा मारो या छोड़ो,
मारो या छोड़ो, राणा मारो या छोड़ो,
मैं नन्दलाल ना भुलाउँगी,
राणा मारो या छोड़ो।।
तीजी जो शूलों की सेज बिछाई,
तीजी जो शूलों की सेज बिछाई,
फूलों की खुशबु मेरे मन को भाई,
फूलों की खुशबु मेरे मन को भाई,
फिर क्यों ना सेज सो जाउंगी और
मारो या छोड़ो, राणा मारो या छोड़ो,
राणा मारो या छोड़ो,
मैं नन्दलाल ना भुलाउँगी,
राणा मारो या छोड़ो।।
चौथे चिता में जो मुझको बिठाया,
चौथे चिता में जो मुझको बिठाया,
गिरधर ने मुझको अमर बनाया,
गिरधर ने मुझको अमर बनाया,
ऐसी गोदी का सुख पाऊँगी और
राणा मारो या छोड़ो,
मारो या छोड़ो, राणा मारो या छोड़ो,
मैं नन्दलाल ना भुलाउँगी,
राणा मारो या छोड़ो।।
संतन की संगत में सब सुख पाउंगी,
एक तारा लेके जोगन बन जाउंगी,
ह्रदय में श्याम बसाउंगी,
राणा मारा या छोडो,
राणा मारो या छोड़ो,
मारो या छोड़ो राणा मारो या छोड़ो,
श्याम का नाम ना भुलाउँगी,
राणा मारो या छोड़ो।।
मैं नन्दलाल ना भुलाउंगी,
राणा मारो या छोड़ो,
मारो या छोड़ो राणा मारो या छोड़ो,
श्याम का नाम ना भुलाउँगी,
राणा मारो या छोड़ो।।
सिंगर – श्री चित्र विचित्र महाराज जी
Main Nandlala Na Bhulaungi Rana Maaro Yaa Chhodo
Maaro Yaa Chhodo Rana Maaro Yaa Chhodo
Shyam Ka Naam Na Bhulaungi
Rana Maro Ya Chhodo
- काली कमली वालेया मैं तेरी हाँ सोने नैना वालेया मैं तेरी हाँ
- हमारे श्याम आज दूल्हा बने है
- नैनन में मेरे बस गई श्यामा श्याम की जोड़ी
- तुम्हारे वास्ते मोहन सभी दुःख हम उठाएंगे
- मुझे रास आ गया है तेरे दर पर सर झुकाना
- ऐ मुरली वाले मेरे कन्हैया बिना तुम्हारे तड़प रहे हैं
- वृन्दावन की इन कुंज गलिन में खुशबु बिहारी जी की आती है
- हे राधा रानी मत जइयो तुम दूर