मैं हक़ से कहती हूँ बाबा मेरा है,
मुझे पग पग पे वो देता सहारा है,
जब जब मैंने इसका नाम लिया है
जब जब मैंने इसका नाम लिया है
लाल लंगोटे वाले ने पल में थाम लिया है,
मैं हक़ से कहती हूँ बाबा मेरा है,
मुझे पग पग पे वो देता सहारा है ।।
कहने को तो यूँ सारे ही अपने है,
तेरी वजह से पूरे हुए हर सपने है,
जो कुछ है पास मेरे वो सब तो तुम्हारा है,
मुझे पग पग पे वो देता सहारा है,
जब जब मैंने इसका नाम लिया है
लाल लंगोटे वाले ने पल में थाम लिया है,
मैं हक़ से कहती हूँ बाबा मेरा है,
मुझे पग पग पे वो देता सहारा है ।।
हारे हुए को हर कोई बहलाता है,
केवल तू ही उनका साथ निभाता है,
जो थाम लिया तूने कभी ना वो हारा है,
मुझे पग पग पे वो देता सहारा है,
जब जब मैंने इसका नाम लिया है
लाल लंगोटे वाले ने पल में थाम लिया है,
मैं हक़ से कहती हूँ बाबा मेरा है,
मुझे पग पग पे वो देता सहारा है ।।
बाबुल जैसा मुझको तुमसे प्यार मिला,
मुझको समझने वाला कोई हक़दार मिला,
मेरे इस जीवन को तूने ही तो सँवारा है
मुझे पग पग पे वो देता सहारा है ।।
जब जब मैंने इसका नाम लिया है
लाल लंगोटे वाले ने पल में थाम लिया है,
मैं हक़ से कहती हूँ बाबा मेरा है,
मुझे पग पग पे वो देता सहारा है ।।
मैं हक़ से कहती हूँ बाबा मेरा है,
मुझे पग पग पे वो देता सहारा है ।।
बजरंग बाला बजरंग बाला जाना नहीं
बजरंग बाला बजरंग बाला जाना नहीं
मुझे छोड़ के मुझे छोड़ के।।
जब जब मैंने इसका नाम लिया है
लाल लंगोटे वाले ने पल में थाम लिया है,
मैं हक़ से कहती हूँ बाबा मेरा है,
मुझे पग पग पे वो देता सहारा है ।।