मैया मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है
करती हो मेरी मैया मेरा नाम हो रहा है।।
देखा न देते कुछ भी लेकिन बहुत दिया है
कैसे कहूं ऐ दाती उपकार जो किया है
तेरे नाम का असर अब सरेआम हो रहा है
मैया तेरे नाम का असर अब मैया सरेआम हो रहा है
करती हो मेरी मैया मेरा नाम हो रहा है।।
मेरा मैया आपकी कृपा से सब काम हो रहा है
करती हो मेरी मैया मेरा नाम हो रहा है।।
तेरे नाम का ओ मैया दौलत है जिसने पाई
उसको जहां में जननी कोई कमी न आई
तेरा ध्यान जो लगाया भव पार हो गया है
मैया तेरा ध्यान जो लगाया भाव पार हो गया है
करती हो मेरी मैया मेरा नाम हो रहा है।।
मेरा मैया आपकी कृपा से सब काम हो रहा है
करती हो मेरी मैया मेरा नाम हो रहा है।।
करके दया जो तुमने दर पे मुझे बुलाया
लेकर शरण में अपनी सेवक मुझे बनाया
आंसू से विजयशिव ये चरणों को धो रहा है
मैया आंसू से विजयशिव ये चरणों को धो रहा है
करती हो मेरी मैया मेरा नाम हो रहा है।।
मेरा मैया आपकी कृपा से सब काम हो रहा है
करती हो मेरी मैया मेरा नाम हो रहा है।।
Pingback: jai maa durga bhajan lyrics – bhakti.lyrics-in-hindi.com