सारे हिंदुस्तान को खुशहाल कर दिया,
मोदी और योगी ने कमाल कर दिया।।
धन्य आज धन्य सारा हिंदुस्तान धन्य है,
तीनो लोक धन्य है देवता प्रसन्न है,
राम जी के मंदिर का निर्माण कर दिया,
मोदी और योगी ने कमाल कर दिया।।
सबका साथ सबका विकास कर दिया,
सारा देश एक ये विश्वास कर दिया,
नेताजी के सपने को साकार कर दिया,
मोदी और योगी ने कमाल कर दिया।।
भ्रष्टाचारियों का सूपड़ा साफ कर दिया,
अत्याचारियों का विनाश कर दिया,
काम सारे दुष्टों का तमाम कर दिया,
मोदी और योगी ने कमाल कर दिया।।
स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत मोदी जी का प्राण है,
स्वच्छ मिशन में मेरा इंदौर नंबर वन है,
मामा ने भी बेटियो का मान रख दिया,
मोदी और योगी ने कमाल कर दिया।।
- मोदी और योगी ने कमाल कर दिया
- उठो हिन्द के शेरो जागो माँ ने तुझे
- ये भारत देश मेरा भगवा माये होना है
- जिसने मरना सीखा लिया है
- क़दम क़दम बढ़ाये जा ख़ुशी के गीत गाये जा
- ओ देश मेरे तेरी शान पे
- जय हो भारत माँ
- भारत है पहचान मेरी और तिरंगा शान मेरी
- वन्दे मातरम् हिंदुस्तान मेरी जान है
- लगन तुमसे लगा बैठे जो होगा देखा जाएगा
Pingback: Deshbhakti songs lyrics in hindi – bhakti.lyrics-in-hindi.com