यारों का जो है यार वो है मेरा सांवरिया
करता भक्तों से प्यार वो है मेरा सांवरिया
करे डूबी नैया पार वो है मेरा सांवरिया
यारों का जो है यार……………
जिस जिस पे पद जाती है बाबा तेरी नज़र
फिर क्यों डरे वो दुनिया से करे तू जिसकी फिकर
करता जो बेडा पार वो है मेरा सांवरिया
करता जो भक्तों से प्यार वो है मेरा सांवरिया
करे डूबी नैया पार वो है मेरा सांवरिया
यारों का जो है यार……………
जो भी हार गया दुनिया से आसरा है तेरा
सबके संकट हर ले पल में श्याम सांवरिया मेरा
जिसे पूजे ये संसार वो है मेरा सांवरिया
करता जो भक्तों से प्यार वो है मेरा सांवरिया
करे डूबी नैया पार वो है मेरा सांवरिया
यारों का जो है यार……………
- मन चल वृन्दावन चलिए जित्थे रहंदे सांवल शाम
- सोना सोना रूप बना के मीठी बाँसुरी बजा के
- हर साँस में हो सुमिरन तेरा यूँ बीत जाये जीवन मेरा
- दिल की हर धड़कन से तेरा नाम निकलता है तेरे दर्शन को मोहन तेरा दास तरसता है
- रसिया की रसीली बन जाउंगी रसीली बन जाउंगी
- कान्हा से प्यार का है बंधन
- नैया हमारी मोहन बिन मांझी चल रही है
- बस गए नैनो में बांके बिहारी मेरी तो सारी नींद गयी