ये दिल तेरा दीवाना बता क्या करे
सांवरे तुमको पाना बता क्या करे
सांवरे तुमको पाना बता क्या करे।।
जो भी कहोगे वो ही करूँगा
ये मेरा तुमसे है वादा
अपना तुमको माना अपना तुमको माना
बता क्या करे बता क्या करे
साँवरे तुमको पाना बता क्या करे।।
कहाँ तुम कन्हैया कहाँ मैं कन्हैया
कोई मेल नहीं है लेकिन दिल ना माने
लेकिन दिल ना माने बता क्या करे
साँवरे तुमको पाना बता क्या करे।।
ये दिल तेरा दीवाना बता क्या करे
सांवरे तुमको पाना बता क्या करे।।
Pingback: जब से देखा है बरसाना भूल गए हम सारा जमाना – bhakti.lyrics-in-hindi.com
Pingback: हर सुख का एक ही धाम भजलो कृष्णा कृष्ण राम – bhakti.lyrics-in-hindi.com
Pingback: shayam bhajan Lyrics best – bhakti.lyrics-in-hindi.com