bhajan Lyrics Bhakti- bhakti.lyrics-in-hindi.com
ये फागुन रुत है सुहानी,
चली आ राधा रानी,
खेलेंगे होली हम साथ में,
रंगों से रंगीन देखो,
सारे नजारे हैं,
देखो कितने खूबसूरत,
कितने प्यारे है,
नीले पीले लाल गुलाबी,
रंग प्यारे हैं,
तुमको जो भी प्यारे हैं,
वह रंग सारे हैं,
यह फागुन रुत है सुहानी,
चली आ राधा रानी,
खेलेंगे होली हम साथ में।।
रंगों से रोशन हुआ है,
सारा ब्रज धाम,
बीत रहा वक्त,
कही हो ना जाए शाम,
आएगा तभी तो राधा,
मुझको आराम,
होली पर धमाल करेंगे,
छोड़ कर सारे काम,
यह फागुन रुत है सुहानी,
चली आ राधा रानी,
खेलेंगे होली हम साथ में।।
है बेचैन यमुना तट भी,
दीदार पाने को,
ग्वाल गोपियां रस्ता देखे,
धूम मचाने को,
फूलों की बहार है,
मौसम भी बेचैन,
तेरे मेरे साथ,
यह त्यौहार मनाने को,
यह फागुन रुत है सुहानी,
चली आ राधा रानी,
खेलेंगे होली हम साथ में।।
बार-बार यह मौसम राधा,
फिर ना आना है,
बारह महीने में फागुन,
एक बार ही आना है,
‘मंत्री’ और ‘जयंत’ ने भी,
यह माना है,
खुशियां सब को बांटने का,
यही बहाना है,
यह फागुन रुत है सुहानी,
चली आ राधा रानी,
खेलेंगे होली हम साथ में।।
ये फागुन रुत है सुहानी,
चली आ राधा रानी,
खेलेंगे होली हम साथ में,
रंगों से रंगीन देखो,
सारे नजारे हैं,
देखो कितने खूबसूरत,
कितने प्यारे है,
नीले पीले लाल गुलाबी,
रंग प्यारे हैं,
तुमको जो भी प्यारे हैं,
वह रंग सारे हैं,
यह फागुन रुत है सुहानी,
चली आ राधा रानी,
खेलेंगे होली हम साथ में।।
Latest bhajans and lyrics in hindi songs and lyrics collections
Durga Ji Bhajan Lyrics
- होली खेले सांवरिया अपने भक्तो के साथ भजन लिरिक्स
- होली खेल रहे नंदलाल वृंदावन कुञ्ज गलिन में भजन लिरिक्स
- आज बृज में होली है रे रसिया होली भजन लिरिक्स
- होली खेले बाबा श्याम आपा चाला खाटू धाम भजन लिरिक्स
- होरी खेलत नंदलाल बृज में हिंदी भजन लिरिक्स
- रंग मत डाले रे सांवरिया म्हाने गुजर मारे रे भजन लिरिक्स
- आई फागण की ग्यारस आपा पैदल चाला रे खाटू श्याम जी भजन
- होली खेल रहे नन्दलाल गोकुल की कुञ्ज गलिन में
- राधा के सागे होली खेले रे सांवरिया भजन लिरिक्स
Latest Bhajans Lyrics in Hindi and English on this page
- सांवरिया ऐसा डाल गुलाल मैं रंग जाऊं तेरे रंग में लिरिक्स
- फागणियो आयो रे मंदिर में बड़ग्यो सांवरो भजन लिरिक्स
- श्याम तेरे रंग में संग होली रंग में भजन लिरिक्स
- होरी में लाज न कर गोरी होरी में भजन लिरिक्स
- आयी जी होली हो जाओ तैयार म्हारा श्याम धणी सरकार लिरिक्स
- जुलम कर डारयो सितम कर डारयो भजन लिरिक्स