bhajan Lyrics Bhakti- bhakti.lyrics-in-hindi.com
ये श्री बालाजी महाराज हैं
रखते भक्तो की ये लाज हैं
सालासर के मेरे बालाजी
मेरे सियाराम की शान हैं
ये तो बालाजी महाराज हैं।।
सबके दाता हैं ये, नाम हनुमत मिला
थामकर इनकी उंगली है, जो भी चला
चर्नो मे बैठ के, इनके देखो कभी
दूर हो जाएगी आपकी हर बला
इतने उपकार हैं क्या कहें
ये बताना न आसान है
सालासर के मेरे बालाजी
मेरे सियाराम की शान हैं
ये श्री बालाजी महाराज हैं।।
आसरा है तेरा, सारा जग ये कहे
तेरे चर्नो से ही, प्रेम गंगा बहे
आए जो भी यहाँ, दुख को ये टाल दे
राम कहता है जो, उसे ये को प्यार दे
बाला के रूप में है प्रभू
देता सबको ही वरदान है
सालासर के मेरे बालाजी
मेरे सियाराम की शान हैं
ये श्री बालाजी महाराज हैं।।
आपके दर पे हम, यूँ ही आते रहें
आपके प्रेम को यूँ ही पाते रहें
करुणा मिलती रहे, आपके चर्नो से
ध्यान मेरा रहे, आपके चरणों मे
आप यूँ ही मेहरबा रहें
सबके दिल मे ये अरमान है
सालासर के मेरे बालाजी
मेरे सियाराम की शान हैं
ये श्री बालाजी महाराज हैं।।
Latest bhajans and lyrics in hindi songs and lyrics collections
Hanuman ji Bhajan Lyrics
- जल्दी जाईयो पावन सूत वीर बूटी ले आइयो
- ओ संकट काट रहे मेरे बाला जी
- सालसर में है ठिकाना हनुमान बजरंग जी का
- Kaisa Karishma Tune Ye Hanuman Kar Diya
- Tere Tan Pe Sinduri Chola O Baba Lage Bada Pyara Pyara
- Maa Anjani Ka Lala Hai Laal Langote Wala
- Hamare Ram Ji Se Ram Ram Kahiyo Ji Hanuman
- Hanuman Bhajan Lyrics
- बाबा मेहंदीपुर वाले अंजनी सूत राम दुलारे
- भगतो की लेने आये खबर बाला जी अपनी गाडी में
- लाल ध्वजा लेहराये रे बाला जी की नगरियाँ
- बजरंग सा भक्त नहीं कोई अवधबिहारी का