राधे मिलादे मोसे मदन मुरारी
करदे श्री राधे अर्जी पास हमारी
राधे मिलादे मोसे मदन मुरारी
ढूढ़ ढूंढ के हारे नैना
मनवा हुआ उदास है
तुहि पता बता दे राधे
तू तो उनकी ख़ास है
कहा मिलेगा रास रचैया
गोवर्धन गिरधारी
राधे मिलादे मोसे मदन मुरारी
राधे मिलादे मोसे मदन मुरारी
हे बंसी वट पे डोलू भटको
वहां नहीं पायो
जमना तट पे और पनघट पे
कभी नहीं पायो
तुम्हे पता है तुम्हे खबर है
ब्रज राज दुलारी राधे
राधे मिलादे मोसे मदन मुरारी
राधे मिलादे मोसे मदन मुरारी
गैया मिल गयी बछिया मिल गयी
मिल गए ग्वाले वाले
मिले नहीं तो हम को बस एक बंसी वाले
तुमसे पूछे बिना कही न जाते सुदर्शन धरी
राधे मिलादे मोसे मदन मुरारी
राधे मिलादे मोसे मदन मुरारी
Pingback: खुल गया बैंक राधा रानी के नाम का – bhakti.lyrics-in-hindi.com
Pingback: Radha ji ke bhajans Lyrics – bhakti.lyrics-in-hindi.com
Pingback: Top 20 Best Radha Krishna bhajan lyrics in Hindi – bhakti.lyrics-in-hindi.com