राधे राधे बोलो चलो जी बरसाने
अरे प्रेम पट खोलो चलो जी बरसाने
ऊँची ऊँची सीढ़ियां महल अति सुन्दर
घणो मन भावे किशोरी जी को मंदिर
प्रेम रस घोलो चलो जी बरसाने
राधे राधे बोलो चलो जी बरसाने
कुंड में नहाई के लगाओ परिकम्मा
राधा जी के महलों के ऊँचे ऊँचे खम्बा
इत उत डोलो चलो जी बरसाने
राधे राधे बोलो चलो जी बरसाने
संकरी गली में मिलेंगी राधा प्यारी
लेकर के मटकी मिलेंगी गोपी सारी
तुलसी दल पे बोलो चलो जी बरसाने
राधे राधे बोलो चलो जी बरसाने
राधा कृपा से मिलेंगे बिहारी
भक्तों तुम्हारी बनेगी बिगड़ी सारी
किशोरी नाम बोलो चलो जी बरसाने
राधे राधे बोलो चलो जी बरसाने
- Nazar Na Lag Jaye Oye Hoye Hoye
- चिन्तन हो सदा मेरे मन में तेरा
- राधे राधे राधे बरसाने वाली राधे
- चढ़ गई नाम खुमारी मैनू
- मैं तो मलूँगी गुलाल तेरे गालन पे मैं तो मलूँगी
- ओ साँवरे दाता मेरे तेरा शुक्रिया है
- तेरी चौखट पे ऐ श्याम प्यारे सर हमारा झुका ही रहेगा
- टूटे नहीं तेरे नाम की माला
- ओ मेरा घुंघरू बोले हरे हरे गोविन्द हरे गोपाल हरे
- मेरे प्यारे कान्हा तू मेरा चित्तचोर