राम नाम का बजेगा डंका
इसमें नहीं है इसमें कोई शंका राम ना चक्र में जाएगा
रामराज फिर आएगा केसरिया लहराएगा।।
दुनिया का हर प्राणी एक दिन राम की महिमा जाएगा
रामराज फिर आएगा केसरिया लहराएगा।।
जाग उठा है हिन्दू सारा श्री राम के नारो से
अब ना कोई डरा सकेगा तीरो से तलवारो से
हम से जो टकराएगा वो चूर चूर हो जाएगा
रामराज फिर आएगा केसरिया लहराएगा।।
लहर नहीं ललकार होगी फिर हिन्दुओ की सरकार होगी
सुनो राम को चाहने वालो अब राम की ही जय जयकार होगी।।
कशी शिवजी की और अयोध्या राम की
मथुरा वृन्दावन खाटू की धरती है श्री श्याम की
देवो की इस भूमि में कोई असुर नहीं रह पायेगा
रामराज फिर आएगा केसरिया लहराएगा।।
Pingback: Ram Bhajan Lyrics in Hindi – bhakti.lyrics-in-hindi.com