bhajan Lyrics Bhakti- bhakti.lyrics-in-hindi.com
सीता राम जय जय श्री राम
सीता राम जय जय श्री राम
सीता राम जय जय श्री राम
सीता राम जय जय श्री राम।।
हे मेरे रामजी भक्तन की सुनलीजिये
दुःख सब दूर हमारे कीजिये
राजा दशरथ के घर जन्मे राम
सीता राम जय जय श्री राम
सीता राम जय जय श्री राम ।।
ऋषिवर विश्वामित्र जी आये
दशरथ को सब हाल सुनाये
हे दशरथ दे दो लक्ष्मण राम
सीता राम जय जय श्री राम
सीता राम जय जय श्री राम ।।
राक्षसी तड़का वन में मारी
पत्थर बानी अहिल्या तारी
बने ऋषियों के बिगड़े काम
सीता राम जय जय श्री राम
सीता राम जय जय श्री राम ।।
Ram Bhajan Lyrics
- जल जाए जीवा पापनि राम के बिना
- रोज़ रोज़ राम जी का नाम लीजिये
- राम बिना तेरी कैसी होगी मुक्ति
- राम का दीवाना बनना सब के बस की बात नही है
- थाम लो पतवार प्रभूजी थाम लो पतवार
- राम जी के प्यारे एक काम कर दे
- राम जी की शरण में इक बार जो भी आ गया
- देख कर राम जी को जनक नंदिनी
- राजा दशरथ के महलो में जन्म लियो श्री राम जी
- श्री राम तुम्हारे चरणों में मेरे चारो धाम है जीवन तेरे नाम है
- भगवान आस लगाए कब से