bhajan Lyrics Bhakti- bhakti.lyrics-in-hindi.com
- 1 शंभू ये तेरी माया लिरिक्स – Shambhu Ye Teri Maya Lyrics
- 2 सुबह सुबह ले शिव का नाम लिरिक्स – Subah Subah Le Shiv Ka Naam Lyrics
- 3 चलो शिव शंकर के मंदिर में भक्तों लिरिक्स – Chalo Shiv Shankar Ke Mandir Me Bhakto Lyrics
- 4 चलो भोले बाबा के द्वारे लिरिक्स – Chalo Bhole Baba Ke Dware Lyrics
- 5 महादेव शंकर हैं जग से निराले लिरिक्स – Mahadev Shankar Hai Jag Se Nirale Lyrics
- 6 शिव शंकर बेड़ा पार करो लिरिक्स – Shiv Shankar Beda Paar Karo Lyrics
- 7 भोले भंडारी ये तुमसे कैसा नाता है लिरिक्स – Bhole Bandari Ye Tumse Kaisa Nata Hai Lyrics
- 8 आसमान से फूलों की बरसात हो गई लिरिक्स – Aasman Se Foolon Ki Barsat Ho Gyai Lyrics
- 9 पार्वती बोली शंकर से लिरिक्स – Parvati Boli Shankar Se Lyrics
- 10 काशी वाले देवघर वाले भोले डमरूधारी लिरिक्स – Kashi Wale Devghar Wale Damarudhari Lyrics
- 11 डम डम डमरू बाजे मेरे भोले के दरबार में लिरिक्स – Dam Dam Damaru Baje Mere Bhole Ke Darbar Me Lyrics
- 12 डम डम डमरू बजाये शिव शंकर लिरिक्स – Dam Dam Damru Bajaye Shiv Shankar Lyrics
- 13 भोले का ले ले नाम तू लिरिक्स – Bhole Ka Le Le Naam Tu Lyrics
शंभू ये तेरी माया लिरिक्स – Shambhu Ye Teri Maya Lyrics
शंभू ये तेरी माया
कहीं है धूप
कहीं है छाया
खुद तूने विष पिया
ऑरो को अमृत पिलाया
तेरे जैसा योगी ना मिला है
ना पाया
सांसें तब तक चलेगी
जब तक रहेगा तेरा साया
भोले
शंभू ये तेरी माया
कहीं है धूप
कहीं है छाया
तू अघोरी भस्म सनी तेरी काया
त्रिशूल उठा के तांडव जबो
डमरू बांध दमय
कांपी ये धारी जग घबराय
अंबर थार थराय
शंभू ये तेरी माया
कहीं है धूप
कहीं है छाया
भोले
औरो को दौलत बातें
खुद से दूर मोह माया
सांसो में योगी
योगी में संसार समय
शंभू ये तेरी माया
कहीं है धूप
कहीं है छाया
सुबह सुबह ले शिव का नाम लिरिक्स – Subah Subah Le Shiv Ka Naam Lyrics
सुबह सुबह ले शिव का नाम
करले बन्दे ये शुभ काम
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
खुद को राख लपेटे फिरते
औरों को देते धन धान
देवो के हित विष पी डाला
नीलकंठ को कोटि प्रणाम
सुबह सुबह ले शिव का नाम
शिव आयेंगे तेरे काम
सुबह सुबह ले शिव का नाम
करले बन्दे ये शुभ काम
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
शिव के चरणों में मिलते हैं
सारी तीरथ चारो धाम
करनी का सुख तेरे हाथों
शिव के हाथों में परिणाम
शिव के हाथों में परिणाम
सुबह सुबह ले शिव का नाम
शिव आयेंगे तेरे काम
सुबह सुबह ले शिव का नाम
करले बन्दे ये शुभ काम
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
शिव के रहते कैसी चिंता
साथ रहे प्रभु आठों याम
शिव को भजले सुख पायेगा
मन को आएगा आराम
मन को आएगा आराम
सुबह सुबह ले शिव का नाम
शिव आयेंगे तेरे काम
सुबह सुबह ले शिव का नाम
करले बन्दे ये शुभ काम
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
चलो शिव शंकर के मंदिर में भक्तों लिरिक्स – Chalo Shiv Shankar Ke Mandir Me Bhakto Lyrics
जय जय शिव शम्भू
जय जय शिव शम्भू
लिया नाम जिसने भी शिवजी का मन से
उसे भोले शंकर ने अपना बनाया
खुले उसपे सब द्वार शिव कि दया के
जो श्रद्दा से भोले के मंदिर में आया
हर हर हर महादेव की जय हो
शंकर शिव कैलाशपति की जय हो
चलो शिव शंकर के मंदिर में भक्तों
शिव जी के चरणों में सर को झुकाए
करें अपने तन मन को गंगा सा पावन
जपें नाम शिव का भजन इनके गाएं
चलो शिव शंकर के मंदिर में भक्तों
हर हर महादेव की जय हो
हर हर महादेव की जय हो
ये संसार है झूठी माया का बंधन
शिवालय में मारग है मुक्ति का भक्तों
ॐ नमः शिवाय नमो
महादेव का नाम लेने से हर दिन
मिलेगा हमें दान शक्ति का भक्तों
मिट्टी में मिट्टी की काया मिलेगी
चलो आत्मा को तो कुंदन बनाएं
चलो शिव शंकर के मंदिर में भक्तों
कहीं भी नहीं अंत उस की दया का
करें वंदना उस दयालु पिता की
ॐ नमः शिवाय नमो
हमें भी मिले छावं उसकी कृपा की
हमें भी मिले भीख उसकी दया की
लगाकर समाधि करें शिव का सुमिरन
यूँ सोये हुए भाग्य अपने जगाएं
चलो शिव शंकर के मंदिर में भक्तों
करें सब का कल्याण, कल्याणकारी
भरे सबके भण्डार त्रिनेत्र धारी
ॐ नमः शिवाय नमो
कोई उसको जग में कमी ना रहेगी
बनेगा जो तनमन से शिव का पुजारी
करें नाम लेकर सफल अपना जीवन
ये अनमोल जीवन यूँही ना गवाए
चलो शिव शंकर के मंदिर में भक्तों
शिव जी के चरणों में सर को झुकाए
करें अपने तन मन को गंगा सा पावन
जपें नाम शिव का भजन इनके गाएं
चलो शिव शंकर के मंदिर में भक्तों
हर हर हर महादेव की जय हो
शंकर शिव कैलाशपति की जय हो
हर हर हर महादेव की जय हो
चलो भोले बाबा के द्वारे लिरिक्स – Chalo Bhole Baba Ke Dware Lyrics
चलो भोले बाबा के द्वारे
सब दुःख कटेंगे तुम्हारे
भोले बाबा भोले बाबा
भोले बाबा भोले बाबा
चलो भोले बाबा के द्वारे
सब दुःख कटेंगे तुम्हारे
चढ़ा एक शिकारी देखो बिल्व वृक्ष पर
करने को वो शिकार
शिव चौदस की पावन वह रात थी
अनजाने में हुआ पहर पूजा संस्कार
हुए बाबा प्रकट बोले मांगो वरदान
बोले मांगो वरदान
दर्शन कर शिकारी को हो आया वैराग्य ज्ञान
हो आया वैराग्य ज्ञान
करबद्ध कर वो बोला
हरी ओम, हरी ओम
हरी ओम, हरी ओम
हरी ओम, हरी ओम
करबद्ध कर वो बोला
दो मुझे भक्ति वरदान
दो मुझे भक्ति वरदान
बने बाबा उसके सहारे
सब दुःख कटेंगे तुम्हारे
चलो भोले बाबा के द्वारे
सब दुःख कटेंगे तुम्हारे
पापचार के कारण कष्ट सहे
कन्या स्वामिनी ने
भिक्षा मांगती वो पहुंची गोपर्ण में
मिला बिल्व पत्र उससे भिक्षा के रूप में
बिल्व पत्र अनजाने में फेका शिवलिंग पे
फेका शिवलिंग पे
पुण्य शिवरात्रि व्रत का ऐसे पाया उसने
ऐसे पाया उसने
महिमा से शिव की
हरी ओम, हरी ओम
हरी ओम, हरी ओम
हरी ओम, हरी ओम
महिमा से शिव की
मोक्ष पाया उसने
मोक्ष पाया उसने
बने बाबा उसके सहारे
सब दुःख कटेंगे तुम्हारे
चलो भोले बाबा के द्वारे
सब दुःख कटेंगे तुम्हारे
भोले बाबा, भोले बाबा, भोले बाबा
भोले बाबा, भोले बाबा, भोले बाबा
चलो भोले बाबा के द्वारे
सब दुःख कटेंगे तुम्हारे
चलो भोले बाबा के द्वारे
सब दुःख कटेंगे तुम्हारे
महादेव शंकर हैं जग से निराले लिरिक्स – Mahadev Shankar Hai Jag Se Nirale Lyrics
महादेव शंकर हैं जग से निराले
बड़े सीधे साधे बड़े भोले भाले
मेरे मन के मंदिर मे रहते हैं शिवजी
ये मेरे नयन हैं उन्हीं के शिवालय
महादेव शंकर हैं..
बना लो इन्हे अपने जीवन की आशा
सदा दूर तुमसे रहेगी निराशा
बिना मांगे वरदान तुमको मिलेगा
समझते हैं वो तो हर एक मन की भाषा
वो उनके हैं जो उनको अपना बना लें
महादेव शंकर हैं जग से निराले
बड़े सीधे साधे बड़े भोले भाले
जिधर देखो शिव की है महिमा निराली
ये दाता हैं और सारी दुनिया सवाली
जो इस द्धार पे अपनाविश्वाश करले
तो पलभर में भर जाएगी झोली खाली
उन्हीं के अँधेरे उन्हीं के उजाले
महादेव शंकर हैं जग से निराले
बड़े सीधे साधे बड़े भोले भाले
मेरे मन के मंदिर मे रहते हैं शिवजी
ये मेरे नयन हैं उन्हीं के शिवालय
महादेव शंकर हैं..
शिव शंकर बेड़ा पार करो लिरिक्स – Shiv Shankar Beda Paar Karo Lyrics
हर हर गंगे,
महादेव शिव शंकर की जय बोलो,
शिव शंकर बेड़ा पार करो,
हम भक्तों का उद्धार करो,
सब कष्ट कलेश मिटे मन के,
भोले बाबा उपकार करो,
कृपा कर दो, हे शिव शंकर,
दुखड़े हर लो, हे शिवशंकर,
हम सब पापी हैं शिवशंकर,
हम सब पापी संसारी है,
पर दाता तेरे पुजारी है,
जय आदिदेव, जय महादेव,
जय शिव शंकर जय कैलाशी,
हे महादेव, हे उमापति,
हे गंगाधर, हे नटराजन,
हम पर भी दया दृष्टि कर दो,
हो सफल हमारा भी जीवन,
हम को अपने दर्शन दे कर,
मन के सपने साकार करो,
है नील गगन में, तू ही तू,
वन में उपवन, में तू ही तू,
कण में कण में तेरा, डेरा है,
तेरा तो बसेरा है,
हर हर गंगे,
महादेव शिव शंकर की जय बोलो,
हे वैरागी, हे सन्यासी,
हे नागेश्वर, हे भंडारी,
हम भक्त जनों के, जीवन पर,
उपकार करो, हे उपकारी,
मन पुष्पः चढ़ाने आये हैं,
ये भेट प्रभु स्वीकार करो,
है जग में पावन, नाम तेरा
है सब की जुबाँ पर, नाम तेरा,
जब तक इस तन में प्राण रहे,
तब तक तेरे चरणों में ध्यान रहे,
सारे संसार में हे भगवन,
तुमसा वरदानी कोई नहीं,
मुझसे कोई दींन नहीं जग में,
और तुमसा दानी कोई नहीं,
तुम सब की बिगड़ी बनाते हो,
मुझ पर भी दया इक बार करो,
मैं बन के भिखारी, आया हूँ,
और खाली झोली, लाया हूँ,
खाली झोली भर दो दाता,
मुझको सुख का, वर दो दाता,
शिव शंकर बेड़ा पार करो,
हम भक्तों का उद्धार करो,
सब कष्ट कलेश मिटे मन के,
भोले बाबा उपकार करो,
कृपा कर दो, हे शिव शंकर,
दुखड़े हर लो, हे शिवशंकर,
भोले भंडारी ये तुमसे कैसा नाता है लिरिक्स – Bhole Bandari Ye Tumse Kaisa Nata Hai Lyrics
भोले भंडारी ये तुमसे कैसा नाता है
मै दुःख में याद करू तु दौडा आता है
जहर पिया तुमने जग को अमृत दिया
अपने भक्तो के लिए ना जाने कितना सहा
ये सारा जग तुमसे ये प्रेम जताता है
भोले भंडारी ये तुमसे कैसा नाता है
मुश्किलों से मै अब नही घबराता हु
आता जब संकट बम भोले गाता हु
तब जाकर मुझको चैन आता है
भोले भंडारी ये तुमसे कैसा नाता है
आसमान से फूलों की बरसात हो गई लिरिक्स – Aasman Se Foolon Ki Barsat Ho Gyai Lyrics
आसमान से फूलों की बरसात हो गई,
गौरा तेरी शादी शंकर से हो गई,
नीलकंठ में फूलों की बरसात हो गई,
मेरी मैया जी शादी शंकर से हो गई,
मेरी मैया जी शादी भोले से हो गई,
गंगा कहे मैं बड़ी, यमुना कहे मैं बड़ी,
काहे की बड़ी मेरी जटा में पड़ी,
मेरी मैया जी शादी भोले से हो गई,
मेरी मैया जी शादी शंकर से हो गई,
चंदा कहे मैं बड़ा, सूरज कहे मैं बड़ा,
काहे के बड़े, मेरे माथे पे सजे,
मेरी मैया जी शादी भोले से हो गई,
गौरा तेरी शादी शंकर से हो गई,
डमरुँ कहे मैं बड़ा, त्रिशूल कहे मैं बड़ा,
काहे के बड़े मेरे हाथों में पड़े,
मेरी मैया जी शादी भोले से हो गई,
गौरा तेरी शादी शंकर से हो गई,
बाघंबर कहे मैं बड़ा, भभूति कहे मैं बड़ी,
काहे के बड़े, मेरे अंगों में पड़े,
मेरी मैया जी शादी भोले से हो गई,
गौरा तेरी शादी शंकर से हो गई,
नाग कहे मैं बड़ा, नागिन कहें मैं बड़ी,
काहे के बड़े, मेरे गले में पड़े,
मेरी मैया जी शादी भोले से हो गई,
गौरा तेरी शादी शंकर से हो गई,
संत कहे मैं बड़ा, भक्त कहे मैं बड़ा,
काहे के बड़े,मेरे द्वारे पे खड़े,
मेरी मैया जी शादी भोले से हो गई,
गौरा तेरी शादी शंकर से हो गई,
नीलकंठ में फूलों की बरसात हो गई,
मेरी मैया जी शादी शंकर से हो गई,
मेरी मैया जी शादी भोले से हो गई,
पार्वती बोली शंकर से लिरिक्स – Parvati Boli Shankar Se Lyrics
पार्वती बोली शंकर से
सुनिये भोलेनाथ जी
रहना है हर एक जन्म में
मुझे तुम्हारे साथ जी
वचन दिजिये ना छोड़ेंगे
कभी हमारा हाथ जी
ओ भोलेनाथ जी
ओ शम्भू नाथ जी
ओ भोलेनाथ जी
ओ शंकरनाथ जी
जैसे मस्तक पर चंदा है
गंगा बसी जटाओं में
वैसा रखना है अभिनाशी
मुझे प्रेम की छाँव में
कोई नहीं तुमसा तीनों लोको में
दसों दिशाओ में
महलों से ज्यादा सुख है
कैलाश की खुली हवा में
तुम हो जहाँ वहाँ होती है
तुम हो जहाँ वहाँ होती है
अमृत की बरसात जी
रहना है हर एक जन्म में
मुझे तुम्हारे साथ जी
वचन दिजिये ना छोडोगे
कभी हमारा हाथ जी
ओ भोलेनाथ जी
ओ शम्भू नाथ जी
ओ भोलेनाथ जी
ओ शंकरनाथ जी
देव हो तुम देवों के भोले
अमर हो अंतरयामी हो
भाग्यवान है हम त्रिपुरारी
आप हमारे स्वामी हो
पुष्प विमानो से प्यारी हमको
नंदी की सवारी जी
युगो युगो से पार्वती
भोले तुमपे बलिहारी जी
जब लाओ तुम ही लाना
जब लाओ तुम ही लाना
द्वारे मेरे बारात जी
ओ भोलेनाथ जी
ओ शम्भू नाथ जी
ओ भोलेनाथ जी
ओ शम्भू नाथ जी
प्राण मेरे बस्तें हैं तुममें
तुम बिन मेरी नहीं गति
अग्निकुण्ड में होके भस्म
तुम हुई थी मेरे लिए सती
शिव बिन जैसे शक्ति अधूरी
शक्ति बिन शिव आधे है
जनमों तक ना टूटेंगे
ये जनम जनम के नाते हैं
तुम ही मेरी संध्या हो गोरी
तुम ही मेरी प्रभात जी
वचन है मेरा ना छोडूंगा
कभी तुम्हारा हाथ जी
सदा रहे है सदा रहेंगे
गोरी शंकर साथ जी
है गोरा पार्वती
है गोरा पार्वती
जी भोलेनाथ जी
ओ शंकरनाथ जी
ओ भोलेनाथ जी
ओ भंभू नाथ जी
ओ भोलेनाथ जी
ओ शंकरनाथ जी
ओ मेरा भोला है मेरे साथ साथ
मैं झूम झूम के नाचूं
मेरा भोला है मेरे साथ साथ
मैं झूम झूम के नाचूं
मैं झूम झूम के नाचूं
अरे घूम घुम के नाचूं
मेरा भोला, हो मेरा भोला
मेरा भोला है मेरे साथ साथ
मैं झूम झूम के नाचूं
मेरा भोला है मेरे साथ साथ
मैं घुम घुम के नाचूं
ओ भोलेनाथ जी
ओ शम्भू नाथ जी
काशी वाले देवघर वाले भोले डमरूधारी लिरिक्स – Kashi Wale Devghar Wale Damarudhari Lyrics
काशी वाले देवघर वाले भोले डमरूधारी
खेल तेरे हैं नाथ निराले शिव शंकर त्रिपुरारी
जय जय जय काशी वाले, काशी वाले , देवघर वाले,
खेल हैं तेरे नाथ निराले , जय शंभू जय जय शंभू
जय जय जय काशी वाले, काशी वाले , देवघर वाले,
खेल हैं तेरे नाथ निराले ,
जय शंभू जय जय शंभू भोले…
जय शंभू जय जय शंभू
जो भी तेरा ध्यान धरे, उसका सुर नर मान करें
जन्म मरण से वह उभरें भोले , चरण तुम्हारे जो भर ले
दया करो विष पीने वाले, भक्तजनों के रखवाले
तुम बिन नैया कौन संभाले ,
जय शंभू जय जय शंभू भोले…
जय शंभू जय जय शंभू
ऐसे हो औ घर दानी , देते हो वर मनमानी,
असमासूर था अभिमानी, तो भस्म कराई शैतानी,
तो पार्वती बन विष्णु आए, दगाबाज को मजा चखा है,
भांग धतूरा आपके खाए,
जय शंभू जय जय शंभू भोले…
जय शंभू जय जय शंभू
अपनी विपदा किसे सुनाएं, मन में एक आशा है लाई
श्री चरणों की धूल मिले जो, नयन हमारे दर्शन पाए,
आस हमारी पूरी कर दो , मेरी खाली झोली भर दो,
एक नजर मुझ पर भी कर दो
जय शंभू जय जय शंभू भोले…
जय शंभू जय जय शंभू
जो भी आया तेरे द्वारे, जागे उसके भाग्य सितारे,
मैं शरणागत शरण तिहारी, भोले शरण तिहारी, शरण तिहारी,
करो नहीं कोई लाखों टारे, शर्मा को मत भूलो स्वामी,
हे कैलाशी अंतर्यामी, ओम नमः शिव नमो नमामि
जय शंभू जय जय शंभू ,जय शंभू जय जय शंभू
जय जय जय काशी वाले, काशी वाले , देवघर वाले,
खेल हैं तेरे नाथ निराले ,
जय शंभू जय जय शंभू भोले…
जय शंभू जय जय शंभू
डम डम डमरू बाजे मेरे भोले के दरबार में लिरिक्स – Dam Dam Damaru Baje Mere Bhole Ke Darbar Me Lyrics
डम डम डमरू बाजे
मेरे भोले के दरबार में
कण कण में बसते है
भोले बाबा संसार में
जिसे मोह ना मायाजाल का
ओ भक्त है महाकाल का..
वो शम्भू है वो शंकर है
उनसे ही तो धरती अम्बर है
वो भक्तो का रखवाला है
वो है तो ये जग में उजाला है
जिसे डर नहीं भुजाल का
ओ भक्त है महाकाल का
जिसे मोह ना मायाजाल का
ओ भक्त है महाकाल का..
हो मेरे दिल में हमेशा
तेरा वास रहे
मेरे सर पे हमेशा
तेरे हाथ रहे
हो मेरी मंजिल हो चाहे
कितनी मुश्किल
महाकाल हमेशा
मेरे साथ रहे
हो बात मेरी छोटी
पर मन है मेरा शिवाला
बाण मुझे क्या मारे
महाकाल है रखवाला
जो करता तिलक भस्म का
ओ भक्त है महाकाल का
जिसे मोह ना मायाजाल का
ओ भक्त है महाकाल का..
डम डम डमरू बाजे
मेरे भोले के दरबार में
कण कण में बसते है
भोले बाबा संसार में
जिसे मोह ना मायाजाल का
ओ भक्त है महाकाल का..
डम डम डमरू बजाये शिव शंकर लिरिक्स – Dam Dam Damru Bajaye Shiv Shankar Lyrics
डम डम डमरू बजाये शिव शंकर कैलाश पति,
युग युग सोया दीप जलाये शिव शंकर कैलाश पति,
माथे ऊपर तिलक चन्दर माँ पहने नाग की माला,
डमरू की धड़कन पे नाचे श्रिस्ति का रखवाला,
निज भगतन के कष्त मिटाये शिव शंकर कैलाश पति,
युग युग सोया दीप जलाये शिव शंकर कैलाश पति,
जटा जुट सी झरती गंगा भव के ताप मिटाती,
धरती और प्यासे की होगी मियां प्यास भुजाति,
निज किरपा जग पे वरसाये शिव शंकर कैलाश पति,
युग युग सोया दीप जलाये शिव शंकर कैलाश पति,
मंगल कारी नाम है उनका वो है शक्ति दाता,
भव सागर से तर ता है जो शिव नाम है गाता,
मोह माया से मन को छुड़ाए शिव शंकर कैलाश पति,
युग युग सोया दीप जलाये शिव शंकर कैलाश पति,
भोले का ले ले नाम तू लिरिक्स – Bhole Ka Le Le Naam Tu Lyrics
बम बम बम बम
भोले का ले ले नाम तू शंकर का लेले नाम तू
दुख भरी जिंदगी में चाहे जो आराम तू
भोले का ले ले नाम तू शंकर का लेले नाम तू
बम बम भोले ओ भोले भोले भोले
कांटों भरी राहों में भी फूल खिल जाएंगे
मन के अंधेरों को उजाले मिल जाएंगे
सुखों के भंडार भी पा लेगा बिना दाम तो
भोले का ले ले नाम तू शंकर का लेले नाम तू
बम बम भोले ओ भोले भोले भोले
बम बम बम बम
जग से ना हारेगा ना हाथ पसारेगा
सच्चे दिल से तू उसे जब भी पुकारेगा
अंग संग पाएगा भोले को सुबह शाम तो
भोले का ले ले नाम तू शंकर का लेले नाम तू
बम बम भोले ओ भोले भोले भोले
बम बम बम बम
पार मनवीरा के उसी के संग जोड़ दे
जिंदगी की डोर तू उसी के हाथों छोड़ दे
किया कर दास नित उसे प्रणाम तो
भोले का ले ले नाम तू शंकर का लेले नाम तू
बम बम भोले ओ भोले भोले भोले
शिव जी के भजन लिरिक्स