श्याम से ऐसी होली हुई,
शरम से मैं मर गई।।
मोहे अकेले श्याम ने घेरा,
हाथ पकड़ लिया कस के मेरा,
उसकी बाहों में कस गई,
शरम से मैं मर गई,
श्याम से ऐसी होली हुयी,
शरम से मैं मर गई।।
जोराजोरि से रंग लगाया,
हाय श्याम ने कितना सताया,
सिर से पाँव तक मैं रंग गई,
शरम से मैं मर गई,
श्याम से ऐसी होली हुयी,
शरम से मैं मर गई।।
छलिया ने मोहे रंग लगा के,
छोड़ दिया मोहे अंग लगा के,
उसकी बातों में मैं फस गई,
शरम से मैं मर गई,
श्याम से ऐसी होली हुयी,
शरम से मैं मर गई।।
सांवरिया ने ऐसा लुटा,
सारा अंग अंग मेरा टुटा,
जैसे नागन कोई डस गई,
शरम से मैं मर गई,
श्याम से ऐसी होली हुयी,
शरम से मैं मर गई।।
श्याम से ऐसी होली हुई,
शरम से मैं मर गई,
श्याम से ऐसी होली हुयी,
शरम से मैं मर गई।।
Latest Bhajans Lyrics in Hindi and English on this page
होली खेलत नंदलाल बिरज में लिरिक्स मंदिर में उड़े रे गुलाल लिरिक्स holi bhajan,
Pingback: मेरी चुनरी में पड़ गयो दाग री भजन लिरिक्स – bhakti.lyrics-in-hindi.com