रावण से बोले हनुमाना है राम नाम ही बलवाना
मेरी बात मानले रावण तू भी राम शरण में आ जाना रे
श्री राम शरण में जानो है तो पूंछ पकड़ ले रे,
राजा रावण तेरी मुछाया थोड़ी नीची कर ले रे,
राजा हो कर चोरी सीखी इज्जत कर दी खाख,
भूल गयो के तेरी बहिन की लक्षमण काटी नाक,
रावन क्यों बे मौत मरे मेरी बात समज ले रे,
राजा रावण तेरी मुछाया थोड़ी नीची कर ले रे,
सीता माता ने हर ले आया कर के धोखा बाजी,
वाली से छुप तो डोले काठे गई रंग बाजी,
थोड़े दिन की बात है रावन तू भी अकड ले रे,
राजा रावण तेरी मुछाया थोड़ी नीची कर ले रे,
वनवारी कुछ साधू माराया होया बड़ा बलबाल,
सारो वंश ख़त्म हो जा सी कुछ ही दिना की शान,
बच न सके तू रावन कितना पैर पटक ले रे ,
राजा रावण तेरी मुछाया थोड़ी नीची कर ले रे,
रावण से बोले हनुमाना है राम नाम ही बलवाना
मेरी बात मानले रावण तू भी राम शरण में आ जाना रे
Latest bhajans and lyrics in hindi songs and lyrics collections
Hanuman ji Bhajan Lyrics
- अंजनी दुलारे पवन पुत्र प्यारे गजब कर डारे
- जन्मे है अंजनी के लाला खुशिया है छायी
- बाज रहा डंका दुनिया में बजरंग बाला का
- सेवा में गुजरे वक़्त हनुमान का ऐसा है सेवक श्री राम का
- तू छम छम नाचे राम भगत हे राम भगत तेरा क्या कहना
- हमने मरघट वाले बाबा के दरबार जाना है
- महाबली बजरंगी मन में है तेरा धाम
- आया जन्म दिन हनुमान का बज रहे ढोल नगाड़े
- Hanuman ji ke gajab ke bhajan lyrics