सालसर में है ठिकाना हनुमान बजरंग जी का
बड़ा लगाता है सुहाना अस्थान बजरंग जी का।।
तकदीर का धनी है इस दर पर आने वाला
सारे भगतो के लिए है वरदान बजरंग जी का
सालसर में है ठिकाना हनुमान बजरंग जी का।।
सब कुछ मिला है इस को इस दर जो आ गया है,
सारी दुनिया जानती है ऐलान बजरंग जी का
सालसर में है ठिकाना हनुमान बजरंग जी का।।
आया याहा पे जो भी दुनिया से हार कर के
फिर सालासर में वो है मेहमान बजरंग जी का
सालसर में है ठिकाना हनुमान बजरंग जी का।।
Pingback: हनुमान जी लोकप्रिय भजन लिरिक्स | balaji bhajan lyrics – bhakti.lyrics-in-hindi.com