bhajan Lyrics Bhakti- bhakti.lyrics-in-hindi.com
जहाँ की ठोकरे खाकर माँ तेरे पास आये है
सुनो विनती हे जगदम्बे ज़माने के सताए है
यहाँ कोई नहीं मेरा शिव तेरे हे आंबे माँ
मिलेगा प्यार माँ तेरा ये विश्वास लेकर आये है
सुनो विनती हे जगदम्बे ज़माने के सताए है
खता जो भी हुई मुझसे माँ उसको माफ़ कर देना
ये आंसू श्रद्धा के हम भेट लाये है
सुनो विनती हे जगदम्बे ज़माने के सताए है
जहाँ में माँ से बढ़कर के कोई भी हो नहीं सकता
भरेगी झोली खुशियों से ये लेकर आस आये है
सुनो विनती हे जगदम्बे ज़माने के सताए है
तेरे इस भीम सेन पे भी करो बरसात करुणा की
कहे किस से माँ जाकर के बड़े ही गम उठाये है
जहा की ठोकरे खाकर माँ तेरे पास आये है
सुनो विनती हे जगदम्बे ज़माने के सताए है
Latest bhajans and lyrics in hindi songs and lyrics collections
Durga Ji Bhajan Lyrics
- सुनो विनती हे जगदम्बे ज़माने के सताए है
- देखो कन्या बन के आ गई मेरी महारानी
- दिन चढ़ गया जागो महामाया
- मैं मागू तेरे चरणों में पनाह मैया मुझको पनाह दे दे
- मैया रानी आज झूल रही झूलना रे
- जरा चलके विन्ध्याचल में देखो
- अब तो आजा आजा मैया रानी
- माँ संतोषी दरबार मैया आ जाओ एक बार
- Hoti Jaha Chauki Mata Aati Hai Wahi
- Kabhi To Mere Ghar Aana Mori Sharda Bhawani