छोटी सी उम्र में जो बोले श्री रामा,
सूरज निकल गए बाल हनुमाना,
अतुलित बल बल दाई है,
हनुमत सदा सुख दाई है,
अंजनी लाला फल दाई है,
भगतो के सदा सहाई है,
अंजनी मैया मुस्काई है,
वज्र लगा हनुमत कहाए,
देवो ने वर दे डाला,
भूल गए शक्ति फिर ,
अपनी पुत्र पवन केसरी लाला,
याद दिलाने पर उधम मचाते,
बाल लीला बजरंगी अपनी दिखाते,
प्रभु बने रघुराई है,
हनुमत सदा सुख दाई है,
अंजनी लाला फल दाई है,
मैया मुखड़ा देख लुभाती,
मेरा इक खजाना है,
रखती आंचल में वो हर दम,
दूर नजर से न जाना है,
ऋषियों को तंग हनुमान करे वन में,
पक्षियों के संग खेल खेलते गंगन में,
बने जो कुल के सहाई है,
हनुमत सदा सुख दाई है,
अंजनी लाला फल दाई है,
राम सिया के काज सवारे,
ऐसे मेरे महाबली,
रुदर अवतारी हनुमंता,
चारो दिशा है जिस की चली,
भगतो में दया दृष्टि दानवो का काल है,
आदि अन्तं हनुमंत विकराल है,
मन निरमल सुखदाई है,
हनुमत सदा सुख दाई है,
अंजनी लाला फल दाई है,
Latest bhajans and lyrics in hindi songs and lyrics collections
Hanuman ji Bhajan Lyrics
- हनुमत सदा सुख दाई है अंजनी लाला फल दाई है
- श्री राम जय राम करे है बालाजी
- सभी देवो से सुंदर है मेरे हनुमान जी का दिल
- बजरंग बलि आओ तुम्हे भक्त बुलाते है
- हे दुःख भन्जन मारुती नंदन सुन लो मेरी पुकार
- बालाजी के दर्शन कर लेन दे
- कलयुग में मेरे बाला जी डंका तेरा बाजे से
- भक्त तेरे बुलाये हनुमान रे तुझे आज रे
- जय बोलो जय वीर हनुमान की
- हनुमान जी के भजन कीर्तन
- Bajrangi Aaj Hai Janme Bhakto Milke Mangal Gao
- Masti Mein Baithe Hanumanji Jape Ram Ram Ramji