bhajan Lyrics Bhakti- bhakti.lyrics-in-hindi.com
इस घोर नरक माये जीवन से उधार हमारा कब होगा,
हे राम बताओ कलयुग में अवतार तुम्हारा कब होगा
हे राम बताओ कलयुग में अवतार तुम्हारा कब होगा।।
जिस और नजर ढालो धरती अनाचार से त्रस्त याहा
जनता घुट घुट जीने की हो चुकी इधर अब व्यस्त याहा,
इन जनजा वातो से आखिर अपना छुटकारा कब होगा
हे राम बताओ कलयुग में अवतार तुम्हारा कब होगा।।
तुम जिसे शिंगासन सोंप चले वो सता मध में चूर हुआ
हो गया कराहों से विरख आहो से कोसो दूर हुआ
अब तुम्ही कहो इस अन्य तंत्र पर वार करारा कब होगा
हे राम बताओ कलयुग में अवतार तुम्हारा कब होगा।।
बाली ने पटनी छीनी है सुगरीव वातित है रो रो कर
अंगद नल नील भीभीशन सब जीते है रावन से डर कर
गजेंदर इस लंका का फिर वारा न्यारा कब होगा
हे राम बताओ कलयुग में अवतार तुम्हारा कब होगा।।
Ram Bhajan Lyrics
- राम सुन लो मेरी बात तुम गौर से
- अवधपुरी भी सज चुकी है मिलने प्रभु श्री राम को
- किसलिए आस छोड़े कभी ना कभी
- कृपा के बिना काम बनता नहीं है
- मेरे राम जी के चरणों में मन को लगाये जा
- सिर पर सीताराम फ़िकर फ़िर क्या करना
- राम को मांग ले मेरे प्यारे उम्र भर को सहारा मिलेगा
- Ram Bhajan Lyrics in Hindi