तुलसी का भक्ति-मार्ग (निबन्ध) : आचार्य रामचन्द्र शुक्ल
तुलसी का भक्ति-मार्ग (निबन्ध) : आचार्य रामचन्द्र शुक्ल Tulsi Ka Bhakti-Marg (Nibandh) : Acharya Ramchandra Shukla भक्ति रस का पूर्ण परिपाक जैसा तुलसीदासजी में देखा जाता है वैसा अन्यत्र नहीं। भक्ति में प्रेम के अतिरिक्त आलंबन के महत्त्व और अपने दैन्य का अनुभव परम आवश्यक अंग हैं। तुलसी के हृदय से इन दोनों अनुभवों के …