bhajan Lyrics Bhakti- bhakti.lyrics-in-hindi.com
- 1 दानी बड़ा ये भोलेनाथ पूरी करे मन की मुराद भजन लिरिक्स – Dani Bada Ye Bholenath Puri Kare Man Ki Murad Bhajan Lyircs
- 2 मेरा भोला है भंडारी जटाधारी अमली भजन लिरिक्स – Mela Bhola Hai Bhandari Jatadhari Aamli Bhajan Lyrics
- 3 कर दो बेडा पार मेरे उज्जैन के महाकाल भजन लिरिक्स – Kar Do Kar Do Beda Par Mere Ujjain Ke Mahakal Bhajan Lyrics
- 4 आएंगे दर पे तो बता देंगे है लिरिक्स – Aayenge Dar Pe To Bata Denege Lyrics
- 5 मैं तेरे द्वार भोलेनाथ फिर से आई हु भजन लिरिक्स – Mai Tere Dwar Bholenath phir Se Aayi Hu Bhajan Lyrics
- 6 हे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ भजन लिरिक्स – He Shambhu Baba Mere Bholenath Bhajan Lyrics
- 7 भाँग पिली गौरा ने लिरिक्स – Bhang Pili Gaura Ne Lyrics
- 8 हर जनम में बाबा तेरा साथ चाहिए भजन लिरिक्स – Har Janam Me Baba Tera Sath Chahiye Bhajan Lyrics
- 9 पर्दा है पर्दा परदे के पीछे भोला है बैठे लिरिक्स – Parda Hai Parda Parde Ke Piche Bhola Hai Baithe Lyrics
- 10 कापराची ज्योत ज्योत गा देवा भजन लिरिक्स – kaprachi Jyot Jyot Ga Deva Bhajan Lyrics
- 11 सत्यम शिवम सुन्दरम लिरिक्स – Satyam Shivam Sundaram Lyrics
- 12 बम बम लहरी ओम शिव लहरी लिरिक्स – Bam Bam Lahari Om Shiv Lahari Lyrics
Best Shiv Ji ke Bhajan lyrics
दानी बड़ा ये भोलेनाथ पूरी करे मन की मुराद भजन लिरिक्स – Dani Bada Ye Bholenath Puri Kare Man Ki Murad Bhajan Lyircs
दानी बड़ा ये भोलेनाथ,
पूरी करे मन की मुराद,
देख ले माँग के माँग के,
तेरा बिगड़ा मुक्कदर सवर जायेगा,
तेरा दामन भी खुशियों से भर जायेगा॥
दिन दयालु कहे इसको जमाना,
काम है इसका किस्मत जगाना,
भोले के दर पे जिसने अर्जी लगाई है,
हाथो ही हाथ हुई उसकी सुनाई है,
देख ले माँग के माँग के,
तेरा बिगड़ा मुक्कदर सवर जायेगा,
तेरा दामन भी खुशियों से भर जायेगा।
दानी बड़ा ये भोलेनाथ…
देवो का देव तीनो लोको का स्वामी,
देखि दातारि हुई दुनिया दीवानी,
राजा बनाये पल भर में भिखारी को,
करते निहाल भोले अपने पुजारी को,
देख ले माँग के माँग के,
तेरा बिगड़ा मुक्कदर सवर जायेगा,
तेरा दामन भी खुशियों से भर जायेगा,
दानी बड़ा ये भोलेनाथ…
भोला भाला है दिल इसका बड़ा है,
देखे कभी ना कौन लेने खड़ा है,
रावण को सोने की लंका दे डाली,
सोनू लौटाया नहीं किसी को भी खाली,
देख ले माँग के माँग के,
तेरा बिगड़ा मुक्कदर सवर जायेगा,
तेरा दामन भी खुशियों से भर जायेगा
मेरा भोला है भंडारी जटाधारी अमली भजन लिरिक्स – Mela Bhola Hai Bhandari Jatadhari Aamli Bhajan Lyrics
मेरा भोला है भंडारी जटाधारी अमली ,
जटाधारी अमली बडा ही भारी अमली
कहा रहे मेरा भोलेनाथ और कहा रहे गणेश ,
कहा रहे मेरा भोले शंकर
लम्बे – लम्बे केश उन्हा दा जोगिया वाला भेश
मेरा भोला है भंडारी जटाधारी अमली
जंगल रहे मेरा भोलेनाथ और मन्दिर रहे गणेश
केलाशो में भोले शंकर
लम्बे -लंबे केश जिना दा जोगिया वाला भेश ,
मेरा भोला है भंडारी जटाधारी अमली
क्या पिए मेरे भोलेनाथ और क्या पिए गणेश
क्या पिए मेरे भोले शंकर ,
लम्बे – लम्बे केश उन्हा दा जोगिया वाला भेश
मेरा भोला है भंडारी जटाधारी अमली
पानी पिएं मेरे भोलेनाथ ओर दुध पिए गणेश ,
भांग पिए मेरे भोले शंकर
लम्बे – लंबे केश उन्हा दा जोगिया वाला भेश
मेरा भोला है भंडारी जटाधारी अमली,
क्या खाएं मेरे भोलेनाथऔर क्या खाएं गणेश ,
क्या खाएं मेरे भोले शंकर लम्बे – लंबे केश
मेरा भोला है भंडारी जटाधारी अमली
घास खाएं मेरे भोलेनाथ और लड्डू खाएं गणेश ,
फल खाएं मेरे भोले शंकर
लम्बे – लंबे केश उन्हा दा जोगिया वाला भेश ,
मेरा भोला है भंडारी जटाधारी अमली
मेरा भोला है भंडारी जटाधारी अमली ,
जटाधारी अमली बडा भारी अमली
कर दो बेडा पार मेरे उज्जैन के महाकाल भजन लिरिक्स – Kar Do Kar Do Beda Par Mere Ujjain Ke Mahakal Bhajan Lyrics
कर दो बेडा पार मेरे उज्जैन के महाकाल भजन लिरिक्स
Kar Do Kar Do Beda Par Mere Ujjain Ke Mahakal Bhajan Lyrics Hindi
Mahakal New Bhakti Song with Lyrics
Song : Ujjain Ke Mahakaal
Singer : Shahnaaz Akhtar
Lyrics : Shahnaaz Akhtar
जय श्री महाकाल
जय श्री महाकाल
तुम देवो के देव हो भोले
और कालो के काल
कर दो कर दो बेडा पार
मेरे उज्जैन के महाकाल
मेरे उज्जैन के महाकाल
मेरे उज्जैन के महाकाल
कर दो कर दो बेडा पार
मेरे उज्जैन के महाकाल
भस्म रमाये बैठे जोगी
दर पे आये मुनि आयर योगी
जय महाकाल ही गूंजे नारे
सुबह श्याम महाकाल पुकारे
तुम महादेवा भोले भाले
तुम महादेवा सब की
विपदा देते ताल
कर दो कर दो बेडा पार
मेरे उज्जैन के महाकाल
तुमरी लीला जग में न्यारी
पूजे तुम्हे सारे नर नारी
भस्म आरती की लगती कतारे
मुक्ति दे प्रभु आप निवारे
तुम हो भोले अंतर्यामी
नैया रखे संभाल
कर दो कर दो बेडा पार
मेरे उज्जैन के महाकाल
हम है प्रभु मुरख थलगामी
शरण तिहारी आये स्वामी
थोड़ी भीख मिले भिक्षा में
ये भगत भजे है स्वामी
करू सदा गुणगान तुम्हारा
दर्शन दो हर साल
कर दो कर दो बेडा पार
मेरे उज्जैन के महाकाल
आएंगे दर पे तो बता देंगे है लिरिक्स – Aayenge Dar Pe To Bata Denege Lyrics
फ़िल्मी तर्ज : ओ साहिबा ओ साहिबा
आएंगे दर पे तो बता देंगे है
कितनी आस हमे
ओ भोलेनाथ ओ भोलेनाथ
ओ भोलेनाथ ओ भोलेनाथ
चंदन चावल का तिलक लगाएंगे
दूध और जल तेरे सर पे चढाएंगे
ओ भोलेनाथ ओ भोलेनाथ
ओ भोलेनाथ ओ भोलेनाथ
आएंगे दर पे तो बता देंगे है
कितनी आस हमे
भांग धतूरे का भोग लगाएंगे
नाच नाच कर हम तुझे रिझाऐंगे
ओ भोलेनाथ ओ भोलेनाथ
ओ भोलेनाथ ओ भोलेनाथ
आएंगे दर पे तो बता देंगे है
कितनी आस हमे
ओ डमरू वाले बाघम्बर धारी
तेरी महिमा तो है सबसे न्यारी
ओ भोलेनाथ ओ भोलेनाथ
ओ भोलेनाथ ओ भोलेनाथ
आएंगे दर पे तो बता देंगे है
कितनी आस हमे
मैं तेरे द्वार भोलेनाथ फिर से आई हु भजन लिरिक्स – Mai Tere Dwar Bholenath phir Se Aayi Hu Bhajan Lyrics
मैं तेरे द्वार भोलेनाथ फिर से आई हु
तेरे दरबार से ही सब कुछ मैं तो पाई हु
मैं तेरे द्वार भोलेनाथ फिर से आई हु
तेरा गुण गान पहली वार जब मैं गई थी
दिल में अरमान लेके धाम तेरे आई थी
तेरी किरपा से ही भोले ले नाम कमाई हु
मैं तेरे द्वार भोलेनाथ फिर से आई हु
जब तलक जान है एहसान न भुलाऊ गी
तेरे भुलावे पे दोहडी चली आउंगी
तेरी चौकठ पे ही मैं सारे गम भुलाई हु
मैं तेरे द्वार भोलेनाथ फिर से आई हु
फ़िल्मी तर्ज भजन शिव भजन
हे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ भजन लिरिक्स – He Shambhu Baba Mere Bholenath Bhajan Lyrics
हे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ
तीनो लोक में तू ही तू
श्रद्धा सुमन मेरा मन बेलपत्री
जीवन भी अर्पण कर दूँ
हे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ
जग का स्वामी है तू
अंतरयामी है तू
मेरे जीवन की अनमिट
कहानी है तू
तेरी शक्ति अपार
तेरा पावन है द्वार
तेरी पूजा ही मेरा जीवन आधार
धुल तेरे चरणों की ले कर
जीवन को साकार किया
हे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ
मन में है कामना
और कुछ जानू ना
ज़िन्दगी भर करू
तेरी आराधना
सुख की पहचान दे
तू मुझे ज्ञान दे
प्रेम सब से करूँ ऐसा वरदान दे
तुने दिया बल निर्बल को,
अज्ञानी को ज्ञान दिया
हे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ
हे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ
तीनो लोक में तू ही तू
श्रद्धा सुमन मेरा मन बेलपत्री
जीवन भी अर्पण कर दूँ
हे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ
बेस्ट भजन शिव भजन
भाँग पिली गौरा ने लिरिक्स – Bhang Pili Gaura Ne Lyrics
क्यू खड़ी खड़ी तू हालै रे गौरा
चाल कसुती चालै
आज कर के चोटी ढीली भोले
भंग मन्ने भी पि ली
भंग मन्ने भी पि ली
आज भंग मन्ने भी पि ली
क्यू खड़ी खड़ी तू हालै रे गौरा
चाल कसुती चालै
इसा रिस्क लिया ना करते
रै गौरा भंग पिया ना करते
मन्नै ठा कुण्डी सोटा
मै पीउंगी भरकर लोटा
आज कर के चोटी ढीली भोले
भंग मन्ने भी पि ली
हे रै चाल कसुती चालै
आज तू खड़ी खड़ी क्यों हाले
हर जनम में बाबा तेरा साथ चाहिए भजन लिरिक्स – Har Janam Me Baba Tera Sath Chahiye Bhajan Lyrics
तर्ज – देखा एक ख्वाब तो ये
हर जनम में बाबा तेरा साथ चाहिए,
सिर पे मेरे बाबा तेरा हाथ चाहिए,
सिलसिला ये टूटना नहीं चाहिए,
मुझको मेरी भक्ति का इनाम चाहिए,
हर जन्म में बाबा तेरा साथ चाहिए।।
मेरी आंखों में तुम समाए हो,
सारी दुनिया में सबसे प्यारे हो,
मुझको तेरे प्यार की बरसात चाहिए,
मुझको बस इतनी सी सौगात चाहिए,
हर जन्म में बाबा तेरा साथ चाहिए,
सिर पे मेरे बाबा तेरा हाथ चाहिए।।
मेरी दुनिया को तुम बसाए हो,
मेरे जीवन को तुम सजाए हो,
नाम तेरा होंठो पे दिन रात चाहिए,
जिक्र हो तेरा ही ऐसी बात चाहिए,
हर जन्म में बाबा तेरा साथ चाहिए,
सिर पे मेरे बाबा तेरा हाथ चाहिए।।
मुझपे तेरी कृपा यूँ कम ना है,
फिर भी इक छोटी सी तमन्ना है,
जीते जी एक तुमसे मुलाकात चाहिए,
हर कदम पे बाबा तेरा प्यार चाहिए,
हर जन्म में बाबा तेरा साथ चाहिए,
सिर पे मेरे बाबा तेरा हाथ चाहिए।।
हर जनम में बाबा तेरा साथ चाहिए,
सिर पे मेरे बाबा तेरा हाथ चाहिए,
सिलसिला ये टूटना नहीं चाहिए,
मुझको मेरी भक्ति का इनाम चाहिए,
हर जन्म में बाबा तेरा साथ चाहिए।।
फ़िल्मी तर्ज भजन शिव भजन
पर्दा है पर्दा परदे के पीछे भोला है बैठे लिरिक्स – Parda Hai Parda Parde Ke Piche Bhola Hai Baithe Lyrics
पर्दा है पर्दा
परदे के पीछे
भोला है बैठे
हो पर्दा हटाके जो
दर्शन ना करलू तो
दीवाना मेरा नाम नहीं है
पर्दा है पर्दा
परदे के पीछे भोला है बैठे
बम बम भोले
यही वो तंत्र है
यही वो मन्त्र है
प्रेम से जपोगे तो मिटेंगे सारे गम
कापराची ज्योत ज्योत गा देवा भजन लिरिक्स – kaprachi Jyot Jyot Ga Deva Bhajan Lyrics
कापराची ज्योत
ज्योत गा देवा
हे जड़ते लायी लायी माझ्या गा देवा
देवा जड़ते लायी लायी
देवा जड़ते लायी लायी
भक्त करे तुझी पूजा गा महादेवा
भक्त करे तुझी पूजा
गिरजाई का चुडा
चुडा गा देवा
हिरवा कंकर कंकर देवा
हा हिरवा कंकर
हा हिरवा कंकर
चौरया गडावर शंकर गा भोलेबाबा
चौरया गडावर शंकर
तुझ्या ग वाटेन
वाटेन देवा
जाते कोन कोन कोन गा देवा
देवा जाते कोन कोन
देवा जाते कोन कोन
नवरा बायको दोघे झन गा महादेव
नवरा बायको दोघे झन
सत्यम शिवम सुन्दरम लिरिक्स – Satyam Shivam Sundaram Lyrics
ईश्वर सत्य है
सत्य ही शिव है
शिव ही सुन्दर है
जागो जीवन ज्योत उजागर है
सत्यम शिवम सुन्दरम
ईश्वर सत्य है
सत्य ही शिव है
शिव ही सुन्दर है
आ..आ..आ..आ..
सत्यम शिवम सुन्दरम
राम अवध में
काशी में शिव
कान्हा वृन्दावन में
दया करो प्रभू देखूँ इन को
हर घर के आँगन में
राधा मोहन शरणम
सत्यम शिवम सुन्दरम
एक सूर्या है
एक गगन है
एक ही धरती माता
दया करो प्रभू एक बनें सब
सब का एक से नाता
राधा मोहन शरणम
सत्यम शिवम सुन्दरम
ईश्वर सत्य है
सत्य ही शिव है
शिव ही सुन्दर है
आ..आ..आ..आ..
सत्यम शिवम सुन्दरम
बेस्ट भजन शिव भजन
बम बम लहरी ओम शिव लहरी लिरिक्स – Bam Bam Lahari Om Shiv Lahari Lyrics
बम बम लहरी
ओम शिव लहरी
सब गाईए अगड़ बम शिव लहरी,
अगड़ बम शिव लहरी
गंगा जी की धारा बोले
नदी का किनारा बोले
शिव लहरी रे ओम शिव लहरी
बम बम लहरी
ओम शिव लहरी
सब गाईए अगड़ बम शिव लहरी,
अगड़ बम शिव लहरी
नारद जी की वीणा बोले
डम डम डमरू बोले
शिव लहरी रे ओम शिव लहरी
बम बम लहरी
ओम शिव लहरी
सब गाईए अगड़ बम शिव लहरी,
अगड़ बम शिव लहरी
श्याम तेरी मुरली बोले,
शब्दों में मिश्री घोले,
शिव लहरी रे ओम शिव लहरी
बम बम लहरी
ओम शिव लहरी
सब गाईए अगड़ बम शिव लहरी,
अगड़ बम शिव लहरी
मीरा का इक्क तारा बोले,
सुन सुन मनवा डोले,
शिव लहरी रे ओम शिव लहरी
बम बम लहरी
ओम शिव लहरी
सब गाईए अगड़ बम शिव लहरी,
अगड़ बम शिव लहरी
ब्रह्मा जी का वेद बोले,
अंतर् का भेद खोले,
शिव लहरी रे ओम शिव लहरी
बम बम लहरी
ओम शिव लहरी
सब गाईए अगड़ बम शिव लहरी,
अगड़ बम शिव लहरी
Song : Bam Bam Laheri Om Shiv Laheri
Album : Aavo Mara Ram
Singer : Master Rana
बम बम लहरी ओम शिव लहरी भजन लिरिक्स
Bam Bam Lahari Om Shiv Lahari Bhajan Lyrics Hindi
बेस्ट भजन शिव भजन फ़िल्मी तर्ज भजन शिव भजन