बैठी सजाके दरबार चामुंडा महारानी,
किने किने मैया तेरा भवन बनाया,
भवन में लगी है कतार चामुंडा महारानी,
बैठी सजाके…….
हाथ मैया के मेहँदी विराजे,
मैया के हाथ हज़ार चामुंडा महारानी,
बैठी सजाके……
गाल मैया के चुनरी विराजे,
चुनरी में तारे हज़ार चामुंडा महारानी,
बैठी सजाके…….
पैर मैया के पायल विराजे,
पायल में घुंघरू हज़ार चामुंडा महारानी,
बैठी सजाके……..
द्वार तेरे माँ भगत विराजे,
बोलन जय जयकार चामुंडा महारानी,
बैठी सजाके…….