bhajan Lyrics Bhakti- bhakti.lyrics-in-hindi.com
- 1 मैं बेटा हूँ महाकाल का लिरिक्स – Mai Beta Hu MahakaL Ka Lyrics
- 2 एक तू ही भोलेनाथ मेरे बाबा लिरिक्स – Ek Tu Hi Bholenath Mere Baba Lyrics
- 3 मेरे नाथ केदारा तेरे नाम का सहारा लिरिक्स – Mere Nath Kedara Tere Naam Ka Sahara Lyrics
- 4 महाकाल की गुलामी मेरे काम आ रही है लिरिक्स – Mahakal Ki Gulami Mere Kam Aa Rhi Hai Lyrics
- 5 उज्जैन के राजा कभी क्रीपा नजरिया लिरिक्स – Ujjain Ke Raja Kabhi Kripa Najariya Lyrics
- 6 हम दीवाने महादेव के लिरिक्स – Hum Deewane Mahadev Ke Lyrics
- 7 मेरे बाबा भोले बाबा लिरिक्स – Mere Baba Bhole Baba Lyrics
- 8 चंदा झांके तेरे ही सीश से लिरिक्स – Chanda Jhanke Tere Hi shish Se Lyrics
Bhole Nath ke Bhajan List
मैं बेटा हूँ महाकाल का लिरिक्स – Mai Beta Hu MahakaL Ka Lyrics
दीवाना हूँ महाकाल का,
उज्जैन के सरकार का,
भोले बाबा मेरे है,
मैं बेटा हूँ महाकाल का,
दीवाना हूँ महाकाल का,
उज्जैन के सरकार का।।
दरबार तेरे आऊंगा,
तेरी भक्ति में रंग जाऊंगा,
सब भक्तो के साथ मिलकर,
तेरी जय जयकार लगाऊंगा,
ना घेरा हो कोई काल का,
ना माया का ना जंजाल का,
भोले बाबा मेरे है,
मैं बेटा हूँ महाँकाल का,
दीवाना हूँ महाँकाल का,
उज्जैन के सरकार का।।
जब जब जपलु जय महाँकाल,
जीवन हो जाये खुशहाल,
कृपा करदो बस महाँकाल,
भगत तेरा हो जाये निहाल,
दुनिया के पालनहार का,
मेरे शम्भू दिन दयाल का,
भोले बाबा मेरे है,
मैं बेटा हूँ महाँकाल का,
दीवाना हूँ महाँकाल का,
उज्जैन के सरकार का।।
दुनिया से अब नही है नाता,
तू ही पिता मेरा तू ही माता,
मुझको नही अब कोई भाता,
भक्त तो महाँकाल गाता,
जग में मेरे मान का,
तू रखता ध्यान हि लाल का,
भोले बाबा मेरे है,
मैं बेटा हूँ महाँकाल का,
दीवाना हूँ महाँकाल का,
उज्जैन के सरकार का।।
दीवाना हूँ महाकाल का,
उज्जैन के सरकार का,
भोले बाबा मेरे है,
मैं बेटा हूँ महाकाल का,
दीवाना हूँ महाकाल का,
उज्जैन के सरकार का।।
Mai Beta Hu MahakaL Ka
एक तू ही भोलेनाथ मेरे बाबा लिरिक्स – Ek Tu Hi Bholenath Mere Baba Lyrics
फ़िल्मी तर्ज – चांदी जैसा रंग है तेरा
गले में जिनके नागो की माला
जटा में गंग की धार
एक तू ही भोलेनाथ मेरे बाबा
उज्जैन के महाकाल
अंग पे निस दिन भस्मी रमाते
भांग का भोग लगाते
बेलपत्र और भांग धतूरा
मन को शिव के भाए
नहीं देखा कोई तुमसा भोले
जिनकी लीला अपार
एक तू ही भोलेनाथ मेरे बाबा
उज्जैन के महाकाल
भूतो की टोली संग में चलती
रहते नंदी सवार
रूप है जिनका जग से निराला
कालो के महाकाल
एक तू ही भोलेनाथ मेरे बाबा
उज्जैन के महाकाल
मेरे नाथ केदारा तेरे नाम का सहारा लिरिक्स – Mere Nath Kedara Tere Naam Ka Sahara Lyrics
मेरे नाथ केदारा तेरे नाम का सहारा,
तेरे नाम की है झोली तेरे नाम का गुजारा,
रुठा अच्छा नहीं लागे मेरा केदारा,
निकला हूं आज मेरा भोला मनाने,
तेरे पहाड़ों पे मैं धोरा धरती से आया,
तुझको मनाने भोलेनाथ,
मेरें नाथ केदारा तेरे नाम का सहारा।।
बहती गंगा से लाया भर के कमंडल,
तुझको नहलाने भोलेनाथ,
गंगा की धार से पूछा किधर केदारा,
रहता कहां है मेरा नाथ,
नीलकंठ के दर्शन करके केदारा,
पहुंचा हूं सुन ले भोले नाथ,
ऊंचे पहाड़ों वाले पैरों में पड़ गए छाले,
आया मनाने तुझको नाथ,
मेरें नाथ केदारा तेरे नाम का सहारा।।
दिन भर मैं भोले तेरी भांग रगडुंगा डमरु बजाऊं तेरे साथ,
मेरी ये दुनिया सारी दुनिया को दे दे,
मुझको मिले बस तेरा साथ,
स्वर्ग से प्यारा लागे मुझको केदारा,
चरणों में रख ले भोले नाथ,
सिर पर चंदा चमकारा उस पर गंगा की धारा,
तुझसा ना कोई प्यारा नाथ,
मेरें नाथ केदारा तेरे नाम का सहारा।।
मेरे नाथ केदारा तेरे नाम का सहारा,
तेरे नाम की है जोली तेरे नाम का गुजारा,
रुठा अच्छा नहीं लागे मेरा केदारा,
निकला हूं आज मेरा भोला मनाने,
तेरे पहाड़ों पे मैं धोरा धरती से आया,
तुझको मनाने भोलेनाथ,
मेरें नाथ केदारा तेरे नाम का सहारा।।
महाकाल की गुलामी मेरे काम आ रही है लिरिक्स – Mahakal Ki Gulami Mere Kam Aa Rhi Hai Lyrics
उनकी ही कृपा से
एकदम मस्त जिंदगी है
और गुजरा हु जिधर से
मुझे इज्जत ही मिली है
महाकाल की गुलामी
मेरे काम आ रही है
भोले कि भक्ति का है एक ही है कायदा
इसमें तो मिले बस फायदा ही फायदा
मैंने भी तो कि है भक्ति तेरे नाम कि
बिगड़ी बनादी तूने मेरे नाम कि
महाकाल की गुलामी
मेरे काम आ रही है
महाकाल मेरे महाकाल मेरे
महाकाल मेरे महाकाल मेरे
मेरी मंजिल है अलग
मेरा मकसद है अलग
मै हु तेरा ही दीवाना दीवाना दीवाना
मुझे छेड़े ना जमाना
मै हु भोले का दीवाना
महाकाल मेरे महाकाल मेरे
महाकाल मेरे महाकाल मेरे
मेरी फूलो कि दुकान
मेरा बन गया मकान
तेरी कि कृपा मुझे मिला ये मुकान
मेर उज्जैन के महाकाल
मेर उज्जैन के महाकाल
मेरे भोले कि सवारी आई
शिव जी कि सवारी आयी
आई उज्जैन नगरिया
शिव जी कि सवारी आयी
सारे मिल नाचो गाओ धूम मचाओ
हर हर महादेव नारा लगाओ
देखो सोने कि मुरतिया बोले सुरतिया
देखो मोहनी मुरतिया शिव जी सवारी
मेरे भोले कि सवारी आई
शिव जी कि सवारी आयी
आई उज्जैन नगरिया
शिव जी कि सवारी आयी
महाकाल मेरे महाकाल मेरे
महाकाल मेरे महाकाल मेरे
उज्जैन के राजा कभी क्रीपा नजरिया लिरिक्स – Ujjain Ke Raja Kabhi Kripa Najariya Lyrics
उज्जैन के राजा कभी क्रीपा नजरिया
दुखीया पे डालना रे ओ भोले राजा
पिते हे प्याले भर भर के भंगीया
लगाते है दम भोले दिन और रतिया
भोले तेरा भक्त हू मे बहुत ही दिवाना
ये किशन सिर्फ है बाबा तेरा दिवाना
क्रीपा कर डालना रे ओ भोले बाबा
उज्जैन के राजा कभी क्रीपा नजरिया
दुखीया पर डालना रे ओ भोले राजा
नैनो मे ज्वाला आँखो मे ज्वाला
जटा मे गंगा पहने म्रग छाला
खुलती है जब उनकी तीसरी वो अखिया
टांडव कर डालना र ओ भोले राजा
उज्जैन के राजा कभी क्रीपा नजरिया
दुखीया पर डालना रे ओ भोले राजा
पार्वती पति शिव जी है प्यारे
कैलाश पर मेरे भोले विराजे
मनकामनेश्वर बाबा मन की मुरादे
झोली मे डालना रे ओ भोले राजा
उज्जैन के राजा कभी क्रीपा नजरिया
दुखीया पर डालना रे ओ भोले राजा
भोले पिते है भंगीया ,भोले पिते है भंगीया
भोले पिते है भंगीया ,भोले पिते है भंगीया
अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चंडाल का
और काल मेरा क्या बिगाडे में भक्त हु महांकाल का
भोले पिते है भंगीया ,भोले पिते है भंगीया
भोले पिते है भंगीया ,भोले पिते है भंगीया
इरादे रोज बनते है और बनकर टुट जाते है
वही उज्जैन जाते है जिन्हें बाबा बुलाने है
भोले पिते है भंगीया ,भोले पिते है भंगीया
भोले पिते है भंगीया ,भोले पिते है भंगीया
कर्ता करे ना कर सके जो शिव करे वो होय
और तीन लोक मे शिव के जैसा दूजा कोई ना होम
भोले पिते है भंगीया ,भोले पिते है भंगीया
भोले पिते है भंगीया ,भोले पिते है भंगीया
हम दीवाने महादेव के लिरिक्स – Hum Deewane Mahadev Ke Lyrics
हम दीवाने महादेव के
हम दीवाने महादेव के
हम दीवाने महादेव के
ओ तेरी माया ना जाने
बाबा ..
हम है तेरे दीवाने
रे बाबा तेरे दीवाने
रे भोले तेरे दीवाने
हम दीवाने महादेव के
हम दीवाने महादेव के
जो गंगा को सर से है बहाते
उसके दीवाने..
जो नाग को है गले सजाते
उसके दीवाने ..
जो में मस्ती डमरू है बजाते
उसके दीवाने ..
जो तांडव भयंकर मचाते
उसके दीवाने ..
ओ तेरी माया ना जाने
बाबा ..
हम है तेरे दीवाने
रे बाबा तेरे दीवाने
रे भोले तेरे दीवाने
हम दीवाने महादेव के
हम दीवाने महादेव के
नमामीशमीशान निर्वाणरूपं।
विभुं व्यापकं ब्रह्मवेदस्वरूपम्॥
निजं निर्गुणं निर्विकल्पं निरीहं।
चिदाकाशमाकाशवासं भजेऽहम्॥
निराकारमोङ्कारमूलं तुरीयं।
गिराज्ञानगोतीतमीशं गिरीशम्।
करालं महाकालकालं कृपालं।
गुणागारसंसारपारं नतोऽहम्॥
जो राख को तन पर है रमाते
उसके दीवाने..
जो विष को भी पि जाते हम
उसके दीवाने..
जो कैलाश के राजा कहलाते
उसके दीवाने..
जो शमशानों में डेरा लगाते
उसके दीवाने..
ओ तेरी माया ना जाने
बाबा ..
हम है तेरे दीवाने
रे बाबा तेरे दीवाने
रे भोले तेरे दीवाने
हम दीवाने महादेव के
हम दीवाने महादेव के
जो बेल पत्र से खुश हो जाते
उसके दीवाने..
जो दिन दुखियो के दुःख को मिटाते
उसके दीवाने..
जो मन चाहा वर दे है जाते
उसके दीवाने..
जो औघड़ दानी है कहलाते
उसके दीवाने..
ओ तेरी माया ना जाने
बाबा ..
हम है तेरे दीवाने
रे बाबा तेरे दीवाने
रे भोले तेरे दीवाने
हम दीवाने महादेव के
हम दीवाने महादेव के
मेरे बाबा भोले बाबा लिरिक्स – Mere Baba Bhole Baba Lyrics
कोई कहे तू काशी में है
कोई कहे कैलाश
जब जब तुझे पुकारा बाबा
तू था मेरे पास
तेरे बल से मैं बलवान
बाबा तू मेरा भगवान
तेरे चरणों में ही रहना
जब तक मेरे तन में प्राण
मेरे बाबा, मेरे बाबा
मेरे बाबा, भोले बाबा
मेरे बाबा, मेरे बाबा
मेरे बाबा, भोले बाबा
मेरी चिंता में यूं जागे
फिर ना सोये तेरे नैना
मुझसे पहले मेरे दुःख में
बाबा रोये तेरे नैना
गाऊँ क्या तेरा गुणगान
बाबा तू मेरी मुस्कान
तेरे चरणों में ही रहना
जब तक मेरे तन में प्राण
मेरे बाबा, मेरे बाबा
मेरे बाबा, भोले बाबा
मेरे बाबा, मेरे बाबा
मेरे बाबा, भोले बाबा
जब तक सर पे तेरा हाथ
दिन से उजली मेरी रात
मेरा क्या बिगड़ेगा बाबा
मुझपे तेरा आशीर्वाद
तू धन है मैं धनवान
बाबा तू मेरा अभिमान
तेरे चरणों में ही रहना
जब तक मेरे तन में प्राण
मेरे बाबा, मेरे बाबा
मेरे बाबा, भोले बाबा
मेरे बाबा, मेरे बाबा
मेरे बाबा, भोले बाबा
तेरे बल से मैं बलवान
बाबा तू मेरा भगवान
तेरे चरणों में ही रहना
जब तक मेरे तन में प्राण
मेरे बाबा, मेरे बाबा
मेरे बाबा, भोले बाबा
चंदा झांके तेरे ही सीश से लिरिक्स – Chanda Jhanke Tere Hi shish Se Lyrics
हर हर महादेव शिवा
चंदा झांके तेरे ही सीश से
सारा जग जगमगाए
ॐ नमः शिवाय
गंगा बहती तेरी जटाओं से
सारे जग को नहलाए
ॐ नमः शिवाय
हो विश का प्याला जो पिया तूने
तब से तू नीलकंठ है
जग को संभाला तूने हर युग में
कब से तू आदि अंत है
धरती अम्बर क्या है तुझी में ही
तीनों लोक समाए
ॐ नमः शिवाय
हर हर महादेव शिवा
हर हर महादेव शिवा
जन्म जनम के पाप धुल जाएं
ऐसी शक्ति है तेरी
किस्मत के ताले खुल जाएं
करता भक्ति जो तेरी
नंदी पे होके सवार तू
आ कर दे सबका उद्धार तू
हर ले सारी बलाएं
काल आ के फिर लौट जाए रे
मृत्युंजय जो भी गाए
ॐ नमः शिवाय
देवो के देव हो तुम त्रिदेव में
जो महादेव कहलाये
ॐ नमः शिवाय
हो विश का प्याला जो पिया तूने
तब से तू नीलकंठ है
जग को संभाला तूने हर युग में
कब से तू आदि अंत है
चंदा झांके तेरे ही सीश से
सारा जग जगमगाए
ॐ नमः शिवाय
ॐ शंकराय नमः
ॐ महेश्वराय नमः
ॐ सदा शिवाय नमः
शिवा, शिवा, शिवा, शिवा..
ॐ त्रिलोकषाय नमः
ॐ जटाधराय नमः
ॐ त्रिगंबराय नमः
शिवा, शिवा, शिवा, शिवा..
ॐ
Bhole Nath ke Bhajan List