छोड़ दी मैंने दुनिया दारी बाते है बातो का क्या,
श्याम तू सच्चा जग के झूठे नाते नात्तो का क्या,
छोड़ दी मैंने दुनिया दारी बाते है बातो का क्या
बोलो श्याम श्याम श्याम॥
जिनके सुख दुःख बांटे मैंने सबने पीठ दिखाई है,
भाई बंदु सखा सनेही सबने हसी उड़ाई है,
हाथ पकड़ ले बाबा मेरा तुझसे अर्ज लगाई है,
छोड़ दी मैंने दुनिया दारी बाते है बातो का क्या,
फटा कलेजा आँख भरी है अपनों का ही सताया हु,
हार के जग में तेरी शरण में मैं दुखारया आया हु,
तेरे चरण में असंसुवन की मैं भेट चढ़ाने लाया हु
छोड़ दी मैंने दुनिया दारी बाते है बातो का क्या,
कौन सुने गए तुझ बिन बाबा मुझपे हो उपकार तेरा,
तेरे भरोसे पर ही बैठा छोटा सा परिवार मेरा,
चोखानी के जीवन को है बाबा बस आधार तेरा,
छोड़ दी मैंने दुनिया दारी बाते है बातो का क्या
- vyarath chintatn ho rahe ho vyrath dar kar ro rahe ho
- ve tu pae geya punjabiyan de paale o shyam teri baale baale
- dohra aayega hai vishvash sun meri araji ruk na paayega
- shyam jeene ka aadhar hai inke charno me sansar hai
Pingback: ardaas kra har dil andar tenu saiyan main talesh kara – bhakti.lyrics-in-hindi.com