बाबा तेरे सामने दीवाना बनाया मुझको बाबा तेरे नाम ने
मुझको कन्हियाँ सब कुछ मिला है
तेरी किरपा से जीवन खिला है,
खुशियों से भर डाला दामन मेरा श्याम ने
दीवाना बनाया मुझको बाबा तेरे नाम ने
मैंने हमेशा श्याम को मनाया
मन के भावो से उनको रिजाया,
मेरी हर बातो को सुना मेरे श्याम ने
दीवाना बनाया मुझको बाबा तेरे नाम ने
मेरी चाहते भी क्या रंग लाइ
रवि संवारे ने किरपा बरसाई
अपने ही रंग में रंग डाला श्याम ने
दीवाना बनाया मुझको बाबा तेरे नाम ने
दीवाना बनाया मुझको बाबा तेरे नाम ने
- radha teri galiyo me aauga jarur
- गिद्दा भगतां दा
- gidha bhagta da penda ratno de vehde
- chlo ji shri vrindhavan dham ratege radha radha naam