bhajan Lyrics Bhakti- bhakti.lyrics-in-hindi.com
- 1 सारे जग में मैय्या सा दरबार नहीं लिरिक्स – Sare Jag Me Maiya Sa Darbar Nahi Lyrics
- 2 मोरी मैया की चुनर उड़ी जाये लिरिक्स – Mori Maiya Ki Chunar Udi Jaye Lyrics
- 3 भक्तो को दर्शन दे गयी रे लिरिक्स – Bhakto Ko Darshan De Gayi Re Lyrics
- 4 मैया काली कंकाली कालका हो माँ लिरिक्स – Maiya Kali Kankali kalka Ho Maa Lyrics
- 5 मेरी अंखियों के सामने ही रहना लिरिक्स – Meri Akhiyo ke Samne Hi Rahana Lyrics
- 6 जय माता दी बोल रे भैया लिरिक्स- Jai Mata Di Bol Re Bhaiya Lyrics
- 7 आये रे आये नवरात्र रे लिरिक्स – Aaye Re Aaye Navratra Re Lyrics
- 8 दुनिया दीवानी हो गयी लिरिक्स – Duniya Deewani Ho Gayi Lyrics
- 9 मैं बालक तू माता लिरिक्स – Mai Balak Tu Mata Lyrics
- 10 लाल लाल चुनरी सितारों वाली लिरिक्स – Lal Lal Chunari Sitaro Wali Lyrics
- 11 तेरे दर को मै छोड कहा जाऊ लिरिक्स – Tere Dar ko Mai Chhod Kaha Jau Lyrics
- 12 चल चला चल ओ भगता चल चला चल लिरिक्स – Chal Chala Chal O Bhagta Chal Chala Chal Lyrics
Devi Bhajan Lyrics in Hindi
सारे जग में मैय्या सा दरबार नहीं लिरिक्स – Sare Jag Me Maiya Sa Darbar Nahi Lyrics
फ़िल्मी तर्ज – दुल्हे का सेहरा सुहाना लगता है
दरबार तेरा दरबारों में
एक खास एहमियत रखता है
ओर उसको वैसा मिलता है
जो जैसी नियत रखता है
सारे जग में मैय्या सा दरबार नहीं
मैय्या जैसा कोई भी दातार नहीं
जिसने जोड़ा माँ से नाता
बन गई उसकी भाग्य विधाता
ओर किसी की पड़ती उसे दरकार नहीं
मैय्या जैसा कोई भी दातार नहीं
झूम के गाओ भक्तो
ये मौका रोज रोज नहीं आता
रोज रोज नहीं आता मौका
रोज रोज नहीं आता मौका
नागिन धुन
आता तरी देवा मला पावशील का धुन
पल्लो लटके रे म्हारो पल्लो लटके
जरा सा जरा जरा सा जरा
जरा सा जरा सिधो हो जा सावरिया
मारो पल्लो लटके
थोडी सी नहीं ज्यादा मेहर चाहिए
तुम्हारी दया की नजर चाहिए
दीवाने है दिवानो को ना घर चाहिए
तुम्हारी दया की मेहर चाहिए
मोरी मैया की चुनर उड़ी जाये लिरिक्स – Mori Maiya Ki Chunar Udi Jaye Lyrics
धीरे चलो री
पवन धीरे धीरे चलो री
धीरे चलो री पुरवैया
ओ मोरी मैया की चुनर उड़ी जाये,
पवन धीरे धीरे चलो री,
धीरे चलो री पवन धीरे चलो री,
धीरे चलो री पवन धीरे चलो री,
धीरे चलो री पुरवइया,
मोरी मैया की चुनर उड़ी जाये,
पवन धीरे धीरे चलो री।।
कैसे भवानी तोहे ध्वजा में चढ़ाऊँ,
कैसे भवानी तोहे ध्वजा में चढ़ाऊँ,
हो मैया ध्वजा लेहरिया खाय,
पवन धीरे धीरे चलो री,
मैया की चुनर उड़ी जाये,
पवन धीरे धीरे चलो री।।
कैसे भवानी तोहे फुलवा चढ़ाऊँ,
कैसे भवानी तोहे फुलवा चढ़ाऊँ,
हो मैया फुलवा तो गिर गिर जाये,
पवन धीरे धीरे चलो री,
मैया की चुनर उड़ी जाये,
पवन धीरे धीरे चलो री।।
कैसे भवानी तोरी करूँ मैं आरती,
कैसे भवानी तोरी करूँ मैं आरती,
ओ मैया ज्योत ये बुझ बुझ जाये,
पवन धीरे धीरे चलो री,
मैया की चुनर उड़ी जाये,
पवन धीरे धीरे चलो री।।
मोरी मैया की चुनर उड़ी जाये,
पवन धीरे धीरे चलो री,
मैया की चुनर उड़ी जाये,
पवन धीरे धीरे चलो री,
धीरे चलो री पवन धीरे चलो री,
धीरे चलो री पवन धीरे चलो री,
धीरे चलो री पुरवइया,
मोरी मैया की चुनर उड़ी जाये,
पवन धीरे धीरे चलो री।।
भक्तो को दर्शन दे गयी रे लिरिक्स – Bhakto Ko Darshan De Gayi Re Lyrics
भक्तो को दर्शन दे गयी रे
एक छोटी सी कन्या
छोटी सी कन्या,
एक छोटी सी कन्या
भक्तो ने पुछा मैया नाम तेरा क्या है
वैष्णो नाम बता गयी रे
एक छोटी सी कन्या
भक्तो ने पुछा मैया धाम तेरा क्या है
पर्वत त्रिकुट बता गयी रे
एक छोटी सी कन्या
भक्तो में पुछा मैया सवारी तेरी क्या है
पीला शेर बता गयी रे
एक छोटी सी कन्या
भक्तो में पुछा माँ प्रशाद तेरा क्या है
हलवा पूरी चना बता गयी रे
एक छोटी सी कन्या
भक्तो में पुछा मैया श्रृंगार तेरा क्या है
चोला लाल बता गयी रे
एक छोटी सी कन्या
भक्तो में पुछा मैया शस्त्र तेरा क्या है
त्रिशूल चक्र बता गयी रे
एक छोटी सी कन्या
भक्तो को दर्शन दे गयी रे
एक छोटी सी कन्या
छोटी सी कन्या,
एक छोटी सी कन्या
मैया काली कंकाली कालका हो माँ लिरिक्स – Maiya Kali Kankali kalka Ho Maa Lyrics
मैया काली कंकाली
कालका हो माँ
प्रथम हाथ में ढाल लिए
दूजे तलवार
तीजे में खप्पर संभाले
चौथे में कटार
मैया काली कंकाली
कालका हो माँ
पांचवे हाथ में गदा लए
छटे में त्रिशूल
सातवे में मुंड दानव को
छटे में त्रिशूल
मैया काली कंकाली
कालका हो माँ
खेद खेद के मारे माई
जोधा बलवान
संग लडे दानव के
भैरव हनुमान
मैया काली कंकाली
कालका हो माँ
काली काली लट बिखराए माँ
करे धनुष संघार
मैया खून पिए जिव्हा से
माँ करे किलकार
मैया काली कंकाली
कालका हो माँ
मेरी अंखियों के सामने ही रहना लिरिक्स – Meri Akhiyo ke Samne Hi Rahana Lyrics
मेरी अंखियों के सामने ही रहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे
हम तो चाकर मैया
तेरे दरबार के
हो भूखे हैं हम तो मैया
हो भूखे हैं हम तो मैया
बस तेरे प्यार के
मेरी अंखियों के सामने…
विनती हमारी भी
अब करो मंज़ूर माँ
हो चरणों से हमको कभी
चरणों से हमको कभी
करना ना दूर माँ
मेरी अंखियों के सामने…
मुझे जान के अपना बालक
सब भूल तू मेरी भुला देना
ओ शेरों वाली जगदम्बे
ओ शेरों वाली जगदम्बे
आँचल में मुझे छिपा लेना
मेरी अंखियों के सामने…
तुम हो शिव जी की शक्ति
मैया शेरों वाली
तुम हो दुर्गा हो अम्बे मैया
तुम हो काली
बन के अमृत की
हो बनके अमृत की धार सदा बहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे
मेरी अंखियों के सामने….
तेरे बालक को तभी माँ सबर आए
जहाँ देखूं माँ तू ही तू नज़र आये
हो जहाँ देखूं माँ तू ही तू नज़र आये
मुझे इसके सीवे कुछ ना कहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे
मेरी अंखियों के सामने…..
जय माता दी बोल रे भैया लिरिक्स- Jai Mata Di Bol Re Bhaiya Lyrics
बंद है जो किस्मत का ताला
आज तू दर पे खोल
भर देगी भंडार भवानी
काहे करे तू झोल
जय मातादी बोल रे भैया
जय माता दी बोल
बड़ी दयालु शेरा वाली
भरती है झोली खाली
जो भी मांगे मिल जाता है
देती है महरा वाली
आज तू भी माँ की लगन में
संग मेरे तू भी डोल
जय मातादी बोल रे भैया ….
जय जय अम्बे जय जगदम्बे
आज लगा जयकारे
सुन रे ढोली माँ के दर पे
जम के ढोल बजा रे
सच्चे दिल से कर ले सेवा
ना कर भाव मोल
भर देंगी भंडार भवानी
जय मातादी बोल रे भैया ….
हे आये रे आये नवरात्र रे
आज झूमो रे झूमो सारी रात रे
माँ शेरो वाली की ज्योत जगी है
दुल्हन सी मैया देखो आज सजी है
देवी देवता भी आये साथ रे
आज झूमो रे झूमो सारी रात रे
लाल चुनर का माँ को चोला चढाऊ
झूम झूम के भजन माँ के गाऊ
साथ खुशियाँ मनाऊ आज रे
आज झूमो रे झूमो सारी रात रे
माँ शेरावाली से लगन लगाले
माँ की शरण में शीश झुकाले
आज बिगड़ी बनेगी बात रे
आज झूमो रे झूमो सारी रात रे
गरबा स्पेशल देवी भजन
दुनिया दीवानी हो गयी लिरिक्स – Duniya Deewani Ho Gayi Lyrics
दुनिया दीवानी हो गयी
दुनिया दीवानी हो गयी
रूप हजारो मैया तेरे
सभी रूप है प्यारे
मार भगाया दैत्य जनों को
बलि दैत्य संघारे
दुनिया दीवानी हो गयी
दीप जलाते ध्वजा नारियल
ओढ़े लाल चुनरिया
निर्धन हो धनवान सभी पर
करती है माई नजरिया
दुनिया दीवानी हो गयी
अमन किया था जब अकबर ने
उसका घमंड मिटाया
आ करके दरबार में माँ के
सोने का छतर चढ़ाया
दुनिया दीवानी हो गयी
जब से तेरी सुनी कहानी
मन को चैन ना आये
दीवाना हो गया दीवानी
दरस तेरे पाने को
दुनिया दीवानी हो गयी
मैं बालक तू माता लिरिक्स – Mai Balak Tu Mata Lyrics
तोह क्या जो ये पीड़ा का पर्वत
रास्ता रोके खड़ा है
तेरी ममता जिसका बल वो
कब दुनिया से डरा है
हिम्मत मैं क्यों हारु मैया
हिम्मत मैं क्यों हारु मैया
सर पे हाथ तेरा है
तेरी लगन में मगन मैं नाचू
गायु तेरा जगराता
मैं बालक तू माता शेरा वालिये
है अटूट यह नाता शेरा वालिये
हो ओ
हो मैं बालक तू माता शेरावालिये
है अटूट यह नाता शेरावालिये
शेरा वालिये माँ पहाड़ा वालिये माँ
जोटा वालिये माँ मेहरा वालिये माँ
मैं बालक तू माता शेरा वालिये
है अटूट यह नाता शेरा वालिये
बिन बाटी बिन दिया तू कैसे
काटे घोर अँधेरा
बिन सूरज तू कैसे करदे
अंतर्मन में सवेरा
बिन धागों के कैसे जुड़ा है
बिन धागों के कैसे जुड़ा है
बंधन तेरा मेरा
तू समझे या मैं समझू
कोई और समझ नहीं पता
बालक तू माता शेरावालिये
है अटूट यह नाता शेरावालिये
शेरा वालिये माँ पहाड़ा वालिये माँ
जोटा वालिये माँ मेहरा वालिये माँ
मैं बालक तू माता शेरावालिये
है अटूट यह नाता शेरावालिये
लाल लाल चुनरी सितारों वाली लिरिक्स – Lal Lal Chunari Sitaro Wali Lyrics
लाल लाल चुनरी सितारों वाली
सितारों वाली
जिसे ओढ़कर आयी है
माँ शेरोवाली
जिसको ब्रह्मा ने बनाया
जिसके विष्णु ने सजाया
जिसको भोले ने रंग में रंग डाली ,
लाल लाल…..
रंग चुनरी का शक्ति अपार देता
पाप मनन में बसे इसको मार देता
जिसने सारी अलबला भगतो की टाली ,
जिसे ओढ़कर आयी है माँ शेरोवाली
लाल लाल…..
जिसके कोने में रिद्धि सिद्धि रहती है ,
शुभ और लाभ भक्तो को देती है ,
भक्तो के मनन को यह चुनरी भाने वाली ,
जिसे ओढ़कर आयी है माँ शेरोवाली
लाल लाल…..
माँ के सर पे यह चुनरी सुहानी लगती ,
सारी दुनिया है माँ की दीवानी लगती,
दुःख के बादल दूर यह भगाने वाली ,
जिसे ओढ़कर आयी है माँ शेरोवाली ,
लाल लाल…..
जिसको ब्रह्मा ने बनाया
जिसके विष्णु ने सजाया
जिसको भोले ने रंग में रंग डाली ,
लाल लाल चुनरी सितारों वाली
सितारों वाली
जिसे ओढ़कर आयी है
माँ शेरोवाली
तेरे दर को मै छोड कहा जाऊ लिरिक्स – Tere Dar ko Mai Chhod Kaha Jau Lyrics
तेरे दर को मै छोड कहा जाऊ
माँ दूजा कोई द्वार न दिखे,
अपना दुखडा मै किसको सुनाओ ॥
माँ दूजा कोई द्वार न दिखे
तेरे दर को मै छोड कहा जाओ,
माँ दूजा कोई द्वार न दिखे,
इक आस मुझे तुमसे है मैया ॥
टूटे कही न विश्वास मेरा मैया ॥
तेरे सिवा कहा झोली फैलाऊ
माँ दूजा कोई द्वार न दिखे
तेरे दर को मै छोड कहा जाऊ…
तेरे आगे मैने दामन पसरा है॥
मुझको ये मैया तेरा ही सहारा है॥
कहा जाऊ जहा जाके कुछ पाउ
माँ दूजा कोई द्वार न दिखे
तेरे दर को मै छोड कहा जाऊ…
मै भी आया मैया बन के सवाली है॥
तेरे दर से गया न कोई ख़ाली है॥
कैसे आज में निराश होंके जाऊ ,
माँ दूजा कोई द्वार न दिखे
तेरे दर को मै छोड कहा जाऊ…
चल चला चल ओ भगता चल चला चल लिरिक्स – Chal Chala Chal O Bhagta Chal Chala Chal Lyrics
रखके मन में विश्वास,
नाम मैया का ले ले
तेरे काम आएगा राम,
टूटे ना आस चल चला चल
ओ भगता चल चला चल,
युग युग से माँ शेरावाली
तार रही है दुनिया को,
जाओ अपनी बिगड़ी बना लो
सवार रही है दुनिया को,
माँ का बन जा तू दास
नाम मैया का ले ले ………
तन मन कर दे माँ को अर्पण
मैल दिलो के धोती माँ,
भर देती है घर खुशियो से
जिसपे खुश होती है माँ,
रहने दे ना उदास
नाम मैया का ले ले……….
जिसके घर में सच्चें मन से
माँ का पूजन होता है,
वो घर घर ना समझो भैया
वो एक मंदिर होता है,
रहता एक दम उल्लास
नाम मैया का ले ले……..
देवी भजन
Pingback: Shiv Sama Rahe Lyrics – Hansraj Raghuwanshi – bhakti.lyrics-in-hindi.com