धड़कने ये मेरी बाबा अमानत है आपकी,
ज़िन्दगी का तोफा मुझको आप से मिला,
रोम रोम करता बाबा अरदास है,
तेरा नाम गाऊ जब तक मेरी साँस है,
भूल कर मुझको बतना शिकवा गिला,
हर कदम पे माफ़ करते सराफत है आप की,
ज़िन्दगी का तोफा मुझको आप से मिला,
मेरे पास जो कुछ बाबा सब कुछ तेरा
मैं तो खुद हु तेरा कुछ ना मेरा,
बड़े ही नसीबो से जीवन मिला,
प्यार वो लुटाते इतना महोबत है आप की,
ज़िन्दगी का तोफा मुझको आप से मिला,
बंदिशे ना कोई मुझपर ज़माने की है,
सुबहे शाम आदत तुमको रिजने की है,
खाटू धाम आकर लगता स्वर्ग मिला,
सोनी भूल बेठा खुद को नजाकत है आप की,
ज़िन्दगी का तोफा मुझको आप से मिला,
- sun sanwariya meri baat jra har baar main khatu aau kabhi tu bhi ghar mere aa
- main to ohdli chunariyan thare naam ri
- gori nath se nirala koi or nhi
Pingback: o sanware mere sarkar khud se bhi jyada tujhse karte hai pyaar – bhakti.lyrics-in-hindi.com