एक दीया साईं के नाम का रोज घर में जलाया करो ॥
रोज उठ कर सुबह प्रेम से साईं मंदिर में जाया करो,
वो निरा कार है वो ही साकार है,
सारे संसार का वो मदत गार है,
यंत्र कोई नही तंत्र कोई नही,
साईं से नाम सा मंतर कोई नही,
डर रहेगा न कोई फिकर मंत्र ये गुण गुनाया करो,
एक दीया साईं के नाम का………
जाने किस रूप में पास आ जाये वो,
किस की सूरत में सूरत दिखा जाये वो,
तू सहारा उसे डगमगाए जाये जो,
उसकी करदो मदत हाथ फेलाए जो,
उसकी करदो मदत हाथ फेलाए जो,
जाने किस रूप में पास आ जाये वो,
किसकी सूरत में सूरत दिखा जाये वो,
ये वचन साईं बाबा के है ये वचन ना भुलाया करो,
एक दीया साईं के नाम का……….
साईं भजन
- meri rooh daati khush ho jaandi tera darshan jad paawa
- tere wait me bethe sab shiv shmabhu chilam hum maar ke
- bm lehari o mera bm lehari
- mere bhole ki fauj is sawan karegi mauj
Pingback: raati sapne de vich aa geya – bhakti.lyrics-in-hindi.com