bhajan Lyrics Bhakti- bhakti.lyrics-in-hindi.com
- 1 वेलकम गणेशा तेरा मेरे परिवार में भजन लिरिक्स – Welcome Ganesha Tera Mere Pariwar Me Bhajan Lyrics
- 2 है तू मंगलमूर्ति देवा गणेश भजन लिरिक्स – Hai Tu Mangalmurti Deva Ganesh Bhajan Lyrics
- 3 लीजो अपनी शरण में देवा भजन लिरिक्स – Lijo Aapni Sharan Me Deva Bhajan Lyrics
- 4 जरा हम पे भी कर दो गणेशा दया की नजर भजन लिरिक्स – Jara Hum Pe Bhi Kar Do Ganesha Daya Ki Najar bhajan Lyrics
- 5 गणपति मेरे अंगना पधारो भजन लिरिक्स – Ganpati Mere Aangna Padharo Bhajan Lyrics
- 6 आला रे आला गणेशा भजन लिरिक्स – Aala Re Aala Ganesha Bhajan Lyrics
- 7 गणपति माझा नाचत आला भजन लिरिक्स – Ganapati Majha Nachat Aala Marathi Bhajan Lyrics
- 8 जय जय गणपति गौरी नंदन भजन लिरिक्स – Jai jai Ganapati Gauri Nandan Bhajan Lyrics
- 9 गजानंद महाराज पधारो कीर्तन की तैयारी है भजन लिरिक्स – Gajanand Maharaj Padharo Kirtan Ki Taiyari Hai Bhajan Lyrics
- 10 गणपति आयो बाप्पा रिद्धि सिद्धि लायो भजन लिरिक्स – Ganapati Aayo Bappa Riddhi Siddhi Layo Bhajan Lyrics
- 11 तूच सुखकर्ता तूच दु:खहर्ता लिरिक्स – Tuch Sukh Karta Tuch Dukh Harta Lyrics
- 12 शिव के प्यारे गणेश काटो विघन कलेश भजन लिरिक्स – Shiv Ke Pyare Ganesh Kato Vighan Kalesh Bhajan Lyrics
वेलकम गणेशा तेरा मेरे परिवार में भजन लिरिक्स – Welcome Ganesha Tera Mere Pariwar Me Bhajan Lyrics
वेलकम गणेशा तेरा मेरे परिवार में
प्यार भी पिरोया है फूलो के संग हार में
रिद्धि सिद्धि देवा तेरे साथ आ गई मेरे अंगना में
आये भोले बाबा गौरी मात आ गई मेरे अंगना में,
वेलकम गणेशा…..
आज मैने घुंगरू पैरो में बंधवा लिए
अरे दिल्ली में थे जितने ढोली बुलवा लिए
आज भी न नाचू गा तो फिर कब नाचू गा ,
घर बैठे देवा तेरे दर्शन पा लिए
तब से थी अखियाँ तुम्हारे इन्तजार में
प्यार भी पिरोया है फूलो के संग हार में
धन लक्ष्मी की बरसात आ गई मेरे अंगना में
रिद्धि सिद्धि देवा तेरे साथ आ गई मेरे अंगना में
आये भोले बाबा गौरी मात आ गई मेरे अंगना में,
वेलकम गणेशा…..
जाऊ बलिहारी मैं सवारी तेरी देख के
झांकियां हजारो न्यारी न्यारी तेरी देख के
नाज मुझे होना लगा अपने नसीब पे
मूर्ति गणेशा प्यारी तेरी प्यारी तेरी देख के,
कमी न रहेगी कोई सेवा सत्कार में
प्यार भी पिरोया है फूलो के संग हार में
स्वर्ग से सुखो की सौगात आ गई मेरे अंगना में
रिद्धि सिद्धि देवा तेरे साथ आ गई मेरे अंगना में
आये भोले बाबा गौरी मात आ गई मेरे अंगना में,
वेलकम गणेशा….
धुल पग पंकज की माथे से लगाई है,
घड़ी शुभ मंगल ये आते आते आई है
गूंजी मेरे घर में सुखो की शहनाई है
मुझे मेरो अपने ने भेजी बधाई है
भीड़ देखो कितनी खड़ी है ये कतार में
प्यार भी पिरोया है फूलो के संग हार में
गणपति के भगतो की बारात आ गई मेरे अंगना में
रिद्धि सिद्धि देवा तेरे साथ आ गई मेरे अंगना में
आये भोले बाबा गौरी मात आ गई मेरे अंगना में,
वेलकम गणेशा…
है तू मंगलमूर्ति देवा गणेश भजन लिरिक्स – Hai Tu Mangalmurti Deva Ganesh Bhajan Lyrics
है तू मंगलमूर्ति देवा कामना पूर्ति
रिद्धि सिद्धि के स्वामी देवा
प्रभु नित करे अराधना मेरे कंठ में संगीत दे,
हम है याशक तुम हो दाता भक्ति का आशीष दे,
हे मेरे गणपति देवा सिद्ध करो सब की सेवा,
विघ्नेश्वर विघ्न हरता देवा विघ्न के राज है,
चतर्भुज गणों के राजा देवा राजा भी राज है
हम तो है अज्ञान प्रभु हमें ज्ञानी गुण के सीख दे,
हम है याशक तुम हो दाता भक्ति का आशीष दे,
हे मेरे गणपति देवा सिद्ध करो सब की सेवा,
तेरे चरणों में विराजे रिद्धि सिद्धि देवियाँ
लोब सुध सूत दो है प्यारे तुम जहाँ सब सिधिया,
हम प्रजा है तेरी देवा तू दया की भीख दे
हम है याशक तुम हो दाता भक्ति का आशीष दे,
हे मेरे गणपति देवा सिद्ध करो सब की सेवा,
शीश कंचन मुकट श्री इक दंत की प्रतिमा बड़ी
शुप कण चतुर बुजी देवेश की महिमा बड़ी
हम प्रजा है तेरी देवा तू दया की भीख दे
हम है याशक तुम हो दाता भक्ति का आशीष दे,
हे मेरे गणपति देवा सिद्ध करो सब की सेवा,
लीजो अपनी शरण में देवा भजन लिरिक्स – Lijo Aapni Sharan Me Deva Bhajan Lyrics
लीजो अपनी शरण में देवा
करता रहू निश दिन तेरी सेवा
जय हो श्री गणेश तेरी जय हो श्री गणेश,
विघ्न हरन हे शिव के नंदन,
काट दो मेरे भव के बंधन,
जय हो श्री गणेश तेरी जय हो श्री गणेश,
पाप मुक्ति का तुम से है अड़चन
करो स्वीकार गणेश तेरी जय हो श्री गणेश,
मेरा तुम से यह है कहना,
गणपति ज्ञान मेरा तुम रखना
जय हो श्री गणेश तेरी जय हो श्री गणेश,
मेरे बिगड़े काम बनाना दूर कभी मुझसे न जाना,
जय हो श्री गणेश तेरी जय हो श्री गणेश,
सचे सहायक तुम जग माना,
बाकी वैरी सकल जमाना
जय हो श्री गणेश तेरी जय हो श्री गणेश,
आन वसो मेरे मन में गणेशा,
काट दो मेरे सकल कलेशा
जय हो श्री गणेश तेरी जय हो श्री गणेश,
जरा हम पे भी कर दो गणेशा दया की नजर भजन लिरिक्स – Jara Hum Pe Bhi Kar Do Ganesha Daya Ki Najar bhajan Lyrics
जय जय गणेश जय श्री गणेश
आये तेरे दर हम खड़े है हाथ जोड़ कर
कर दो तुम किरपा भटके न हम दरबदर ,
तू को पूजे दुनिया सारी हे महिमा बड़ी तुम्हारी
जरा हम पे भी कर दो गणेशा दया की नजर
आये तेरे दर हम खड़े है हाथ जोड़ कर
दूर है मंजिल दूर किनारे
हम तो है बस तेरे सहारे,
मेरी मुरादे करदो पूरी
आये है हम तेरे द्वारे,
बीच में नैया भवर में डूब न जाए
आप ही बोलो गणेशा हम कहा जाये,
तेरे चरणों के पुजारे सुनो विनती यही हमारी
जरा हम पे भी करदो गणेशा दया की नजर,
तुम विघ्नेश्वर हो हे विघंहर्ता
हर संकट को हर लेते हो,
आया जो भी द्वार तुम्हारे
उस की झोली भर देते हो
हम भी चोकठ पे खड़े है देर ना करना
दूर चरणों से हमे भी आप न करना
हो भगतो के हित कारी करो मूषक की सवारी
जरा हम पे भी करदो गणेशा दया की नजर
आये तेरे दर हम खड़े है हाथ जोड़ कर
Ganpati Ji Ke bhajan lyrics
गणपति मेरे अंगना पधारो भजन लिरिक्स – Ganpati Mere Aangna Padharo Bhajan Lyrics
गणपति मेरे अंगना पधारो,
आस तुम से लगाये हुए है,
काज करदो हमारे भी पुरे
तेरे चरणों में हम तो खड़े है
कितनी श्रद्धा से मंडप सजाया
अपने घर में ही उत्सव मनाया,
सच्चे मन से ये दीपक जलाया
भोग मोदक का तुम को लगाया,
रिद्धि सिद्धि को संग लेके आओ
हाथ जोड़े ये विनती किये है,
गणपति मेरे अंगना पधारो
विघ्न हरता हो तुम दुःख हरते,
अपने भगतो का मंगल हो करते,
हे चतुर्भुज सिद्धि विनायक
उसकी सुखो से झोली हो भरते,
रहते शुभ लाभ संग में तुम्हारे,
हाथ पुस्तक मोदक लिए है,
गणपति मेरे अंगना पधारो
करते वन्दन है गौरी के लाला
मेरे जीवन में करदो उजाला,
पिता भोले है गणपति तुम्हारे
सभी देवो के तुम ही हो प्यारे,
इस भगत की भी सुध लेलो बाप्पा ,
काज कितनो के तुम ने किये है
गणपति मेरे अंगना पधारो
आला रे आला गणेशा भजन लिरिक्स – Aala Re Aala Ganesha Bhajan Lyrics
आला रे आला गणेशा भजन लिरिक्स – Aala Re Aala Ganesha Bhajan Lyrics Hindi
Song – AALA RE AALA GANESHA (आला रे आला गणेशा)
Singer-Sachet Tandon
Music – Poonam
Lyricist – Shabbir Ahmed
तू ही ज्वाला सा है तू ही ज्वाला सा है
मेरे देवा है मुसवारी तेरी
सारे अंधेरो में तू उजाला सा है
सारी श्रृष्टि है देवा आभारी तेरी
आये तेरे शरण देवा तू ले शरण
लाल बागा चा राजा गणेशा
आला रे आला रे आला रे आला रे
आला रे आला गणेशा
आला रे आला गणेशा
देवा रे देवा मेरे देवा रे देवा
तेरी आरती हम सब उतारे
देवा रे देवा मेरे देवा रे देवा
आये तेरे शरण छु ले तेरे शरण
लाल बागा चा राजा गणेशा
आला रे आला रे आला रे आला रे
आला रे आला गणेशा
आला रे आला गणेशा
गणपति माझा नाचत आला भजन लिरिक्स – Ganapati Majha Nachat Aala Marathi Bhajan Lyrics
आला रे आला गणपति आला
पार्वतिच्या बाडा पायात वाडा
पार्वतिच्या बाडा तुझ्या पायात वाडा
पुष्प हारांच्या घातल्यात माडा
ताशाचा आवाज तारारारा झाला
रं गणपति माझा नाचत आला
मोदक लाडू पंगतीला घेऊ
भक्ति भावाने देवाला वाहू
गणरयाच गुणगान गाऊ
दोड़े भरुनी देवाला पाहू
गाव हा सारा रंगून गेला
रं गणपति माझा नाचत आला
वंदन माझे तुझिया पाया
धरी शिरावर कृपेची छाया
भक्ताला या दर्शन द्याया
देवाधिदेवा हे गणराया
सन थोर आनंद झाला
रं गणपति माझा नाचत आला
फटाके उड़ती चाले जयघोष
नाचाया गाया आलाय जोश
धुंदीत झारे रे बेहोश
मोहाचे सारे तोडून पाश
मजा ही येते दर वर्ष्याला
रं गणपति माझा नाचत आला
अशी तुझी ही मंगलमूर्ति
दर्शन मात्रे पावन होती
लाउन ज्योति ओवाडू वरती
आनंदाला आज आलिया भरती
सोपान करतोय लय बोलबाला
रं गणपति माझा नाचत आला
जय जय गणपति गौरी नंदन भजन लिरिक्स – Jai jai Ganapati Gauri Nandan Bhajan Lyrics
जय जय गणपति गौरी नंदन,
हम आए शरण तिहारी प्रभु,
तुम रिद्धि सिद्धि के हो दाता,
हम भक्तन पर बलिहारी प्रभु,
जय जय गणपति गौंरी नंदन,
हम आए शरण तिहारी प्रभु।।
ब्रम्हा विष्णु शिव ध्यान धरे,
मिल देवता सब सम्मान करे,
हम करते है वंदन तेरा,
और आए शरण तिहारी प्रभु,
जय जय गणपति गौंरी नंदन,
हम आए शरण तिहारी प्रभु।।
हम आस लगाए बैठे है,
तेरा ध्यान लगाए बैठे है,
भक्तन को सच की राह दिखा,
और सबको पार लगाना प्रभु,
जय जय गणपति गौंरी नंदन,
हम आए शरण तिहारी प्रभु।।
शिव शंकर ने वरदान दिया,
तुम प्रथम ही पूजे जाओगे,
मैंने भी प्रथम तुम्हे पूजा है,
मुझे भव से पार लगाना प्रभु,
जय जय गणपति गौंरी नंदन,
हम आए शरण तिहारी प्रभु।।
तीनों लोको में तुम जैसा,
दूजा कोई देव ना दानी है,
जो कोई लाये मुरादें प्रभु,
पूरी सब तुम कर देना प्रभु,
जय जय गणपति गौंरी नंदन,
हम आए शरण तिहारी प्रभु।।
जय जय गणपति गौरी नंदन,
हम आए शरण तिहारी प्रभु,
तुम रिद्धि सिद्धि के हो दाता,
हम भक्तन पर बलिहारी प्रभु,
जय जय गणपति गौंरी नंदन,
हम आए शरण तिहारी प्रभु।।
गजानंद महाराज पधारो कीर्तन की तैयारी है भजन लिरिक्स – Gajanand Maharaj Padharo Kirtan Ki Taiyari Hai Bhajan Lyrics
Gajanand Maharaj Padharo Kirtan Ki Taiyari Hai Bhajan Lyrics Hindi
Singer: Mukesh Kumar Meena
Music : Ashish Dadhich
Lyrics : Tradtional
फिल्मी तर्ज – “फूल तुम्हे भेजा है”
गजानंद महाराज पधारो,
कीर्तन की तैयारी है,
आओ आओ बेगा आओ,
चाव दरस को भारी है॥
थे आवो ज़द काम बणेला,
था पर म्हारी बाजी है,
रणत भंवर गढ़ वाला सुणलो,
चिन्ता म्हाने लागि है,
देर करो मत ना तरसाओ,
चरणा अरज ये म्हारी है
गजानन्द महाराज पधारो..॥
रीद्धी सिद्धी संग आओ विनायक,
देवों दरस थारा भगता ने,
भोग लगावा ढोक लगावा,
पुष्प चढ़ावा चरणा मे,
गजानंद थारा हाथा मे,
अब तो लाज हमारी है
गजानन्द महाराज पधारो..॥
भगता की तो विनती सुनली,
शिव सूत प्यारो आयो है,
जय जयकार करो गणपति की,
म्हारो मन हर्शायो है,
बरसेंगा अब रस कीर्तन मे,
भगतौ महिमा भारी है
गजानन्द महाराज पधारो..॥
Watch New Filmi Tarj Ganesh Ji Bhajan Video Song With Lyrics
गजानंद महाराज पधारो कीर्तन की तैयारी है भजन लिरिक्स
गणपति आयो बाप्पा रिद्धि सिद्धि लायो भजन लिरिक्स – Ganapati Aayo Bappa Riddhi Siddhi Layo Bhajan Lyrics
गणपति आयो बाप्पा रिद्धि सिद्धि लायो
गजानंद आयो रिद्धि सिद्धि लायो
शिव जी नो बाल आयो,गौरी नो लाल आयो,
आयो रे आयो बाबो लम्बोदर आयो
गणपति आयो बाप्पा रिद्धि सिद्धि लायो
निर्भय वाला ते तो नाम सुणायो
गजानंद आयो एकदन्त आयो
गणपति आयो बाप्पा रिद्धि सिद्धि लायो
मोटी सूंडालो आयो देव महाकाय आयो,
आयो रे आयो बाबो सूर्पकर्ण आयो
गणपति आयो बाप्पा रिद्धि सिद्धि लायो
माथे मुकुट बाबा मोतिनो लगायो,
गजानंद आयो एकदन्त आयो,
गणपति आयो बाप्पा रिद्धि सिद्धि लायो
काज सुधारवा आयो फुलड़ा में लई बधायो,
आयो रे आयो बाबा चतुर्भुज आयो,
गणपति आयो बाप्पा रिद्धि सिद्धि लायो
जिमवा पधारो बाबा थाल धरायो
गजानंद आयो एकदन्त आयो,
गणपति आयो बाप्पा रिद्धि सिद्धि लायो
आरती उतारवा आयो धुप गूगल ने लायो,
लायो रे लायो हूँ तो फूल माला लायो,
गजानंद आयो बाबो रिद्धि सिद्धि लायो,
देवो मा तू देव छे मोटो सौ मा सवायो,
गजानंद आयो एकदन्त आयो,
गणपति आयो बाप्पा रिद्धि सिद्धि लायो
तूच सुखकर्ता तूच दु:खहर्ता लिरिक्स – Tuch Sukh Karta Tuch Dukh Harta Lyrics
तूच सुखकर्ता तूच दु:खहर्ता,
अवघ्या दिनाच्या नाथा
बाप्पा मोरया रे बाप्पा मोरया रे,
चरणी ठेवितो माथा || धृ ||
पहा झाले पुरे एक वर्ष,
होतो वर्चाने एकदा हर्ष
गोड अन्नाचा होतो रे स्पर्श,
घ्यावा संसाराचा परामर्श
पुऱ्या वर्षाची साऱ्या दुखाची,
वाचावी कशी हि गाथा || १ ||
पहा आली कशी आज वेळ,
कसा खर्चाचा बसावा मेळ,
गुळ फुटणे खोबर नि केळ,
साऱ्या प्रसादाची केली भेळ,
करी भक्षण आणि रक्षण,
तूच पिता तूच माता… || २ ||
नाव काढू नको तांदळाचे,
केले मोदक लाल गव्हाचे
हाल ओळख साऱ्या घराचे,
दिन येतील का रे सुखाचे
सेवा जाणून गोड मानून
घ्यावा आशीर्वाद आता….. || ३ ||
शिव के प्यारे गणेश काटो विघन कलेश भजन लिरिक्स – Shiv Ke Pyare Ganesh Kato Vighan Kalesh Bhajan Lyrics
फ़िल्मी तर्ज – मेरे रश्के कमर
शिव के प्यारे गणेश, काटो विघन कलेश |
मेरे अंगना पधारो मैं तर जाऊंगा ||
इक दया की नजर आप करदो इधर |
मेरी बिगड़ी सुधारो मैं तर जाऊंगा ||
रिद्धि सिद्धि के दाता कहें आपको |
ज्ञान बुद्धि ज्ञाता कहें आपको ||
कर के मूषक सवारी चले आइये |
मेरा जीवन सँवारो, मैं तर जाऊंगा ||
लड्डू मोदक का भोग चढ़ायें तुम्हें |
सारे देवों से पहले मनायें तुम्हें ||
नाम सुमरन करें शीश चरनन धरें |
पार भव से उतारो मैं तर जाऊंगा ||
शिव के प्यारे गणेश, काटो विघन कलेश |
मेरे अंगना पधारो मैं तर जाऊंगा ||
इक दया की नजर आप करदो इधर |
मेरी बिगड़ी सुधारो मैं तर जाऊंगा ||
गणेश भजन फ़िल्मी तर्ज भजन बेस्ट भजन