हम है भक्त राधे के क्यों डरे जमाने से bhajan Lyrics
Devi Bhajan: Hum Hain Bhakt Radhe Ke
Singer: Surya Prakash Dubey
Music Director: Jatinder Jeetu
Lyricist: Surya Prakash Dubey
Album: Hum Hain Bhakt Radhe Ke
Music Label: T-Series
हम है भक्त राधे के क्यों डरे जमाने से ,
वास्ता हमारा है राधे के गराने से,
हम है भक्त राधे के क्यों डरे जमाने से ,
राधे जब भुलायेगी मैं जरूर जाउगा,
चरणों में बैठ के राधे राधे गाऊगा,
मुझको कौन रोके गा उनके दर पे जाने के,
हम है भक्त राधे के क्यों डरे जमाने से ,
राधे रानी के चरणों में जिंदगी बिताऊंगा,
जब तलक न होगी किरपा राधे राधे गाऊंगा,
काम मेरा चलता है मेरा घर तो पलता है राधे के खजाने से,
हम है भक्त राधे के क्यों डरे जमाने से ,
दूर मुझसे जाना न तुमसे यही कहना है,
राधे मेरे जीवन की इक ही तमाना है,
सामने तू हो मेरे दम मेरा निकल जाए,
हम है भक्त राधे के क्यों डरे जमाने से ,