जय बोलो बजरंगी बलि की,
जय जय पवन कुमार,
हनुमान बाला जी करते सबका बेडा पार,
बोलो श्री राम की जय पवन सूत हनुमान की जय,
स्वा मणि तेरी लेकर आये,
भक्त तेरे मतवाले हलवा पूरी साथ में लाये,
लाडू भुंडी वाले,
कर लेना भक्तो की भेट हे बाला जी स्वीकार,
हनुमान बाला जी करते सबका बेडा पार,
बोलो श्री राम की जय पवन सूत हनुमान की जय,
संकट सब के काटो आकर हे मारुती नंदन,
पूजा पाठ नहीं हम जाने छमा करो जग बंधन,
दया करो हे बेरव बाबा प्रेत राज सरकार,
हनुमान बाला जी करते सबका बेडा पार,
बोलो श्री राम की जय पवन सूत हनुमान की जय,
भूत प्रेत सब थर थर कांपे तेरे बल के आगे,
तेरी शक्ति देख के बाला दुष्ट असुर सब भागे,
वैरागी अंजनी लाला की बोलो जय जय कार,
हनुमान बाला जी करते सबका बेडा पार,
बोलो श्री राम की जय पवन सूत हनुमान की जय,
Bhakti Geet Bhajan Music Video on lyrics in hindi
हनुमान भजन