जय शिव शंकर भोले नाथ,
देवो के तुम देव हो नाथ,
हे शिव शंकर भोले नाथ,
जय शिव शंकर भोले नाथ,
गंगा शीश विराजे चंदा भी संग साझे,
तांडव नाच है नाचे नाग संख भी बाजे,
डम डम डमरू की है पुकार,
कण कण के तुम पालनहार,
जय शिव शंकर भोले नाथ,
मंथन विष का प्याला नीले कंठ बोला भाला,
तन पे भस्म रमाये मस समाधि वाला,
नाग विशैले कंठ की माल,
महिमा है ये अप्रम पार,
जय शिव शंकर भोले नाथ,
अमृत धरती बहाया गंग धर कहलाया,
थे कैलाश का वाली है अध्भुत ये माया,
हे त्रिपुरी हे नट राज,
हो रही तेरी जय जय कार,
जय शिव शंकर भोले नाथ,
Pingback: man satguru satguru bol tera nhi lagega mol – bhakti.lyrics-in-hindi.com