जीना है दुश्वार ,
बेवस है लाचार कन्हियाँ हेल्प मी,
इस दिल में उम्मीद तेरी बस बाकी है,
परख लिया संसार कन्हैया हेल्प मी,
जीना है दुश्वार कन्हैया हेल्प मी,
रोज यु घुट घुट के जीना अब नहीं बाता,
हो रहा है क्या क्यों कुछ समज नहीं आता,
हार गया संसार कन्हैया हेल्प मी,
बेवस है लाचार कन्हियाँ हेल्प मी,
थक गई है ज़िंदगी हम हो गए परेशान,
पुरे होंगे कब प्रभु मेरे दिल के अरमान,
तुमपे दारम दार कन्हैया हेल्प मी,
बेवस है लाचार कन्हियाँ हेल्प मी,
कर दिया हमने समपर्ण श्याम संभालो,
लाज है तेरे हाथो में आके बचा लो,
मोहित करे पुकार कन्हियाँ हेल्प में,
बेवस है लाचार कन्हियाँ हेल्प मी,
Pingback: kanhiya help me jeena hai dushvaar is dil me umeed teri bas baki hai – bhakti.lyrics-in-hindi.com – tineb.org/blogger