खाटू में है मंदिर तेरा जग पे राज तुम्हारा है,
निर्बल का बल निर्धन का धन हारे का सहारा है,
मीठी मुस्काने है भोला सा मुखड़ा है,
मेरा खाटू वाला श्याम मेरा दिल का टुकड़ा है,
रग रग में तेरा नाम समाया तू प्राणो से प्यारा है,
निर्बल का बल निर्धन का धन हारे का सहारा है,
एक मंदिर में आ के क्या खेल रचाया है,
क्या होती है भगती हम को सिखलाया है,
तुमने हम को अपना मना ये एहसान तुम्हरा है,
निर्बल का बल निर्धन का धन हारे का सहारा है,
जब जब दुःख के बादल जीवन पे मंडराए,
तब तब साथी बन कर मेरे श्याम तुम आये,
श्याम कहे उसको अपनाया जग से जो भी हारा है,
निर्बल का बल निर्धन का धन हारे का सहारा है,
- sai dev daya kar deeno kar deeno tum maharaj
- radhe humko basa lo barsana
- meri dil ki tamana hai mujhe apna bna lena
- sanwara doda aayega jab jab dil se shyam ko tu aawaj lagyega
- rehna shyam teri nagari phula vech ke gujaara karna