bhajan Lyrics Bhakti- bhakti.lyrics-in-hindi.com
- 1 श्याम तेरी दुनियाँ दीवानी है लिरिक्स – Shyam Teri Duniya Diwani Hai Lyrics
- 2 नज़रें ज़रा मिला ले ऐ श्याम खाटू वाले लिरिक्स – Nazare Jara Mila Le Ye Shyam Khatu Wale Lyrics
- 3 रिश्ता तू बना ले श्याम से आराम पायेगा लिरिक्स – Rishta Tu Bana Le Shyam Se Aaram Payega Lyrics
- 4 दिल दिया मैंने उस साँवरे को लिरिक्स – Dil Diya Maine Us Savare Ko Lyrics
- 5 बाँस की बाँसुरिया पे घणों इतरावे लिरिक्स – Baans Ki Basuriya Pe Ghano Itrave Lyrics
- 6 मांगने की आदत जाती नहीं लिरिक्स – Mangne Ki Aadata Jati Nahi Lyrics
- 7 झूला झूलो री राधा रानी लिरिक्स – Jhula Jhulo Re Radha Rani Lyrics
- 8 जब तक साँसे चलेंगी मुझको दर पे बुलाना लिरिक्स – Jab Tak Sanse Chalegi Mujhko Dar Pe Bulana Lyrics
- 9 किसको कहूं मैं अपना किसको कहूं पराया लिरिक्स – Kisko Kahu Mai Apna Kisko Kahu Paraya Lyrics
- 10 प्रेम का धागा तुमसे बांधा ये टूटे ना लिरिक्स – Prem Ka Dhaga Tumse Bandha ye Tute Naa Lyrics
- 11 तेरा साथ है तो मुझे क्या फिक्र है लिरिक्स – Tera Sath Hai To Mujhe Kya Fikar Hai Lyrics
- 12 कलयुग का रंग सांवरे लिरिक्स – Kalyug Ka Rang Saware Lyrics
- 13 तेरी हो रही जय जयकार लिरिक्स – Teri Ho Rahi Jai Jaikar Lyrics
- 14 फागण महीना आया उड़ता गुलाल लिरिक्स – Fagan Mahina Aaya Udata Gulal Lyrics
- 15 जब भी आवाज़ लगाएगा तेरा खाटूवाला आएगा लिरिक्स – Jab Bhi Aawaj Lagayega Tera Khatuwala Aaye Lyrics
- 16 होलिया में उड़े रे गुलाल श्याम तेरे मंदिर में लिरिक्स – Holiya Me Ude Re Gulal Shyam Tere Mandir Me Lyrics
- 17 मंदिर अब सजने लगा है फागुन अब लगने लगा है लिरिक्स – Mandir Ab Sajane Laga Hai Fagun Ab Lagane Laga Hai Lyrics
- 18 फागण का नज़ारा है लिरिक्स – Fagan Ka Najara Hai Lyrics
- 19 सरकार हज़ारों दुनिया में पर खाटू सी सरकार नहीं लिरिक्स – Sarkar Hajaro Duniya Me Par Khatu Si Sarkar Nahi Lyrics
- 20 हम श्याम के प्रेमी हैं हम श्याम पे मरते हैं लिरिक्स – Hum Shyam Ke Premi Hai Hum Shyam Pe Marte Hai Lyrics
श्याम तेरी दुनियाँ दीवानी है लिरिक्स – Shyam Teri Duniya Diwani Hai Lyrics
श्याम तेरी दुनियाँ दीवानी है लिरिक्स
दुनियां दीवानी है,
श्याम तेरी दुनियाँ दीवानी है।
खाटू वाले श्याम धणी,
तेरी अजब कहानी है,
ओ साँवरे, तेरी दुनियाँ दीवानी है
दुनियां दीवानी है,
श्याम तेरी दुनियाँ दीवानी है।
मोरछड़ी तो तेरी करती कमाल है,
जो भी तू करता बाबा, होता बेमिशाल है,
भक्तों के तू दिल में रहता,
दिलबर जानी है,
ओ साँवरे, तेरी दुनियाँ दीवानी है।
दुनियां दीवानी है,
श्याम तेरी दुनियाँ दीवानी है।
हारे के सहारे बाबा, तुम रखवाले हो,
पल में ही मान जाते, बड़े भोले भाले हो,
तुमसे बड़ा ना दुनिया में कोई दानी है,
ओ साँवरे, तेरी दुनियाँ दीवानी है।
दुनियां दीवानी है,
श्याम तेरी दुनियाँ दीवानी है।
बड़े प्यारी लगती तेरी लीले की सवारी है,
मुस्कान तेरी बाबा बड़ी प्यारी प्यारी है,
मोटे मोटे नैन तेरे सुरमेदानी है,
ओ साँवरे, तेरी दुनियाँ दीवानी है।
दुनियां दीवानी है,
श्याम तेरी दुनियाँ दीवानी है।
दुनियां दीवानी है,
श्याम तेरी दुनियाँ दीवानी है।
खाटू वाले श्याम धणी,
तेरी अजब कहानी है,
ओ साँवरे, तेरी दुनियाँ दीवानी है।
दुनियां दीवानी है,
श्याम तेरी दुनियाँ दीवानी है।
नज़रें ज़रा मिला ले ऐ श्याम खाटू वाले लिरिक्स – Nazare Jara Mila Le Ye Shyam Khatu Wale Lyrics
नज़रें ज़रा मिला ले ऐ श्याम खाटू वाले लिरिक्स
नज़रें ज़रा मिला ले ऐ श्याम खाटू वाले
अपना मुझे बना ले ऐ श्याम खाटू वाले
आया शरण में तेरी फरियाद सुन लो मेरी
जल्दी करो सुनाई किस बात की है देरी
क्यों न मुझे संभाले ऐ श्याम खाटू वाले
नज़रें ज़रा मिला ले ऐ श्याम खाटू वाले
हारे का साथ देते अटकी हुई को खेते
तेरा आसरा है मुझको क्यों न शरण में लेते
चरणों में तू बिठा ले ऐ श्याम खाटू वाले
नज़रें ज़रा मिला ले ऐ श्याम खाटू वाले
तेरी दया का प्यासा आया हूं लेके आशा
नज़रें मिला के देखो पढ़ लोगे दिल की भाषा
कितने हैं दिल में छाले ऐ श्याम खाटू वाले
नज़रें ज़रा मिला ले ऐ श्याम खाटू वाले
दर पे खड़ा सवाली वापस न जाये ख़ाली
कुमलाह न जाये पौधा सुन लो चमन के माली
बिन्नू को तू बचा ले ऐ श्याम खाटू वाले
नज़रें ज़रा मिला ले ऐ श्याम खाटू वाले
रिश्ता तू बना ले श्याम से आराम पायेगा लिरिक्स – Rishta Tu Bana Le Shyam Se Aaram Payega Lyrics
रिश्ता तू बना ले श्याम से आराम पायेगा लिरिक्स
तेरे हर दुःख में हर सुख में यही काम आएगा,
रिश्ता तू बना ले श्याम से आराम पायेगा,
ये ऐसा सच्चा साथी हर दुःख में साथ निभाए,
इस जग में हार गया जो उसे बढ़ कर गले लगाए,
जब ठुकरा देगी दुनिया यही साथ आएगा,
रिश्ता तू बना ले श्याम से आराम पायेगा,
ये अहिलवती का लाल हारे का बना सहारा
दिया शीश दान नटवर को पर माँ का वचन न टाला,
तिहु लोक में ऐसा दानी न कोई और पायेगा
रिश्ता तू बना ले श्याम से आराम पायेगा….
श्री कृष्णा का हाल न पूछो किया कैसा छाल ये है,
जहर जहर बहते थे आब्स बस इतना ही कह पाए,
मेरे नाम से तू कलियुग में पहचान जायेगा,
रिश्ता तू बना ले श्याम से आराम पायेगा,
खाटू में जो भी आता मेरे श्याम से नज़र मिलता,
वो श्याम दीवाना होकर बस इसमें ही खो जाता,
तू आज अमन इसे धयले भव पर जायेगा,
रिश्ता तू बना ले श्याम से आराम पायेगा,
तेरे हर दुःख में हर सुख में यही काम आएगा .
रिश्ता तू बना ले श्याम से आराम पायेगा,
दिल दिया मैंने उस साँवरे को लिरिक्स – Dil Diya Maine Us Savare Ko Lyrics
दिल दिया मैंने उस साँवरे को लिरिक्स
दिल दिया मैंने उस साँवरे को,
दिल के अरमान सँवरने लगे हैं,
अब किसी की जरुरत नहीं है,
दिन अच्छे गुजरने लगे हैं,
दिल दिया मैंने उस सांवरे को,
उसको देखा नहीं मैंने अब तक,
उसकी सूरत तो दिल में बसी है,
नाम सुनते ही मिलता सकूँ है,
नैनों में सिमटने लगे हैं,
दिल दिया मैंने उस सांवरे को,
उसकी मुस्कान है ऐसी जालिम,
मैंने दुनियाँ से ऐसा सुना है,
अब तो जीना है उसकी ही हो के,
हम दीवाने से होने लगे हैं,
दिल दिया मैंने उस सांवरे को,
जादू कर ऐसा दिल को चुरा ले,
दिल किया मैंने उसके हवाले,
“गिन्नी “को बाँटता है खजाने,
झोलियाँ हम भी भरने लगे है,
दिल दिया मैंने उस सांवरे को,
बाँस की बाँसुरिया पे घणों इतरावे लिरिक्स – Baans Ki Basuriya Pe Ghano Itrave Lyrics
बाँस की बाँसुरिया पे घणों इतरावे लिरिक्स
बाँस की बाँसुरिया पे,
घणों इतरावे,
कोई सोना की जो होती,
हीरा मोत्यां की जो होती,
जाणें काई करतो, काईं करतों,
बाँस की बाँसुरिया पे घणों इतरावे,
जेल में जनम लेके घणों इतरावे,
कोई महालाँ में जो होतो,
कोई अंगणां में जो होतो,
जाणें काई करतो, काईं करतों,
बाँस की बाँसुरिया पे, घणों इतरावे,
देवकी रे जनम लेके घणो इतरावे,
कोई यशोदा के होतो,
माँ यशोदा के जो होतो,
जाणें काई करतो, काईं करतों,
बाँस की बाँसुरिया पे, घणों इतरावे,
गाय को ग्वालो होके घणो इतरावे,
कोई गुरुकुल में जो होतो,
कोई विद्यालय जो होतो,
जाणें काई करतो, काईं करतों,
बाँस की बाँसुरिया पे, घणों इतरावे,
गुजरियाँ की छोरियाँ पे घणों इतरावे,
ब्राह्मण बाणिया की जो होती,
ब्राह्मण बणियाँ की होती जो,
जाणें काई करतो, काईं करतों,
बाँस की बाँसुरिया पे, घणों इतरावे,
साँवली सुरतिया पे घणों इतरावे,
कोई ग़ौरो सो जो होतो,
कोई सोणो सो जो होतो,
जाणें काई करतो, काईं करतों,
बाँस की बाँसुरिया पे, घणों इतरावे,
माखन मिश्री पे कान्हा घणो इतरावे
छप्पन भोग जो होतो,
मावा मिश्री जो होतो,
जाणें काई करतो, काईं करतों,
बाँस की बाँसुरिया पे, घणों इतरावे,
बाँस की बाँसुरिया पे घणो इतरावे,
कोई सोना की जो होती,
हीरा मोत्या की जो होती,
जाणें काई करतो, काईं करतों,
बाँस की बाँसुरिया पे, घणों इतरावे,
मांगने की आदत जाती नहीं लिरिक्स – Mangne Ki Aadata Jati Nahi Lyrics
मांगने की आदत जाती नहीं लिरिक्स
जैसा चाहो मुझको समझना,
बस इतना ही तुमसे कहना..
मांगने की आदत जाती नहीं,
तेरे आगे लाज मुझे आती नहीं..
बड़े बड़े पैसेवाले भी तेरे द्वारे आते हैं,
मुझको हैं मालुम की वो भी
तुझसे मांग के खाते हैं..
देने में तु घबराता नहीं,
तेरे आगे लाज मुझे आती नहीं..
तुमसे दादा शरम करू तो
और कहां मैं जाऊंगा,
अपने इस परिवार का खर्चा
बोल कहां से लाऊंगा..
दुनिया तो बिगड़ी बनाती नहीं,
तेरे आगे लाज मुझे आती नहीं..
तु ही कर्ता मेरी चिंता,
खुब गुजारा चलता हैं,
कहे ‘पवन’ की तुझसे ज्यादा
कोई नहीं कर सकता हैं..
झोली हर कही फैलाई जाती नहीं,
झोली हर कही फैलाई जाती नहीं..
तेरे आगे लाज मुझे आती नहीं..
जैसा चाहो, मुझको समझना,
बस इतना ही तुमसे कहना..
मांगने की आदत जाती नहीं,
तेरे आगे लाज मुझे आती नहीं..
झूला झूलो री राधा रानी लिरिक्स – Jhula Jhulo Re Radha Rani Lyrics
झूला झूलो री राधा रानी लिरिक्स
झूला झूलो री राधा रानी,
झुलाने तेरा श्याम आया रे
श्याम आया श्याम आया श्याम आया रे,
झूला झूलो री राधे रानी,
झुलाने तेरा श्याम आया रे,
साँवन की बरसे है रिमझिम बदरियाँ,
तेरी चुनरिया भिगोने,
ओ राधे तेरा श्याम आया रे,
श्याम आया श्याम आया श्याम आया रे
झूला झूलो री राधे रानी,
झुलाने तेरा श्याम आया रे,
रेशम की डोरी है चाँदी का झूला,
झूले पे तुझको बिठानें,
ओ राधे तेरा श्याम आया रे
श्याम आया श्याम आया श्याम आया रे
झूला झूलो री राधे रानी,
झुलाने तेरा श्याम आया रे,
कान्हाँ के हाथो में साजे मुरलियाँ,
मुरली की तान सुनाने,
ओ राधे तेरा श्याम आया रे
श्याम आया श्याम आया श्याम आया रे
झूला झूलो री राधे रानी,
झुलाने तेरा श्याम आया रे,
हर्ष बुलाये तेरा प्रीतम ओ सजनी
मधुवन में रास रचाने,
ओ तेरा श्याम आया रे
श्याम आया श्याम आया श्याम आया रे
झूला झूलो री राधे रानी,
झुलाने तेरा श्याम आया रे,
जब तक साँसे चलेंगी मुझको दर पे बुलाना लिरिक्स – Jab Tak Sanse Chalegi Mujhko Dar Pe Bulana Lyrics
जब तक साँसे चलेंगी मुझको दर पे बुलाना लिरिक्स
तू ही है बस सहारा मेरा
तुझसे ही है गुज़ारा मेरा
दिल का मेरे है अरमां यही
छूटे न बस ये द्वारा तेरा
जब तक साँसे चलेंगी ,
मुझको दर पे बुलाना
भूलो को तुम भूलो मेरी
मुझे ना भूलाना
मेरा मुझमें तो कुछ भी नही
जो भी है तेरी सौग़ात है
मेरी आँखो में है जो नमी
तेरी कृपा की बरसात है
जब भी कभी मैं भटकूँ
मुझको राहा दिखाना
भूलों को तुम भूलो
मेरी मुझे ना भूलना
तेरे उपकार कितने कहूँ
उनको ना मैं चुका पाऊँगा
माँ की ममता और बाबुल सा प्यार
तेरा कैसे भूला पाउंग्ग
मुझसे निभे ना चाहे,
पर तुम मुझे निभाना
भूलों को तुम भूलो मेरी
मुझे ना भूलना
दर जो छुटा तुम्हारा प्रभु
होगा कैसे गुजारा प्रभु
सोनू कोई ना अपनायेगा
तुमने गर जो बिसारा प्रभु
तुझ बिन पड़े जो जीना,
वो दिन नही दिखाना
भूलों को तुम भूलो..
किसको कहूं मैं अपना किसको कहूं पराया लिरिक्स – Kisko Kahu Mai Apna Kisko Kahu Paraya Lyrics
किसको कहूं मैं अपना किसको कहूं पराया लिरिक्स
खाटू वाले मेरे श्याम, मेरे प्रभु मेरे श्याम
किसको कहूं मैं अपना किसको कहूं पराया
हर एक शख्स ने है दिल मेरा दुखाया
किसको कहूं मैं अपना…..
तेरे सिवा बाबा कोई समझ ना पाया
हर एक शख्स ने है दिल मेरा दुखाया
किसको कहूं मैं अपना…..
तेरे तो मुझ पर बाबा एहसान हीं बहुत है
फिर भी कभी ना कहता एहसानमंद तू है
हमदर्द बनके सबने हर दर्द को बढ़ाया
दिल को सुकून बाबा चरणों में तेरे आया
किसको कहूं मैं अपना……
मुझको नहीं जरूरत कि कोई मुझको समझे
तू जानता है मुझको यह बात ही बहुत है
मैं पापी हूं या कपटी यह जानता तू ही है
मैं हरी जब भी बाबा तूने गले लगाया
किसको कहूं मैं अपना………
प्रेम का धागा तुमसे बांधा ये टूटे ना लिरिक्स – Prem Ka Dhaga Tumse Bandha ye Tute Naa Lyrics
प्रेम का धागा तुमसे बांधा ये टूटे ना लिरिक्स
प्रेम का धागा तुमसे बांधा ये टूटे ना.
चाहे सब रूठे मेरे बाबा तू रूठे ना
ना धन दौलत ना ही शोहरत और ना कोई खजाना…
दिल यह चाहे लगा रहे बस दर पे आना जाना
तार जुड़े जो दर से अब वो टूटे ना
चाहे सब रूठे मेरे बाबा तू रूठे ना..
मोह के बंधन छूट गए सब जब से जुड़ा हूं तुमसे…
अब तो मिलता है हर गम भी मुस्कुरा के मुझसे
थामे रहना हाथ कभी ये छूटे ना
चाहे सब रूठे मेरे बाबा तू रूठे ना..
समझ के मुझको अपना तूने पकड़ी मेरी कलाई …
हर रस्ता आसान हुआ फिर बना जो तू हमराही
जीवन पथ पर साथ तुम्हारा छूटे ना
चाहे सब रूठे मेरे बाबा तू रूठे ना..
सोनू को बस यही शिकायत तुमसे यही गिला है…
इतनी देर से क्यों मेरे बाबा ;s दरबार मिला है
अब यह सिलसिला जन्मो जन्म तक टूटे ना
चाहे सब रूठे मेरे बाबा तू रूठे ना..
प्रेम का धागा तुमसे बांधा ये टूटे ना…
चाहे सब रूठे मेरे बाबा तू रूठे ना
तेरा साथ है तो मुझे क्या फिक्र है लिरिक्स – Tera Sath Hai To Mujhe Kya Fikar Hai Lyrics
तेरा साथ है तो मुझे क्या फिक्र है लिरिक्स
तेरा साथ है तो मुझे क्या फिक्र है
यह बाबा तेरी रहमतों का असर है
तेरा साथ है तो ……..
नहीं कोई चिंता ना अंधेरों का डर है
यह बाबा तेरी रहमतों का असर है
तेरा साथ है तो ……..
नजर लगाए लाख जमाना….
मेरी मुस्कुराहट मेरी हर खुशी को
नजर क्या लगे मुझपर तेरी नजर है
यह बाबा तेरी रहमतों का असर है
तेरा साथ है तो …….
बने चाहे दुश्मन जमाना यह सारा…
अंधेरों का दर्द
तू साथी है तो मुझे सब है गवारा
सोनू वह मिटे जो बना खुद के दम से
वह कैसे मिटे जिसको तूने संवारा
यह बाबा तेरी रहमतों का असर है
तेरा साथ है तो ……….
तन्हा समझ के मुझको सफर में….
राहों में मुश्किल हजारों बिछाए
वह थे बेखबर तू मेरा हमसफ़र है
यह बाबा तेरी रहमतों का असर है
रहमत तेरा साथ है तो ……
===========================================================================================================================================================================
कलयुग का रंग सांवरे लिरिक्स – Kalyug Ka Rang Saware Lyrics
कलयुग का रंग सांवरे लिरिक्स
कलयुग का है रंग चढ़ा,
हर तरफ मची है जंग,
असर देख इस कलियुग का,
मेरा श्याम भी रह गया दंग।
मोरछड़ी और नीले में,
जंग छिड़ी है भारी,
है हम दोनों में कौन बड़ा,
तुम बोलो ये गिरधारी।
साँवरिया अपने हाथों से,
खुद मुझको लहराते हैं,
मेरा झाड़ा लगवाने को,
बड़े बड़े झुक जाते हैं,
मेरे आगे नीले बोलो,
क्या ओकात तुम्हारी,
है हम दोनों में कौन बड़ा,
तुम बोलो ये गिरधारी।
नीला बोला मोरछड़ी से,
नहीं ज्यादा इतराते हैं,
मुझपे ही तो बैठ साँवरा,
भक्तों के घर जाते हैं,
श्याम धणी को सबसे प्यारी,
नीले की असवारी,
है हम दोनों में कौन बड़ा,
तुम बोलो ये गिरधारी।
श्याम धणी के मोर मुकुट में,
मेरा हरदम वास है,
शिखर ध्वजा में भी मैं ऊपर,
तू चरणों का दास है,
साँवरिया को लगती हूँ मैं,
सबसे ज्यादा प्यारी,
है हम दोनों में कौन बड़ा,
तुम बोलो ये गिरधारी।
नीला बोला मन के मैं,
श्याम चरण का दास हूँ,
श्याम प्रभु का सेवक हूँ बस,
इसीलिए तो ख़ास हूँ,
तुमसे पहले श्याम प्रेमियों में,
पहचान हमारी,
है हम दोनों में कौन बड़ा,
तुम बोलो ये गिरधारी।
तुम दोनों से पहले सुन लो,
नाम मेरा ही आता है,
खाटू आने वाला पहले,
श्याम कुंड में नहाता है,
तुम दोनों से मैं हूँ बड़ा,
ये दुनियां सारी,
है हम तीनों में कौन बड़ा,
तुम बोलो ये गिरधारी।
बोले सांवरा मेरे लिए,
तुम तीनों एक समान हो,
अपनी अपनी जगह बड़े तुम,
तीनों बड़े महान हो,
मैं तुमसे और तुम मुझसे,
यूँ बोले श्याम बिहारी,
कहे भीमसैन तुमपे साँवरा,
जाऊँ मैं बलिहारी।
तेरी हो रही जय जयकार लिरिक्स – Teri Ho Rahi Jai Jaikar Lyrics
तेरी हो रही जय जयकार लिरिक्स
तेरी हो रही जय जयकार श्याम तेरी हो रही जय जयकार
हाथ लेके श्याम तेरे निशान श्याम असि आ गए तेरे द्वार
तेरी हो रही जय जयकार…..
मोरछड़ी का जादू ऐसा तू अपनाये हो कोई कैसा
नीले हो सवार श्याम तेरी हो रही जय जयकार
तेरी हो रही जय जयकार……
मोरवी दा तू लाल कहावे भक्तां दे सब काम बणावै
करे भव तो बेडा पार श्याम तेरी हो रही जय जयकार
तेरी हो रही जय जयकार……..
नाल नरेश दे खाटू आवे बावा तेरे भजन सुणावै
ओ दिलो करे तेरा सत्कार श्याम तेरी हो रही जय जयकार
तेरी हो रही जय जयकार………
फागण महीना आया उड़ता गुलाल लिरिक्स – Fagan Mahina Aaya Udata Gulal Lyrics
फागण महीना आया उड़ता गुलाल लिरिक्स
फागण महीना आया उड़ता गुलाल
शीश दानी बाबा खाटू वाले सजते
प्रेमी नाचते हैं झूम झूम ढोलक नगाड़े चंग बजते
भर भर लाओ सारे रंग पिचकारियां
खाटू में होने हैं लगी मेले की तैयारियां
मौका ना छोड़ेंगे आज रंगने का सांवरे को
देखते हैं श्याम कैसे बचते
प्रेमी नाचते हैं झूम झूम ढोलक नगाड़े चंग बजते
सांवरा भी देखो मंद मंद मुस्का रहा
नैनो ही नैनो में बाबा दिल को चुरा रहा
खेल ये निराला खेल समझ ना आये
तुझे देख देख दिल नहीं रजते
प्रेमी नाचते हैं झूम झूम ढोलक नगाड़े चंग बजते
शोभा है निराली चरों दिशा में निशान की
महिमा निराली खाटू वाले घनश्याम की
गौरवो को गौरव बढ़ाते खुद आप लेखनी में बैठे बाबा खुद जंचते
प्रेमी नाचते हैं झूम झूम ढोलक नगाड़े चंग बजते
फागण महीना आया उड़ता गुलाल
शीश दानी बाबा खाटू वाले सजते
प्रेमी नाचते हैं झूम झूम ढोलक नगाड़े चंग बजते
जब भी आवाज़ लगाएगा तेरा खाटूवाला आएगा लिरिक्स – Jab Bhi Aawaj Lagayega Tera Khatuwala Aaye Lyrics
जब भी आवाज़ लगाएगा तेरा खाटूवाला आएगा लिरिक्स
दुनिया छोड़ेगी हाथ मगर वो छोड़ तुझे ना जायेगा
जब भी आवाज़ लगाएगा तेरा खाटूवाला आएगा
है साथ तेरे एहसास तो कर
एक बार सही विश्वास तो कर
तेरी आस पुपुराने आएगा
सच्चे दिल से अरदास तो कर
रिश्ते नाते सब टूटेंगे तो श्याम साथ निभाएगा
जब भी आवाज़ लगाएगा तेरा खाटूवाला आएगा
क्यों है उदास क्या कारण है
बाबा के पास निवारण है
तू श्याम से मन की बतला ले
एक श्याम ही तारण हारण है
सूनी राहों को रोशन कर के श्याम उजाला लाएगा
जब भी आवाज़ लगाएगा तेरा खाटूवाला आएगा
जो खोया है कब तेरा था
जो पाया है वो तेरा है
जितना भी दिया है बाबा ने
उसमे ही रेन बसेरा है
होंगे जैसे भी भाव तेरे वैसा ही सचिन तू पायेगा
जब भी आवाज़ लगाएगा तेरा खाटूवाला आएगा
होलिया में उड़े रे गुलाल श्याम तेरे मंदिर में लिरिक्स – Holiya Me Ude Re Gulal Shyam Tere Mandir Me Lyrics
होलिया में उड़े रे गुलाल श्याम तेरे मंदिर में लिरिक्स
होलिया में उड़े रे गुलाल श्याम तेरे मंदिर में,
श्याम तेरे मंदिर में कनुड़ा तेरे मंदिर में,
रंग अबीर गुलाल उड़ाये
काले काले कान्हा को रंग लगाये,
काले को कर देंगे लाल श्याम तेरे मंदिर में,
श्याम तेरे मंदिर में कनुड़ा तेरे मंदिर में,
होलिया में उड़े रे गुलाल श्याम तेरे मंदिर में,
फागुन की ग्यारस का मेला,
होता है ये बड़ा अलबेला,
हम सब नाचे दे दे ताल श्याम तेरे मंदिर में,
श्याम तेरे मंदिर में कनुड़ा तेरे मंदिर में,
होलिया में उड़े रे गुलाल श्याम तेरे मंदिर में,
ढोलक चंग मजीरा भाजे,
भक्तो की टोली भी नाचे,
मिल के मचाये सब धमाल श्याम तेरे मंदिर में,
श्याम तेरे मंदिर में कनुड़ा तेरे मंदिर में,
होलिया में उड़े रे गुलाल श्याम तेरे मंदिर में,
बाबा की शोभा अति न्यारी,
महावीर गाये सुने श्याम बिहारी,
रजनी हो जायेगी निहाल श्याम तेरे मंदिर में,
श्याम तेरे मंदिर में कनुड़ा तेरे मंदिर में,
होलिया में उड़े रे गुलाल श्याम तेरे मंदिर में,
मंदिर अब सजने लगा है फागुन अब लगने लगा है लिरिक्स – Mandir Ab Sajane Laga Hai Fagun Ab Lagane Laga Hai Lyrics
मंदिर अब सजने लगा है फागुन अब लगने लगा है लिरिक्स
मंदिर अब सजने लगा है फागुन अब लगने लगा है
फागुन जब लग जाए खाटू का नज़ारा क्या होगा
श्याम हमारा, हमारा श्याम हमारा ,
सजके बैठा श्याम हमारा इससे प्यारा क्या होगा
श्याम हमारा, हमारा श्याम हमारा ,
खाटू की गलियों में अब जयकारा लगने लगा है
जयकारा लग जाए खाटू का नज़ारा क्या होगा
श्याम हमारा सजेगा श्याम हमारा
भक्तों पे मोरछड़ी का झाड़ा अब लगने लगा है
झाड़ा जब लग जाए खाटू का नज़ारा क्या होगा
श्याम हमारा सजेगा श्याम हमारा
फागुन में चंग धमाल अब खाटू में बजने लगा है
चंग जब बज जाए खाटू का नज़ारा क्या होगा
श्याम हमारा सजेगा श्याम हमारा
सजके बैठा श्याम हमारा इससे प्यारा क्या होगा
श्याम हमारा, हमारा श्याम हमारा ,
फागण का नज़ारा है लिरिक्स – Fagan Ka Najara Hai Lyrics
फागण का नज़ारा है लिरिक्स
फागण का नज़ारा है ,
आयी है खाटु से चिट्ठियाँ,
श्याम बाबा ने पुकारा है ।
हमने सुना है फागण में मेला लगता है भारी
दूर दूर तक है चर्चा मेले की महिमा न्यारी
जो एक बर जाता है ,
आता तो है लेकिन दिल हार के आता है ।
लाखों लाखों निशान लिए , चलते है सब मतवारे
सारे रस्ते गूँजते है, श्याम नाम के जय कारे
सुन सुन के उछलता है ,
प्रेमी से मिलने को ये खुद भी मचलता है ।
राज उसे जब प्रेमी की यादें बहुत सताती है
मोड़ता है रुख़ बादल का और फागण रुत आती है
फागण के बहाने से ,
मन को सुकून मिले खाटु में जाने से
सरकार हज़ारों दुनिया में पर खाटू सी सरकार नहीं लिरिक्स – Sarkar Hajaro Duniya Me Par Khatu Si Sarkar Nahi Lyrics
सरकार हज़ारों दुनिया में पर खाटू सी सरकार नहीं लिरिक्स
श्री श्याम जय श्याम, श्री श्याम जय श्याम
जय जय श्याम………….
सरकार हज़ारों दुनिया में पर खाटू सी सरकार नहीं
जहाँ वक़्त से पहले मिलता हो ऐसा केवल दरबार यही
श्री श्याम जय श्याम, श्री श्याम जय श्याम
जय जय श्याम………….
जिसने है जितना जतन किया उसने उतना सुख पाया है
इतिहास गवाह है बाबा ने उनके जीवन को सजाया है
यहाँ संयम रखने वालों की जाती मेहनत बेकार नहीं
जहाँ वक़्त से पहले मिलता हो ऐसा केवल दरबार यही
श्री श्याम जय श्याम, श्री श्याम जय श्याम
जय जय श्याम………….
रिश्ते नाते भाई बंधू जब कोई काम नहीं आएंगे
उस वक़्त मदद करने तेरी प्रभु दौड़ श्याम ही आएंगे
जो हार गया है इस दर पे उनकी होती कहीं हार नहीं
जहाँ वक़्त से पहले मिलता हो ऐसा केवल दरबार यही
श्री श्याम जय श्याम, श्री श्याम जय श्याम
जय जय श्याम………….
भूखे ने निवाला पाया है और बाँझ ने लाला पाया है
माधव पाया उसने वैसा जो जैसी नियत लाया है
बस अहम् दिखाने वालों को करते बाबा स्वीकार नहीं
जहाँ वक़्त से पहले मिलता हो ऐसा केवल दरबार यही
सरकार हज़ारों दुनिया में पर खाटू सी सरकार नहीं
जहाँ वक़्त से पहले मिलता हो ऐसा केवल दरबार यही
श्री श्याम जय श्याम, श्री श्याम जय श्याम
जय जय श्याम………….
हम श्याम के प्रेमी हैं हम श्याम पे मरते हैं लिरिक्स – Hum Shyam Ke Premi Hai Hum Shyam Pe Marte Hai Lyrics
हम श्याम के प्रेमी हैं हम श्याम पे मरते हैं लिरिक्स
हम श्याम के प्रेमी हैं हम श्याम पे मरते हैं
हम इनके भरोसे ही हर काम करते हैं
हम श्याम के प्रेमी हैं हम श्याम पे मरते हैं
दुनिया ज़माने को बस ये बात खल रही है
पतवार के बिना ही मेरी नाव चल रही है
वो जितना जलते हैं हम उतना निखरते हैं
हम श्याम के प्रेमी हैं हम श्याम पे मरते हैं
मेरे बोलने से पहले मेरा काम हो रहा है
मेरी हैसियत से ज़्यादा मेरा नाम हो रहा है
हम इनकी गोदी में आराम करते हैं
हम श्याम के प्रेमी हैं हम श्याम पे मरते हैं
हैं श्याम की बदौलत हर भोर ज़िन्दगी की
इनके ही हाथ में है अब डोर ज़िन्दगी की
मेरी साँसों की किश्तें मेरे श्याम भरते हैं
हम श्याम के प्रेमी हैं हम श्याम पे मरते हैं
है श्याम आसरे पर अपनी ये ज़िंदगानी
आगाज़ भी इसी से इस पर ख़त्म कहानी
सोनू जीवन अपना इनके नाम करते हैं
हम श्याम के प्रेमी हैं हम श्याम पे मरते हैं
Pingback: bhajans lyrics in hindi & and english – bhakti.lyrics-in-hindi.com
Pingback: Krishna ji Bhajan Lyrics All kinds of Bhajans Lyrics collections – bhakti.lyrics-in-hindi.com
best and amaizng bhajns Lyrics by you | Radhe radhe ji