krishna bhajan lyrics in hindi
भगवान मेरी नईया उस पार लगा देना भजन लिरिक्स – Bhagwan Meri Naiya Us Paar Laga Dena Bhajan Lyrics
DENA Krishna Bhajan
Song Info : –
Title – Bhagwan Meri Naiya Us Paar Laga Dena Bhajan
Singer – Meenakshi Mukesh
Artist – Pallavi Narang
Music – Rinku Gujral
भगवान मेरी नईया उस पार लगा देना
अब तक तो निभाया है आगे भी निभा देना
हम दिन दुखी निर्बल नित नाम रहे प्रतिपल
यह सोच दरश दोगे प्रभु आज नहीं तो कल
जो बाग़ लगाया है फूलो से सजा देना
भगवान मेरी नईया उस पार लगा देना
अब तक तो निभाया है आगे भी निभा देना
तुम शांति सुधाकर हो तुम ज्ञान दिवाकर हो
मम हंस चुगे मोती तुम मान सरोवर हो
दो बूंद सुधा रस की हम को भी पिला देना
भगवान मेरी नईया उस पार लगा देना
अब तक तो निभाया है आगे भी निभा देना
रोकोगे भला कब तक दर्शन को मुझे तुमसे
चरणों में लिपट जाऊ वृक्षो से लता जैसे
अब द्वार खड़ी तेरी मुझे राह दिखा देना
भगवान मेरी नईया उस पार लगा देना
अब तक तो निभाया है आगे भी निभा देना
मेरी सूख गई तुलसा पानी के बिना राधा रानी के बिना लिरिक्स – Meri Sookh Gayi Tulsa Pani Ke Bina Radha Rani Ke Bina Lyrics
Song Info : –
Title – Meri Sookh Gayi Tulsa Pani Ke Bina Pani Ke Bina Radha Rani Ke Bina
Singer – Rekha Garg
Music – Rinku Gujral
मेरी सूख गई तुलसा पानी के बिना
पानी के बिना राधा रानी के बिना
ताजा पानी की भरी ए बाल्टी
न्हावै ण श्याम राधा रानी के बिना
मेरी सूख गई तुलसा पानी के बिना
पानी के बिना राधा रानी के बिना
पाट पटंबर टरसी की धोती
पहरै ना श्याम राधा रानी के बिना
मेरी सूख गई तुलसा पानी के बिना
पानी के बिना राधा रानी के बिना
घिस घिस चन्दन भरी कटोरी
तिलक ना लावै राधा रानी के बिना
मेरी सूख गई तुलसा पानी के बिना
पानी के बिना राधा रानी के बिना
कन्हैया तेरा यार सुदामा आया भजन लिरिक्स – Kanhaiya Tera Yaar Sudama Aaya Bhajan Lyrics
कन्हैया …कन्हैया …
कन्हैया तेरा यार सुदामा आया
बता मेरे यार सुदामा रै
भाई घने दिना में आया
कहू के यार कन्हैया रै
टोटे नै घना सताया
बालक था रे जब आया करता
रोज़ खेल के जाया करता
बांध पोटली ल्याया करता
तेरे चने में खाया करता
हुए के तकरार सुदामा रे
भाई घने दिनों में आया
बता मेरे यार सुदामा रे
भाई घने दिनों में आया
मने सुना दे कुटुम्ब कहानी
क्यूँ कर पडगी ठोकर खानी
के बुझेगी बात पुराणी
सुन आख्या में आ गया पानी
टोटे की मार सुदामा रे
भाई घने दिना में आया
बता मेरे यार सुदामा रे
भाई घने दिनों में आया
सब बच्चों का हाल सुना दे
मिस्रणी की बात बता दे
जिसके भूखे हो शहजादे
उस माँ ने बता कौन समझादे
रे क्यूँ गया हार सुदामा रे
भाई घने दिनों में आया
बता मेरे यार सुदामा रे
भाई घने दिनों में आया
कान्हा काटै मतना चुटकी मेरी फूट जावैगी मटकी लिरिक्स – Kanha Kaate Matna Chutki Meri Foot Jayegi Matki Lyrics
कान्हा काटै मतना चुटकी मेरी फूट जावैगी मटकी
फूट जावैगी मटकी मेरे लाग जावेगी झटकी
कान्हा काटै मतना चुटकी मेरी फूट जावैगी मटकी
तू मटक मटक के चालै राधे कमर कसुती हाले
कमर कसुती हाले मेरी कमर कसुती हाले
तू मटक मटक के चालै राधे कमर कसुती हाले
कान्हा काटै मतना चुटकी मेरी फूट जावैगी मटकी
तू नन्द गाव का छोरा कान्हा मन का बड़ा छिछोरा
मन का बड़ा छिछोरा कान्हा मन का बड़ा छिछोरा
कान्हा काटै मतना चुटकी मेरी फूट जावैगी मटकी
तू बरसाने कि छोरी तेरी बहयीया गोरी गोरी
ये बहयीया गोरी गोरी तोहरी बहयीया गोरी गोरी
कान्हा काटै मतना चुटकी मेरी फूट जावैगी मटकी
या राधा तन्ने बुलावै कान्हा नहीं टैम पे आवे
नहीं टैम पे आवे हो तू खामखा बाट दिखावै
कान्हा काटै मतना चुटकी मेरी फूट जावैगी मटकी
तेरे पूजन को भगवान बना मन मन्दिर आलीशान भजन लिरिक्स – Tere Poojan Ko Bhagwan Bana Man Mandir Alishan Lyrics
तेरे पूजन को भगवान बना मन मन्दिर आलीशान
बना मन मन्दिर आलीशान बना मन मन्दिर आलीशान
तेरे पूजन को भगवान बना मन मन्दिर आलीशान
किसने जानी तेरी माया किसने भेद तुम्हारा
हारे ऋषि मुनि कर ध्यान बना मन मन्दिर आलीशान
तेरे पूजन को भगवान बना मन मन्दिर आलीशान
तू ही जल में तू ही थल में तू ही मन में तू ही बन में
तेरा रूप अनुप महान बना मन मन्दिर आलीशान
तेरे पूजन को भगवान बना मन मन्दिर आलीशान
तू हर गुल में तू गुल गुल में तू हर डाल के हर पात्तंण में
तू हर दिल में मूर्तिमान बना मन मन्दिर आलीशान
तेरे पूजन को भगवान बना मन मन्दिर आलीशान
तेरे पूजन को भगवान बना मन मन्दिर आलीशान
बना मन मन्दिर आलीशान बना मन मन्दिर आलीशान
तेरे पूजन को भगवान बना मन मन्दिर आलीशान
भेष बदल कै कृष्ण आग्या बणके मांगन आला लिरिक्स – Bhesh Badal Ke Krishan Aa Gaya Banke Mangan Aala lyrics
Bhajan Info : –
Title : Bhesh Badal Ke Krishan Aa Gaya, Banke Mangan Aala
Singer – Rekha Garg
Music – Rinku Gujral
नहा धोके मै बैठी भगतनी भजे राम की माला
भेष बदल कै कृष्ण आग्या बणके मांगन आला
चिमटा ठा कै भाजी भगतनी ठहर जा मांगन आला
मेरी भक्ति में भंग गेर दिया मै फेरु थी माला
रे रहन दे भगतनी जान दे भगतनी झूठी फेरे माला
उपरले तै राम रटे है तेरे भितरले में काला
राम रटया ध्रुव भगत नै उम्र का था वो याना
अरे धजा चढ़ी आकाश में दुनिया में होया उजाला
रे रहन दे भगतनी जान दे भगतनी झूठी फेरे माला
उपरले तै राम रटे है तेरे भितरले में काला
मेरे अंगना में तुलसी का ब्याह सखियों तुलसी विवाह भजन लिरिक्स – Mere Angna Mein Tulsi Ka Byah Sakhiyo Tulsi Vivah Bhajan Lyrics
मेरे अंगना में तुलसी का ब्याह सखियों
पत्ते पत्ते पे मोहन का नाम सखियों
आज तुलसी का सोलह सृंगार सखियों
पत्ते पत्ते पे मोहन का नाम सखियों
तुलसी के ब्याह में गणपत जी आये
गणपत जी आये संग में रिद्धि सिद्धि लाये
रिद्धि सिद्धि बरसाये सुहाग सखियों
पत्ते पत्ते पे मोहन का नाम सखियों
मेरे अंगना में तुलसी का ब्याह सखियों
पत्ते पत्ते पे मोहन का नाम सखियों
तुलसी के ब्याह में भोले जी आये
भोले जी आये संग में गौरा को लाये
गौरा रानी बरसाये सुहाग सखियों
पत्ते पत्ते पे मोहन का नाम सखियों
मेरे अंगना में तुलसी का ब्याह सखियों
पत्ते पत्ते पे मोहन का नाम सखियों
तुलसी के ब्याह में विष्णु जी आये
विष्णु जी आये संग में लक्ष्मी जी को लाये
लक्ष्मी जी बरसाये सुहाग सखियों
पत्ते पत्ते पे मोहन का नाम सखियों
मेरे अंगना में तुलसी का ब्याह सखियों
पत्ते पत्ते पे मोहन का नाम सखियों
तुलसी के ब्याह में रामा जी आये
रामा जी आये संग में सीता जी को लाये
सीताजी बरसाये सुहाग सखियों
पत्ते पत्ते पे मोहन का नाम सखियों
मेरे अंगना में तुलसी का ब्याह सखियों
पत्ते पत्ते पे मोहन का नाम सखियों
सपने में सखी देख्यो नंद गोपाल लिरिक्स – Sapane Me Sakhi Dekhyo Nand Gopal Lyrics
सांवरी सुरतिया हाथो में बासुरिया
और घुंघरारे बाल…
सपने में सखी देख्यो नंदगोपाल
वृन्दावन की कुंज गलिन में
भागतो दौडतो देख्यो
देख्यो री सखी भागतो दौडतो देख्यो
जंगल बिच में गईया चरावतो
कांधे काडो शाल
सपने में सखी देख्यो नंदगोपाल
लुकतो छिपतो पनघट उपर
सबकी मटकी फोड़े
फोड़े रे सखी सबकी मटकी फोड़े
घर घर जावतो माखन चुरावतो
प्यारो यशोदा रो लाल
सपने में सखी देख्यो नंदगोपाल
सांवरी सुरतिया हाथो में बासुरिया
और घुंघरारे बाल…
सपने में सखी देख्यो नंदगोपाल
श्याम बुलाये राधा ना आये आजा मेरी प्यारी राधे लिरिक्स – Shyam Bulaye Radha Na Aaye Aaja Meri Pyari Radhe lyrics
Song Info : –
Title – Shyam Bulaye Radha Na Aaye Aaja Meri Pyari Radhe Bago Mein Jhoola Pade
Singer – Meenakhsi Mukesh
Artist – Pallavi Narang
Music – Rinku Gujral
श्याम बुलाये राधा ना आये
आजा मेरी प्यारी राधे बागो में झुला पड़े
कैसे मै आऊ बिंदिया मेरी चमके
बिंदिया को उतार के माथे टिका लगाके
आजा मेरी प्यारी राधे बागो में झुला पड़े
कैसे मै आऊ नथनी मेरी चमके
नथनी को उतार के छोटा कंका डालके
आजा मेरी प्यारी राधे बागो में झुला पड़े
कैसे मै आऊ चूड़ी मेरी चमके
चूड़ी को उतार के हाथ में कंगन डालके
आजा मेरी प्यारी राधे बागो में झुला पड़े
कैसे मै आऊ सब मोहे जानते
लंबा घूँघट डाल के दबे दबे पाव से
आजा मेरी प्यारी राधे बागो में झुला पड़े
दरबार हजारो है ऐसा दरबार कहा भजन लिरिक्स – Darbar Hajaro Me Aisa Darbar Kaha Bhajan lyrics
दरबार हजारो है ऐसा दरबार कहा
जो श्याम से मिलता है प्रभु ऐसा प्यार कहा
दरबार हजारो है ऐसा दरबार कहा
जो आस लगा करके दरबार में आता है
खाली झोली लाता भरकर ले जाता है
मांगे सो मिल जाए ऐसा दातार कहा
दरबार हजारो है ऐसा दरबार कहा
सबके मन की बाते बड़े प्यार से सुनता है
फरियाद सुने बाबा और पूरी करता है
मांगो जो मिल जाये ऐसा दातार कहा
दरबार हजारो है ऐसा दरबार कहा
कोई प्रेमी बाबा का जब हम को मिल जाए
सब रिश्तो से बढकर एक रिश्ता बन जाए
ये श्याम धनी का है ऐसा प्यर कहा
दरबार हजारो है ऐसा दरबार कहा
जिन्दा रहने के लिए तेरी कसम भजन लिरिक्स – Jinda Rahne Ke Liye Teri Kasam Bhajan Lyrics
साँस आती है साँस जाती है
सिर्फ मुझको है इंतजार तेरा
आंसुओ की घटाए पि पि के
अब तो कहता है यही प्यार मेरा
जिन्दा रहने के लिए तेरी कसम
एक मुलाकात जरुरी है मोहन
तेरी चाहतो ने ये क्या गम दिया
तेरी भक्ति में यु दिवाना हुआ
ज़माने ने मुझको बेगाना किया
दीवाना तेरे प्यार में बड़ा ही बुरा हाल है
खडा हु तेरे द्वार पे ना होश ना ख्याल है
खडा हु तेरे द्वार पे ना होश ना ख्याल है
एक मुलाकात जरुरी है मोहन
जिन्दा रहने के लिए तेरी कसम….
मेरे साथ में रो रहा आसमान
मेरा श्याम खोया है जाने कहा
उसे ढूंडता मै यहाँ से वहा
दर्शन की मुझे प्यास है जीवन कि यही आस है
मै कितना मजबूर हु ये कैसा इम्तेहान है
मै कितना मजबूर हु ये कैसा इम्तेहान है
एक मुलाकात जरुरी है मोहन
जिन्दा रहने के लिए तेरी कसम…
मेरी आँखों में जले तेरे चाहत के दिए
कितना बेचैन हु मै श्याम से मिलने के लिए
मेरे बिछड़े दिलबर तू जो एक बार मिले
चैन आ जाये मुझे जो तेरा दीदार मिले
मेरे सांवरे बता दे मुझे
हुयी क्या खता बता दे मुझे
करू अब मै क्या बता दे मुझे
मेरे श्याम से मिला दे मुझे
कही ना अब सुकून है कही ना अब करार है
मिलेगा मेरा सांवरा मुझे तो ऐतबार है
एक मुलाकात जरुरी है मोहन
जिन्दा रहने के लिए तेरी कसम
वृन्दावन में जाये या कुंज गलिन में जाये भजन लिरिक्स – Vrindawan Me Jaye Ya Kunj Galin Me Jaye Bhajan Lyrics
फ़िल्मी तर्ज – छोड़ दिया जाए या मार दिया जाए
वृन्दावन में जाये या कुंज गलिन में जाये
बोल मेरे श्याम तेरा कैसे दर्शन पाए
रूप सारे तेरे दिल को भाये मेरे
बिन तेरे दिल को कुछ भी भाए ना
वृन्दावन में जाये या कुंज गलिन में जाये
बोल मेरे श्याम तेरा कैसे दर्शन पाए
वृन्दावन में जाये या कुंज गलिन में जाये
बोल मेरे श्याम तेरा कैसे दर्शन पाए
कहा से आये श्याम और कहा से आये शंकर भजन लिरिक्स – Kaha Se Aaye Shyam Kaha Se Aaye Shankar Bhajan Lyrics
कहा से आये श्याम और कहा से आये शंकर
कहा से आये रे माता अंजनी के लाला
मथुरा से आये श्याम काशी से आये शंकर
मेहंदीपुर से आये माँता अंजनी के लाला
क्या खाए श्याम और क्या खाए शंकर
अरे क्या खाए रे माता अंजनी के लाला
माखन खांए श्याम और भाग खाए शंकर
और लड्डू खाए रे माता अंजनी के लाला
क्या करते है श्याम और क्या करते है शंकर
और क्या करते है ये माता अंजनी के लाला
कष्ट मिटाए श्याम और पीड़ा हटाये शंकर
संकट को दूर भगाए माता अंजनी के लाला
जब से दाता मैंने तेरा नाम लिया है भजन लिरिक्स – Jab Se Data Maine Tera Naam Liya hai Bhajan Lyrics
जब से दाता मैंने तेरा नाम लिया है
धीरे धीरे मेरा हर काम हुआ है
जिन्दगी में मैंने बड़े दुःख उठाये है
अब आप की शरण में प्रभु हम आये है
मिट गयी तकलीफ अब आराम हुआ है
धीरे धीरे मेरा हर काम हुआ है
तेरे बिना दाता मेरा कोई नहीं है
तेरे दर बिना अब कोई ठौर नहीं है
मेरी हर खुशी का इंतजाम हुआ है
धीरे धीरे मेरा हर काम हुआ है
कौन करे प्रभु कोई किसी के लिए
जितना तूने कर दिया मेरे लिए
मिट गई तकलीफ अब आराम हुआ है
धीरे धीरे मेरा हर काम हुआ है
यह तो सच्चा सौदा है मेरे श्याम का
सारे जग से ऊंचा दर मेरे श्याम का
मैंने भी तो श्याम तेरा नाम लिया है
धीरे धीरे मेरा हर काम हुआ है
जब से दाता मैंने तेरा नाम लिया है
धीरे धीरे मेरा हर काम हुआ है
पकड़ लो हाथ बनवारी नहीं तो डूब जाएंगे लिरिक्स – Pakad lo Hath Banwari Nahi To Dub Jayenge Lyrics
पकड़ लो हाथ बनवारी नहीं तो डूब जाएंगे
हमारा कुछ ना बिगड़ेगा तुम्हारी लाज जाएगी
धरी है पाप की गठरी हमारे सिर पे ये भारी
वजन पापों का है भारी इसे कैसे उठाएंगे
पकड़ लो हाथ बनवारी नहीं तो डूब जाएंगे
तुम्हारे ही भरोसे पर ज़माना छोड़ बैठे हैं
ज़माने की तरफ देखो इसे कैसे निभाएंगे
पकड़ लो हाथ बनवारी नहीं तो डूब जाएंगे
दर्दे दिल की कहें किससे सहारा ना कोई देगा
सुनोगे आप ही मोहन और किस को सुनाएंगे
पकड़ लो हाथ बनवारी नहीं तो डूब जाएंगे
फंसी है भंवर में नैया प्रभु अब डूब जाएगी
खिवैया आप बन जाओ तो बेड़ा पार हो जाए
पकड़ लो हाथ बनवारी नहीं तो डूब जाएंगे
हमारा कुछ ना बिगड़ेगा तुम्हारी लाज जाएगी
पकड़ लो हाथ बनवारी नहीं तो डूब जाएंगे