क्या मांगू सांवरे तुझसे जो तू ही मिल गया बाबा
तुम्हारी प्रेम बरखा में ये जीवन खिल गया बाबा
ये क्या काम है के सांवरिया तेरा दीदार होता है
बड़ी मायूसी थी मन में वो मंज़र टल गया बाबा
क्या मांगू सांवरे तुझसे………..
कोई ना पूछता था तब मगर अब तेरी रेहमत है
मैं खोता सिक्का था जग में वो सिक्का चल गया बाबा
क्या मांगू सांवरे तुझसे………..
के जबसे इन निगाहों में तेरी तस्वीर रहती है
मेरे दुःख का जो सूरज था वो सूरज ढल गया बाबा
क्या मांगू सांवरे तुझसे………..
हुआ है तुमसे याराना ये चोखानी की किस्मत है
दिया था इस ज़माने ने ज़ख़्म वो सील गया बाबा
क्या मांगू सांवरे तुझसे………..
तुम्हारी प्रेम बरखा में ये जीवन खिल गया बाबा
क्या मांगू सांवरे तुझसे …………
- माँ गौरां दे लाल
- masti me aaya rahe bhole ji
- chal kaawadiyan chal bhole ki kawad laayege
- moli ghut ute bn lai maa de naam di
Pingback: sanware ki mehfil lge khatu me gyars pe khatu aakar to dekho – bhakti.lyrics-in-hindi.com
Pingback: pyara maai da naam jap le – bhakti.lyrics-in-hindi.com
Pingback: anjani ke lala अंजनी के लाला – bhakti.lyrics-in-hindi.com