मेरे कान्हा मुझे तूने इतना दिया,
मेरे बाबा मुझे तूने इतना दिया,
अब कैसे करू मैं तेरा शुकरियाँ,
है ये तमना मेरी श्याम इतना करो,
हाथ यु ही सदा मेरे सिर पे धरो,
सोते उठते सदा नाम तेरा लिया,
मेरे बाबा मुझे तूने इतना दिया,
बाबा भूलू कभी ना तेरे उपकार को,
तूने गले से लगाया मेरे परिवार को,
कोई कर न सके तूने जितना किया,
मेरे बाबा मुझे तूने इतना दिया,
तेरे चरणों में हो अब ठिकाना प्रभु,
तेरे चरणों में हो अब ठिकाना प्रभु,
मैं हु नादान मुझे न भूलना प्रभु,
अर्श खाता है बाबा तेरा दिया
मेरे बाबा मुझे तूने इतना दिया,
Pingback: mere baba mujhe tune itne diya ab kaise karu tera main shukariyan – tineb.org/blogger