मेरे वीर हनुमान प्यारे प्यारे,
श्री राम जी के तुम हो दुलारे,
प्रभु लीला हमे भी दिखलाना,
मेरे वीर हनुमान प्यारे प्यारे
कैसा खेल ये तुमने दिखाया सूरज को मुख में दबाया,
सारे जग में अँधेरा छाया फिर देव लोक गबराया,
किया देवो ने ध्यान तब माने हनुमान,
प्रभु तुम सा न कोई बलवाना,
मेरे वीर हनुमान प्यारे प्यारे
तुम ने ही जलाई थी लंका तीनो लोक में भाजे डंका,
जब व्याकुल थे रघुराई तुमने सीता की खोज लगाई,
बोले श्री भगवान तेरी जय हो हनुमान तूने खूब निभाया याराना,
मेरे वीर हनुमान प्यारे प्यारे
हरते संकट तुम दुःख वणजण तेरा नाम है संकट मोचन,
कर नमन तुम्हे वैरागी करता श्रदा सुमन तुम्हे अर्पण,
चढ़े लड्डू बूंदी भोग मिटे सबके रोग शोक,
लाल चोला चढ़े तुम्हे रोजाना,
मेरे वीर हनुमान प्यारे प्यारे
हनुमान भजन
- sai ji ka naam jpo subah subah or sham jpo
- pyara maai da naam jap le
- sanware ki mehfil lge khatu me gyars pe khatu aakar to dekho
- dedaar ho geya mujhko mere guru ka dedaar ho geya