मेरे दिल की तमना है,मुझे अपना बना लेना,
सुख दुःख में मेरे बाबा सीने से लगा लेना,
मेरे दिल की तमना है,मुझे अपना बना लेना,
तुम साथ जो मेरे हो सब कुछ मैं सेह लुंगी,
जैसे भी रखो मेरे श्याम वैसे ही मैं रह लुंगी,
बेबस बे सहरो को चरणों में जगह देना,
सुख दुःख में मेरे बाबा सीने से लगा लेना,
मेरे दिल की तमना है,मुझे अपना बना लेना,
बेदर्दी दुनिया है किस पे विश्वाश करू,
अब तुम ही बता दो श्याम किसकी मैं आस करू,
शरणागत तुम्हरी हु सेवा में लगा लेना,
सुख दुःख में मेरे बाबा सीने से लगा लेना,
मेरे दिल की तमना है,मुझे अपना बना लेना,
ना धन दौलत मांगी ना संसार माँगा है,
मैंने तो सदा बाबा तेरा प्यार ही माँगा है,
ममता और बंसल को चरणों में जगह देना,
सुख दुःख में मेरे बाबा सीने से लगा लेना,
मेरे दिल की तमना है,मुझे अपना बना लेना,
- o sanware mere sarkar khud se bhi jyada tujhse karte hai pyaar
- teri kismat ko maiya pal me chamka degi
- aaya tere dar sahara dede datiye
- deen heen tere dhaam aaye hai mere ghanshyaam
Pingback: main jag daati de larh lagi haa mere to gm bhare rehnde – bhakti.lyrics-in-hindi.com