मुरली वाला साडा साईं वे ,
असा ला लियां यारियां,
ला लइया यारियां जग तो नियारियां,
मुरली /कुण्डला……
रोज सवेरे मैं यमुना ते जावा,
यमुना ते जावा श्यामा यमुना ते जावा,
आ के मटकी भराई वे,
असा ला लईयां यारियां.
मुरली / गौआ वाला….
तेरी मेरी प्रीत पुराणी,
प्रीत पुराणी श्यामा प्रीत पुराणी,
प्रीत दी रीत निभाई वे,
असा ला लईयां यारियां,
मुरली वृदावन वाला….
धगमग धगमग, नईयां ढोले,
विच भवर खाये हिचकोले,
आ के पार लगाईं वे,
असा ला लईयां यारियां,
मुरली / कुंडला वाला…..
तेरे जेहा हूँ सोहना नही कोई,
सोहना नही कोई श्यामा सोहना नही कोई,
एक वारि साड़े घर आई वे,
असा ला लईयां यारियां,
मुरली / कुंडला वाला …..
बांके बिहारी तेरे नाल वे,
मैं ता ला लईयां अखियाँ,
ला लाइयाँ अखियाँ ,
मिला लईयां अखियाँ,
बांके बिहारी तेरे नाल वे,
मैं ता ला लईयां अखियाँ,
आ श्यामा तेनु मखन खुआवा,
हो तेनु मखन खुआवा,
मेवे मिश्री नाल वे,
मैं ता ला लईयां अखियाँ,
बांके बिहारी तेरे नाल वे,
मैं ता ला लईयां अखियाँ,
आ श्यामा तेनु भजन सुनावा,
हो तेनु भजन सुनावा गोपी,
गोपी ग्वाला दे नाल वे,
मैं ता ला लईयां अखियाँ,
बांके बिहारी तेरे नाल वे,
मैं ता ला लईयां अखियाँ