ओ संवारे मेरे सरकार खुद से भी ज्यादा तुझे करते है प्यार,
तू जिन्दगी तू मेरा संसार खुद से भी ज्यादा तुझे करते है प्यार
हार गया मैं था तूने अपनाया है ऊँगली पकड़ कर के चलना सिखाया है,
तू साथी तू बन गया यार खुद से भी ज्यादा तुझे करते है प्यार
हाथो से डोर मेरी छोड़ नही देना,मेरा भरोसा तोड़ नही देना,
दिल की धड़कन है तेरा दीदार,खुद से भी ज्यादा तुझे करते है प्यार
तुम ने जो छोड़ा तो रह नहीं पायेगे इक पल जुदाई सह नहीं पायेगे,
मीतु के दिल का तू ही है करार खुद से भी ज्यादा तुझे करते है प्यार
Pingback: meri dil ki tamana hai mujhe apna bna lena – bhakti.lyrics-in-hindi.com