bhajan Lyrics Bhakti- bhakti.lyrics-in-hindi.com
- 1 तू मेरी माता बेटा मैं तेरा भजन लिरिक्स – Tu Meri Mata Beta Mai Tera Bhajan Lyrics
- 2 ऐसे बजरंग बाला भजन लिरिक्स – Aaise Bajarang Bala Bhajan Lyrics
- 3 कैलाश निवासी हो शिव भजन लिरिक्स – Kailash Nivasi Ho Shiv Bhajan Lyrics
- 4 दीवाने श्याम आये है भजन लिरिक्स – Diwane Shyam Aaye Hai Bhajan Lyrics
- 5 मत होना मन बाँवरे उदास ये सांवरा जरुर आएगा लिरिक्स – Mat Hona Man Banvare Udas Ye Sanvara Jarur Aayega Lyrics
- 6 देवा श्री गणेशा लिरिक्स – Deva Shree Ganesha lyrics
- 7 यशोदा का नंदलाला ब्रिज का उजाला हैं लिरिक्स – Yashoda Ka Nandlala Brij Ka Ujala Hai Lyrics
- 8 रंग बरसे दरबार मैया जी तेरे रंग बरसे लिरिक्स – Rang Barase Darbar Maiya Ji Tere Rang Barase Lyrics
- 9 भोली सी सुरत माथेपे चंदा भजन लिरिक्स – Bholi Si Surat Mathe Pe Chanda Bhajan Lyrics
- 10 ओ मेरी माँ तुम्हारे दर पे रोज आयेंगे लिरिक्स – O Meri Maa Tumhare Dar Pe Roj Aayenge Lyrics
- 11 भोळया शंकरा आवळ तुला लिरिक्स – Bholya Shankar Aawad Tula Lyrics
old फ़िल्मी तर्ज पर भजन
तू मेरी माता बेटा मैं तेरा भजन लिरिक्स – Tu Meri Mata Beta Mai Tera Bhajan Lyrics
फ़िल्मी तर्ज :- मैं तेरी दुश्मन, दुश्मन तू मेरा
तू मेरी माता बेटा मैं तेरा,
तू ज्योति मैं अंधेरा -2
आ जाओ माँ अब न करियो देर – ओ मेरी माँ ।।
क्या लाया हूँ, क्या ले जाऊं, द्वार पे तेरे बलि बलि जाऊं,
करलूं पूजा, करलूं भक्ति, ऐसी मुझमें कहाँ है शक्ति,
मैंने तो डाला चरणों में डेरा ।। तू ज्योति ।।
निर्मल मन हे कोमल काया मुश्किल से यह नर तन पाया
क्या क्या वादे करके आया मूरख तूने जन्म गंवाया
ये दुनिया है रैन बसेरा ।। तू ज्योति ।
माँ की महिमा सबसे न्यारी करती है वो शेर सवारी,
शेरा बाली ज्योता बाली, भक्तों की करती रखबाली,
भक्तों ने गाया गुणगान तेरा ।। तू ज्योति ।।
माँ दुर्गे की माला जपले, माँ की चौखट पे सर रखले,
अगर जो माँ की आंख खुलेगी पदम् की झोली भरी मिलेगी,
ऐसा मिलेगा न मौका सुनहरा ।। तू ज्योति ।।
तू मेरी माता बेटा मैं तेरा, तू ज्योति मैं अंधेरा -2
आ जाओ माँ अब न करियो देर – ओ मेरी माँ ।।
ऐसे बजरंग बाला भजन लिरिक्स – Aaise Bajarang Bala Bhajan Lyrics
फ़िल्मी तर्ज – मिलो न तुम तो हम
लाल देह और लाल है चोला
मुखड़ा भोला भाला
ऐसे बजरंग बाला हो…
मां अंजनी का लाला,
शीश मुकुट है गदा हाथ में,
और गले में माला,
ऐसे बजरंग बाला….
मां अंजनी का लाला,
बजरंगबली के डर से
भूत प्रेत सब भाग जाते हैं,
इनकी कृपा हो जाये
सोये भाग फिर से जाग जाते है,
दूर करे सारा अँधियारा ,
लाये नया सवेरा
ऐसे बजरंग बाला..
करके छलावा रावन
ले गया था सीताजी को साथ रे
ला के खबरिया हनुमंत
बने रामजी के प्यारे दास रे
सोच समझ कर लंकापुरी को
तहस नहस कर डाला
ऐसे बजरंग बाला..
जब जब भी संकट में थे
परम कृपालु श्री रामजी
उसी राम नाम सहारे
हनुमान सवारे सारे काम जी
भक्त और भगवान का देखो
बंधन खूब निराला
ऐसे बजरंग बाला..
कैलाश निवासी हो शिव भजन लिरिक्स – Kailash Nivasi Ho Shiv Bhajan Lyrics
फ़िल्मी तर्ज – ऐतबार नहीं करना
कैलाश निवासी हो
तुम तो अविनाशी हो
मरघट में भी रहके
आप घट घट के वाशी हो
जिसके तू करीब है
बड़ा खुशनसीब है
मौत भी करे क्या उसका
जो तेरे करीब है
हर हर सुखदासी हो,
प्रभु वेदप्रकाशी हो
मरघट में रहके भी
आप घट घट के वाशी हो
बदली है कितनी तूने,
फूटी तकदीरें
तोड़ डाली पल में तूने,
दुखों की जंजीरें
संकट के नाशी हो,
प्रभु तुम दुखनाशी हो
मरघट में रहके भी
आप घट घट के वाशी हो
आंखों में आंसू भरके
जब कोई बुलाएगा
सुनके आहें ये भक्तों की
दौड़ा चला आएगा
विषधर सन्यासी हो,
प्रभु तुम अविनाशी हो
मरघट में रहके भी
आप घट घट के वाशी हो
दीवाने श्याम आये है भजन लिरिक्स – Diwane Shyam Aaye Hai Bhajan Lyrics
फ़िल्मी तर्ज – तेरे इश्क में नाचेंगे ( राजा हिन्दुस्तानी )
दीवाने श्याम आये है
मिलन की आस लाये है,
महफ़िल सजायेंगे
झूमेंगे जायेगे ना होश में आएंगे ,
तेरे द्वार पे नाचेंगे
तेरे दरबार में नाचेंगे,
दीवाने श्याम आये है
मिलन की आस लाये है,
महफ़िल में तेरी है होता यही,
जो कुछ भो मांगो है मिलता वही ,
दिल तेरा दरया है डूबे गे हम,
आंसू से अपने ये भर देंगे हम,
आंसू झलकायेगे तुम्हे भेट चढ़ाये गे,
हम खुशिया बनाएंगे ,
तेरे द्वार पे नाचेंगे तेरे दरबार में नाचेंगे,
मिलने की तुम से उमंग जागी है ,
दिल में तेरी ही लगन लागि है.
प्रेम हमारा तू पहचान ले,
दिल भी है तुझपे कुर्बान ये,
तुझे याद करे हर पल
न भूल पाएंगे ये रिश्ता निभाए गे,
तेरे द्वार पे नाचेंगे तेरे दरबार में नाचेंगे,
दीवाने श्याम आये है
मिलन की आस लाये है
श्याम सखे तेरी नगरी में हम
घूम आये खाली गगरी में हम,
भर दोगे प्रेम से विश्वाश है
दिल को तो प्रेम की ही प्यास है,
काली शर्मा के हम तुम्हे भजन सुनाएँगे
तुमको भी नचाएंगे,
तेरे द्वार पे नाचेंगे तेरे दरबार में नाचेंगे,
दीवाने श्याम आये है मिलन की आस लाये है
कृष्ण भजन फ़िल्मी तर्ज भजन
मत होना मन बाँवरे उदास ये सांवरा जरुर आएगा लिरिक्स – Mat Hona Man Banvare Udas Ye Sanvara Jarur Aayega Lyrics
मत होना मन बाँवरे उदास
ये सांवरा जरुर आएगा
मत होना मन वनवारे उदास
ये संवारा जरुर आएगा,
मन में रखना विश्वास
ये संवारा जरुर आएगा…
डोले नैया तेरी हाथो में न पतवार हो,
राहे अनजानी और गोर अन्धकार हो,
इसे अँधेरे में बन के प्रकाश,
ये संवारा जरुर आएगा ….
तेरी लाज नही जाने देगा इतना तू जानना,
कसोटी पे डटे रहना हार नही मानना ,
सचे प्रेमी नही होते है निराश,
ये संवारा जरुर आएगा,
मीरा पी गई थी प्याला इसी विश्वाश पे,
दर पे सुधामा आया बस इसी आस में,
है मुझको को भी यह एहसास
ये संवारा जरुर आएगा ….
जिसे थामे इक बार हाथ उसका न छोड़ा ता,
भगतो का श्याम भरोसा नही तोडा ता,
दिल में रखना तू आस,
ये संवारा जरुर आएगा ….
देवा श्री गणेशा लिरिक्स – Deva Shree Ganesha lyrics
Deva Shree Ganesha lyrics hindi
Song – Deva Shree Ganesha
Singer – Ajay Gogawale
Lyrics – Amitabh Bhattacharya
देवा श्री गणेशा, देवा श्री गणेशा
देवा श्री गणेशा, देवा श्री गणेशा
ज्वाला सी जलती है आँखो मे जिसके भी
दिल मे तेरा नाम है
पर्वा ही क्या उसका आरंभ कैसा है
और कैसा परिणाम है
धरती अंबर सितारे, उसकी नज़रे उतारे
डर भी उससे डरा रे,
जिसकी रखवालिया रे करता साया तेरा हे
देवा श्री गणेशा देवा श्री गणेशा,
देवा श्री गणेशा देवा श्री गणेशा,
हो तेरी भक्ति तो वरदान है
जो कमाए वो धनवान है
बिन किनारे की कश्ती है वो
देवा तुझसे जो अन्जान है
यूँ तो मूषक सवारी तेरी
सब पे है पहेरेदारी तेरी
पाप की आँधिया लाख हो
कभी ज्योती ना हारी तेरी
अपनी तकदीर का वो
खुद सिकंदर हुआ रे
भूल के ये जहां रे
जिस किसी ने यहाँ रे
साथ पाया तेरा
हे देवा श्री गणेशा देवा श्री गणेशा,
देवा श्री गणेशा देवा श्री गणेशा
यशोदा का नंदलाला ब्रिज का उजाला हैं लिरिक्स – Yashoda Ka Nandlala Brij Ka Ujala Hai Lyrics
Yashoda ka Nandlala By Lata Mangeskar Lyrics in Hindi
Song: Yashoda Ka Nadlala
Movie: Sanjog
Singer:Lata Mangeshkar
Lyricist: Anjaan
यशोदा का नंदलाला,
ब्रिज का उजाला हैं
मेरे लाल से तो सारा,
जग झीलमिलाए
रात ठंडी ठंडी हवा गा के सुलाए
भोर गुलाबी पलके झूम के जगाए
यशोदा का नंदलाला…
सोते सोते गहरी नींद में
मुन्ना क्यू मुस्काये
पुछो मुझसे मैं जानू
इसको क्या सपना आए
जुग जुग से ये लाल है अपना
हर पल देखे बस यही सपना
जूजू जूजू जू….
जब भी जनम ले मेरी गोद में आए
मेरे लाल से तो सारा जग झील मिलाए
यशोदा का नंदलाला…
मेरी उंगली थाम के जब ये
घर आँगन में डोले
मेरे मन में सोई सोई
ममता आँखे खोले
चुपके चुपके मुझको देखे
जैसे ये मेरे मन में झाँके
जूजू जूजू जू….
चेहरे से आँखे नहीं हटती हटाए
मेरे लाल से तो सारा जग झील मिलाए
रात ठंडी ठंडी हवा, गा के सुलाए
भोर गुलाबी पलके, झूम के जगाए
यशोदा का नंदलाला…
रंग बरसे दरबार मैया जी तेरे रंग बरसे लिरिक्स – Rang Barase Darbar Maiya Ji Tere Rang Barase Lyrics
रंग बरसे, रंग बरसे दरबार मैया जी तेरे रंग बरसे ।
उचेया पहाडा दिया ठंडिया हवावा,
सुरगा नु जांदिया ने मंदिरा चो राहवा ।
भागता दा करदी उद्धार, मैया जी तेरे रंग बरसे ॥
उचेया पहाडा विच भक्ता दी टोली,
रेहमता दे बैठी ए द्वार दाती खोली ।
मांग के ता देख इक वार, मैया जी तेरे रंग बरसे ॥
उचेया पहाडा विच बदला दे टुकड़े,
जेहडा वि सुनावे दाती सुनदी है दुखड़े ।
कटदी कलेश हजार, मैया जी तेरे रंग बरसे ॥
उचेया पहाडा विच फुल रंग रंग दे,
दें वाली इक है ते लख्खां लोकी मंगदे ।
फेर वी ना मुकदे भण्डार, मैया जी तेरे रंग बरसे ॥
देवी भजन फ़िल्मी तर्ज भजन होली के गाने
भोली सी सुरत माथेपे चंदा भजन लिरिक्स – Bholi Si Surat Mathe Pe Chanda Bhajan Lyrics
Bholi Si Surat Mathe Pe Chanda Bhajan Lyrics Hindi
लेखक ; धनाश्री पाटिल
गायक : मुकेश कुमार
संगीत : अशीष दाधीच
वीडियो : अनिता मीना
भोलीसी सुरत, माथेपे चंदा
देखो चमकता जाए
सदा समाधि में है मगन, कही
भोला नजर ना आए
जब भक्तो को पडे जरुरत
खुद को रोक ना पाए
सागर मंथन के अवसर पर , शिवजी विष पी जाए
पीकर विष की गगरी भोला नीलकंठ कहलाये
कोई भी मांगे बुंद तो ये सारा सागर दिखलाए
शिव की लीला बडी अलग है कोई समझ ना पाए
भोलीसी सुरत, माथेपे चंदा
देखो चमकता जाए
सदा समाधि में मगन, कही
भोला नजर ना आए
जब भक्तोको को पडे जरुरत
खुद को रोक ना पाए
शिव अकाम गुण के है धाम शिव का ही नाम संयम
शिवलीला तो है अगाध तोडे करमो का बंधन
शिव शक्ति से अलग नहीं है संसार का कण कण
शिव का नाम लिए मन मे चलता हूँ मै तो हरदम
भोलीसी सुरत, माथेपे चंदा
देखो चमकता जाए
सदा समाधि में मगन, कही
भोला नजर ना आए
जब भक्तोको को पडे जरुरत
खुद को रोक ना पाए
ओ मेरी माँ तुम्हारे दर पे रोज आयेंगे लिरिक्स – O Meri Maa Tumhare Dar Pe Roj Aayenge Lyrics
ओ मेरी माँ ओ मेरी माँ
ओ मेरी माँ ओ मेरी माँ
तुम्हारे दर पे रोज आयेंगे
स्विकार है हमें
ओ मेरी माँ ओ मेरी माँ
घोर अँधेरा है माँ सुना ये जीवन
तेरी कृपा से माँ सुलझे सब उलझन
ओ मेरी माँ ओ मेरी माँ
तुम्हारे दर पे शीश झुकायेंगे
अधिकार है हमें
ओ मेरी माँ ओ मेरी माँ
माँ की ममता को कभी भुलाना पाएंगे
बैठ के चरणों में महिमा गायेंगे
ओ मेरी माँ ओ मेरी माँ
भोळया शंकरा आवळ तुला लिरिक्स – Bholya Shankar Aawad Tula Lyrics
फ़िल्मी तर्ज – तू मुझे कुबूल ( खुदा गवाह )
भोळया शंकरा आवळ तुला
भोळया शंकरा आवळ तुला
हे आवळ तुला बेलाच्या…..
पानाची पानाची पानाची
गळया मधे रुद्रा चा माडा
गळया मधे रुद्रा चा माडा
लाविले तू भस्म कपाडा
हे आवळ तुला बेलाच्या..
पानाची पानाची पानाची
भोळया शंकरा आवळ तुला …
त्रिशूल डमरू तुझ्या हाथी
त्रिशूल डमरू तुझ्या हाथी
संगे नाचे पारवती
हे आवळ तुला बेलाच्या..
पानाची पानाची पानाची
भोळया शंकरा आवळ तुला …
भोलेनाथ आलो द्वारी
भोलेनाथ आलो द्वारी
कुठे ना दिसे तुझा पुजारी
हे आवळ तुला बेलाच्या..
पानाची पानाची पानाची
भोळया शंकरा आवळ तुला …