राधा रानी से मेरी मुलाकात हो गयी bhajan Lyrics
Krishna Bhajan: Radha rani se meri mulakaat ho gai
Album Name: Radha rani se meri mulakaat ho gai
Singer: Tulsi Kumar, Bijender Chauhan
Composer: Bijender Chauhan
Lyricist: D.S. Raghuvanshi
Music Label: T-Series
राधा रानी से मेरी मुलाकात हो गयी,
सावरे से मिलने की बात हो गयी,
वृन्दावन गोकुल में रहते कहा हो,
अपना बताओ मुझे रहते कहा हो,
ओ चलते चलते मुझको सारी रात हो गयी,
सावरे से मिलने की बात हो गयी,
ऐसे ना तड़पाओ मुझको प्यारे कन्हिया,
तेरे हवाले है मेरी जीवन की नैया,
ओ रोते रोते मुझको सारी रात हो गयी,
सावरे से मिलने की बात हो गयी,
प्रीतम हो मेरे मैं हूँ प्रेमी तुम्हारा,
जन्मों से रिश्ता है मेरा तुम्हारा,
मिलने की बात को तो बात हो गयी,
सावरे से मिलने की बात हो गयी,
Sorry ye sangeet video available nahi hai
Kripya dusra video dekhe :