सब देवो में प्यारे हो गणपति देव हमारे हो
गोरा माँ के डुलारे हो भगतो के रखवाले हो
कितने दिनों से मैंने पूजा की है
आज पहली बार कुछ मांग की है
क्यों मुझे तुम तडपा रहे हो मन मेरा कही लगता नही
मैं राही हु भटकता याहा मैं तरस आता मुझपे नही
राहे देख रहा हु तेरा पूजा सफल बना दो मेरा
कितने दिनों से मैंने पूजा की है
आज पहली बार कुछ मांग की है
सुना सुना मेरी जींदगी है सुनी दुनिया में अलख जगा दो
अर्ज तुम से करू गनपति जी दुःख है जो दूर भगा दो
गणपति भप्पा तेरा नाम सब के बना ते बिगड़े काम
कितने दिनों से मैं पूजा की है
आज पहली बार कुछ मांग की है
- sai ji ka naam jpo subah subah or sham jpo
- pyara maai da naam jap le
- sanware ki mehfil lge khatu me gyars pe khatu aakar to dekho
- dedaar ho geya mujhko mere guru ka dedaar ho geya
- main kya maangu tum se guruvar meri to har sas tumhari
Pingback: shri radha krishnaye namah Bhajan Lyrics – bhakti.lyrics-in-hindi.com